/sootr/media/media_files/2025/12/13/surajpur-cold-storage-wall-collapse-3-laborers-dead-the-sootr-2025-12-13-15-55-50.jpg)
Surajpur. सूरजपुर जिले के नयनपुर स्थित मित्तल कोल्ड स्टोरेज में शनिवार सुबह करीब 10 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। चावल के बोरे निकालते समय कोल्ड स्टोरेज की दीवार अचानक ढह जाने से उसके नीचे दबकर तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज जारी है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दीवार कमजोर थी और चावल का अत्यधिक भार न सह पाने के कारण यह हादसा हुआ।
कैसे हुआ दर्दनाक हादसा?
शनिवार सुबह करीब 10 बजे, मजदूर नयनपुर के मित्तल कोल्ड स्टोर में चावल के बोरे निकालने का काम कर रहे थे। इसी दौरान कोल्ड स्टोरेज की दो दीवारें एक के बाद एक गिर गईं। हादसे में कुल चार मजदूर दीवार के मलबे के नीचे दब गए।
इनमें से दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। दो अन्य मजदूरों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल सूरजपुर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान एक और मजदूर ने दम तोड़ दिया।एक मजदूर की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है और उसका उपचार जारी है।
ये खबरें भी पढ़ें...
बेमेतरा में भीषण सड़क हादसा; पिकअप को ट्रक ने मारी टक्कर, पश्चिम बंगाल के 3 मजदूरों की मौत
छत्तीसगढ़ के आरकेएम पावर प्लांट में बड़ा हादसा, लिफ्ट गिरने से 3 मजदूरों की मौत, 7 घायल
ऐसे समझें सूरजपुर कोल्ड स्टोरेज हादसासूरजपुर के नयनपुर स्थित मित्तल कोल्ड स्टोरेज में दीवार ढहने से यह हादसा हुआ। हादसे में दबने से कुल 3 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल है। प्रारंभिक जांच के अनुसार, कोल्ड स्टोरेज की दीवार कमजोर थी और चावल का अत्यधिक भार न सह पाने के कारण ढह गई। कलेक्टर एस. जयवर्धन ने मृतकों के लिए प्रोविडेंट फंड (PF) नियमों के तहत मुआवजा देने की घोषणा की है। कलेक्टर और एसएसपी मौके पर पहुंचे। ग्रामीण मुआवजे और दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी कर रहे हैं, जिसके बाद पुलिस बल तैनात किया गया है। |
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/12/13/surajpur-cold-storage-accident-2025-12-13-16-04-44.jpg)
ये खबरें भी पढ़ें...
इंदौर–इच्छापुर नेशनल हाईवे की निर्माणाधीन टनल पर हादसा, दो मजदूरों की मौत
सक्ती आरकेएम पावर प्लांट हादसा: 12 साल से लिफ्ट मेंटेनेंस नहीं,4 मजदूरों की मौत,7 के खिलाफ FIR
जांच और प्रशासनिक कार्रवाई
हादसे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे। कलेक्टर एस. जयवर्धन और एसएसपी प्रशांत ठाकुर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने निर्देश दिया कि मलबा हटाकर यह सुनिश्चित किया जाए कि कहीं कोई और मजदूर तो नहीं दबा है।
एसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने कहा कि सूचना मिलते ही तुरंत थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। उन्होंने जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि दीवारें कमजोर थीं और चावल का भार सह नहीं पाईं।
कलेक्टर ने किया मुआवजे का ऐलान, ग्रामीणों का प्रदर्शन
घटना के बाद कोल्ड स्टोरेज के बाहर तनाव का माहौल है। मृतक मजदूरों के परिजन और ग्रामीण जमा हो गए और मुआवजे की मांग तथा कोल्ड स्टोरेज संचालक पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे।
कलेक्टर एस जयवर्धन ने आश्वासन दिया है कि मृतकों को प्रोविडेंट फंड (PF) के नियमों के अनुसार मुआवजा प्रदान किया जाएगा। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है और अधिकारी ग्रामीणों को शांत करने तथा समझाने का प्रयास कर रहे हैं।
फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रही है ताकि हादसे के सही कारणों और इसमें किसकी लापरवाही थी, इसका पता लगाया जा सके।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us