/sootr/media/media_files/8V5keCsEXGhAIznKCgKF.jpg)
Stock Market Technical Glitch
Stock Market Technical Glitch : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भारतीय शेयर बाजार को लेकर की गई भविष्यवाणी सही साबित हो गई है। Exit Polls के नतीजों में NDA की जीत की संभावना के बीच आज शेयर बाजार अपने रिकॉर्ड हाई पर खुला। सेंसेक्स ने 2700 अंक से ज्यादा का उछाल तो वहीं निफ्टी में 800 अंकों की तेजी आई है। इस वजह से Sensex रिकॉर्ड 76,738.89 लेवल और Nifty 23,338.70 स्तर पर ओपन हुआ। शेयर बाजार में गजब की तेजी के बीच CDSL साइट डाउन हो गई।
ये खबर पढ़िए ...विदेश जाकर पढ़ने का सपना होगा पूरा... अब 15 लाख तक मिलेगा Education Loan
सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (CDSL) साइट डाउन होने से निवेशक TPIN वेरीफाई नहीं कर पा रहे थे, जिस कारण ट्रेडिंग करने वालों को समस्या आई। CDSL साइट डाउन होने की वजह से Groww, Angel One और Zerodha जैसे ब्रोकरिंग प्लेटफॉर्म में टेक्निकल समस्या देखी गई। ऐसे में रिटेल इन्वेस्टर्स अपने स्टॉक बेच नहीं पा रहे थे। निवेशकों ने अपनी समस्या को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स(पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किया।
नरेंद्र मोदी की भविष्यवाणी
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में शेयर बाजार (Share Market) को लेकर एक भविष्यवाणी की थी। उन्होंने कहा था कि देश में जारी लोकसभा चनावों के परिणाम 4 जून 2024 को आएंगे और इन नतीजों के आने के बाद भारतीय शेयर बाजार अपने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ देगा। हालाकि पीएम मोदी की यह बात एक दिन पहले 3 जून को ही सच साबित हो गई। नरेंद्र मोदी ने आगे कहा था कि चुनाव नतीजे आने के बाद पूरे हफ्ते जबरदस्त ट्रेडिंग होगी और प्रोग्रामिंग वाले इस मैनेज करते-करते थक जाएंगे।
पीएम नरेंद्र मोदी