Stock Market Technical Glitch : पीएम मोदी की भविष्यवाणी हुई सच, शेयर बाजार ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

पीएम नरेंद्र मोदी ने 4 जून को लेकर एक भविष्‍यवाणी की थी, लेकिन यह 3 जून को ही सच गई। विभिन्‍न ब्रोकिंग प्‍लेटफॉर्म जैसे Groww, Angel One और Zerodha में टेक्निकल ग्लिच आया, जिस कारण निवेशक अपने शेयरों को बेच नहीं पा रहे थे।

Advertisment
author-image
Deeksha Nandini Mehra
New Update
pm modi

Stock Market Technical Glitch

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Stock Market Technical Glitch : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भारतीय शेयर बाजार को लेकर की गई भविष्यवाणी सही साबित हो गई है। Exit Polls के नतीजों में NDA की जीत की संभावना के बीच आज शेयर बाजार अपने रिकॉर्ड हाई पर खुला। सेंसेक्‍स ने 2700 अंक से ज्‍यादा का उछाल तो वहीं निफ्टी में 800 अंकों की तेजी आई है। इस वजह से Sensex रिकॉर्ड 76,738.89 लेवल और Nifty 23,338.70 स्‍तर पर ओपन हुआ।  शेयर बाजार में गजब की तेजी के बीच CDSL साइट डाउन हो गई। 

ये खबर पढ़िए ...विदेश जाकर पढ़ने का सपना होगा पूरा... अब 15 लाख तक मिलेगा Education Loan

सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (CDSL) साइट डाउन होने से निवेशक TPIN वेरीफाई नहीं कर पा रहे थे, जिस कारण ट्रेडिंग करने वालों को समस्‍या आई। CDSL साइट डाउन होने की वजह से Groww, Angel One और Zerodha जैसे ब्रोकरिंग प्‍लेटफॉर्म में टेक्निकल समस्‍या देखी गई। ऐसे में रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स अपने स्‍टॉक बेच नहीं पा रहे थे। निवेशकों ने अपनी समस्‍या को सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स(पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किया।

ये खबर पढ़िए ...देशभर में अमूल के बाद अब Mother Dairy का दूध हुआ महंगा, जानें आपके क्षेत्र में कितने रुपए बढ़े

नरेंद्र मोदी की भविष्‍यवाणी 

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में शेयर बाजार (Share Market) को लेकर एक भविष्‍यवाणी की थी। उन्होंने कहा था कि देश में जारी लोकसभा चनावों के परिणाम 4 जून 2024 को आएंगे और इन नतीजों के आने के बाद भारतीय शेयर बाजार अपने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ देगा। हालाकि पीएम मोदी की यह बात एक दिन पहले 3 जून को ही सच साबित हो गई। नरेंद्र मोदी ने आगे कहा था कि चुनाव नतीजे आने के बाद पूरे हफ्ते जबरदस्‍त ट्रेडिंग होगी और प्रोग्रामिंग वाले इस मैनेज करते-करते थक जाएंगे। 

पीएम नरेंद्र मोदी

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

पीएम नरेंद्र मोदी शेयर बाजार technical glitch