10वीं मंजिल से गिरा व्यक्ति, बच गई जान, कारण जानकर हो जाएंगे हैरान

गुजरात के सूरत शहर में एक ऐसी ही घटना घटी है। यहां एक शख्स 10वीं मंजिल से नीचे गिर गया था। वहीं किस्मत ने उनका साथ दिया और वह सुरक्षित बच गए। जान कैसे बची, जानने के लिए खबर आखिरी तक पढ़ें।

author-image
Aman Vaishnav
New Update
surat-man-falls-from-10th-floor-saved-by-window-grill
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

सूरत में 10वीं मंजिल से गिरा शख्स पर बच गई जान

👉 10वीं मंजिल पर सो रहे शख्स करवट लेते समय खिड़की से बाहर गिर पड़े।

👉 गिरते वक्त पैर 8वीं मंजिल की ग्रिल में फंसने से वह हवा में लटक गए।

👉 मौत और जिंदगी के बीच वह करीब 45 मिनट तक हवा में उल्टे लटके रहे।

👉 दमकल विभाग की 3 टीमों ने रस्सियों के सहारे बहादुरी से रेस्क्यू किया।

👉 सूझबूझ और कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें सुरक्षित ऊपर खींच लिया गया।

कहते हैं कि 'जाको राखे साइयां, मार सके न कोय'। यह कहावत गुजरात के सूरत में सच साबित हुई है। यहां एक व्यक्ति 10वीं मंजिल से गिरकर भी जिंदा बच गया। उनकी जान एक खिड़की की ग्रिल ने बचा ली। इस चमत्कार को देखकर हर कोई हैरान है। आइए जानते हैं पूरी कहानी।

ये खबर भी पढ़िए...दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हादसा, ट्रक से टकराई पिकअप, आग लगने से 3 लोगों की मौत

कैसे हुआ यह भयानक हादसा?

सूरत के जहांगीरपुरा इलाके में टाइम्स गैलेक्सी नाम की बिल्डिंग है। यहां 57 साल के नितिनभाई आदिया अपने परिवार के साथ रहते हैं। बुधवार सुबह करीब 8 बजे वह खिड़की के पास सो रहे थे।

नींद में करवट लेते समय उनका संतुलन बिगड़ गया। वह अचानक खिड़की से बाहर 10वीं मंजिल से नीचे गिर पड़े। लेकिन उनकी किस्मत अच्छी थी कि वह सीधे जमीन पर नहीं गिरे।

ये खबर भी पढ़िए...छत्तीसगढ़-आंध्र बॉर्डर पर बड़ा सड़क हादसा: घाटी में बस पलटने से 9 यात्रियों की मौत, 22 घायल

मौत और जिंदगी के बीच लटके रहे 45 मिनट

गिरते समय नितिनभाई का पैर आठवीं मंजिल की एक ग्रिल में फंस गया। वह हवा में उलटे लटक गए। उनका पैर ग्रिल के बॉक्स में बहुत ही दर्दनाक तरीके से फंसा हुआ था। आसपास के लोग यह नजारा देखकर सहम गए।

ये खबर भी पढ़िए...कोल्ड स्टोरेज की दीवार गिरने से 3 मजदूरों की मौत, चावल निकालते समय हादसा, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

ये खबर भी पढ़िए...कर्नाटक के चित्रदुर्ग में सड़क हादसा, 10 से अधिक लोगों की मौत

फायर ब्रिगेड ने ऐसे किया रेस्क्यू

हादसे की खबर मिलते ही जहांगीरपुरा, पालनपुर और अडाजन फायर स्टेशन की टीमें मौके पर पहुंचीं।

रेस्क्यू ऑपरेशन की खास बातें:

  • फायर कर्मियों ने ऊपर की मंजिल से रस्सियों का सहारा लिया।

  • नितिनभाई को सेफ्टी बेल्ट पहनाई गई ताकि वह दोबारा न गिरें।

  • नीचे सोसाइटी के लोगों ने सेफ्टी नेट (जाल) पकड़ रखा था।

  • कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें सुरक्षित ऊपर खींच लिया गया।

गुजरात फायर ब्रिगेड सूरत जाको राखे साइयां, मार सके न कोय
Advertisment