टी-20 वर्ल्ड कप पर आतंकी हमले का खतरा, पाकिस्तान से मिली धमकी, ICC की बढ़ी टेंशन

इस वर्ल्ड कप के लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं, मगर इस बीच जो खबर निकलकर आई है वो काफी चिंताजनक है। दरअसल टी20 वर्ल्ड कप पर आतंकी हमले का साया मंडरा रहा है...

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
PIC
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MUMBAI. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप ( T20 World Cup 2024 ) की शुरुआत में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। आगामी टी20 वर्ल्ड कप 1 जून से लेकर 29 जून तक वेस्टइंडीज और यूएसए ( West Indies and USA ) में खेला जाएगा। इस वर्ल्ड कप के लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं, मगर इस बीच जो खबर निकलकर आई है, वो काफी चिंताजनक है। दरअसल टी20 वर्ल्ड कप पर आतंकी हमले का साया मंडरा रहा है।

ये खबर भी पढ़िए...Women T20 World Cup 2024 : शेड्यूल का ऐलान, इस दिन भिड़ेंगी भारत और पाकिस्तान की टीम

IS आतंकी रच रहे साजिश

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ( CWI ) को उत्तरी पाकिस्तान से टी20 वर्ल्ड कप मैचों के दौरान आतंकी हमले का अलर्ट प्राप्त हुआ है। इसके मुताबिक आईएस ( प्रो-इस्लामिक स्टेट ) वेस्टइंडीज में होने वाले मैचों के दौरान आंतकी हमले की साजिश रच रहे हैं। सुरक्षा अलर्ट में कहा गया है, 'प्रो-इस्लामिक स्टेट (IS) ने स्पोर्टिंग इवेंट्स के खिलाफ हिंसा भड़काने वाले अभियान शुरू किए हैं, जिसमें अफगानिस्तान-पाकिस्तान शाखा, आईएसखुरासान (IS-K) के वीडियो संदेश शामिल हैं। इसमें कई देशों में आतंकी हमले को अंजाम देने को गया है और आग्रह किया गया कि समर्थक अपने देशों में युद्ध के मैदान में शामिल हों।

ये खबर भी पढ़िए...T20 विश्व कप 2024 : टीम इंडिया 21 मई को अमेरिका के लिए होगी रवाना, दो ग्रुप में बंटकर जाएगी टीम, जानें क्या है वजह

क्या बोले CWI के सीईओ जॉनी ग्रेव्स ?

CWI के सीईओ जॉनी ग्रेव्स ने क्रिकबज से कहा, हम मेजबान देशों और शहरों में अधिकारियों के साथ मिलकर काम करते हैं। साथ ही किसी भी जोखिम को कम करने के लिए उचित योजनाएं सुनिश्चित करने के लिए वैश्विक परिदृश्य की लगातार निगरानी और मूल्यांकन करते हैं। उधर त्रिनिदाद के स्थानीय मीडिया ने प्रधानमंत्री कीथ रोवले के हवाले से लिखा, सुरक्षा एजेंसियां ​​विश्व कप पर खतरे से निपटने के लिए काम कर रही हैं ।  बारबाडोस के क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी भी इस आईसीसी आयोजन पर संभावित खतरों की निगरानी कर रहे हैं।

ये खबर भी पढ़िए...WestIndies नहीं जीत पाएगा टी20 वर्ल्ड कप 2024 ! बन रहा ये संयोग, विश्व कप में 5 विदेशी टीमों में 21 भारतीय खिलाड़ी

केवल वेस्टइंडीज में होने वाले मैचों पर खतरा !

वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप के मैच एंटीगा एंड बारबुडा, बारबाडोस, गुयाना, सेंट लूसिया, सेंट विंसेंट एंड ग्रेनेडाइंस के अलावा त्रिनिदाद एंड टोबैगो में होंगे। अमेरिका के फ्लोरिडा, न्यूयॉर्क और डलास में भी मैच निर्धारित है, लेकिन वहां इन खेलों पर किसी खतरे का कोई संकेत नहीं है। सेमीफाइनल मुकाबले त्रिनिदाद और गुयाना में खेले जाएंगे, वहीं फाइनल बारबाडोस में खेला जाना है। कैरेबियन मीडिया ने बताया कि अधिकारी विश्व कप के लिए संभावित खतरों पर नजर रख रहे हैं। डेली मेल ने ग्रेव्स के हवाले से आगे लिखा, 'हम सभी हितधारकों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप में सभी की सुरक्षा हमारी नंबर-एक प्राथमिकता है। इसके लिए हमारे पास एक व्यापक और मजबूत सुरक्षा योजना है।

ये खबर भी पढ़िए...रांची में मंत्री का नौकर निकला करोड़पति, ED छापे में मिले 30 करोड़ से ज्यादा

टी20 वर्ल्ड कप के सभी मैचों के शेड्यूल 

1. शनिवार, 1 जून- यूएसए बनाम कनाडा, डलास
2. रविवार, 2 जून- वेस्टइंडीज बनाम पापुआ न्यू गिनी, गुयाना
3. रविवार, 2 जून- नामीबिया बनाम ओमान, बारबाडोस
4. सोमवार, 3 जून- श्रीलंका बनाम साउथ अफ्रीका, न्यूयॉर्क
5. सोमवार, 3 जून- अफगानिस्तान बनाम युगांडा, गुयाना
6. मंगलवार, 4 जून- इंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंड, बारबाडोस
7. मंगलवार, 4 जून- नीदरलैंड्स बनाम नेपाल, डलास
8. बुधवार, 5 जून- भारत बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क
9. बुधवार, 5 जून- पापुआ न्यू गिनी बनाम युगांडा, गुयाना
10. बुधवार, 5 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम ओमान, बारबाडोस
11. गुरुवार, 6 जून- यूएसए बनाम पाकिस्तान, डलास

12. गुरुवार, 6 जून- नामीबिया बनाम स्कॉटलैंड, बारबाडोस
13. शुक्रवार, 7 जून- कनाडा बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क
14. शुक्रवार, 7 जून- न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान, गुयाना
15. शुक्रवार, 7 जून- श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, डलास
16. शनिवार, 8 जून- नीदरलैंड्स बनाम साउथ अफ्रीका, न्यूयॉर्क
17. शनिवार, 8 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, बारबाडोस
18. शनिवार, 8 जून- वेस्टइंडीज बनाम युगांडा, गुयाना
19. रविवार, 9 जून- भारत बनाम पाकिस्तान, न्यूयॉर्क
20. रविवार, 9 जून- ओमान बनाम स्कॉटलैंड, एंटीगा
21. सोमवार, 10 जून- साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश, न्यूयॉर्क
22. मंगलवार, 11 जून- पाकिस्तान बनाम कनाडा, न्यूयॉर्क

23. मंगलवार, 11 जून- श्रीलंका बनाम नेपाल, फ्लोरिडा
24. मंगलवार, 11 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम नामीबिया, एंटीगा
25. बुधवार, 12 जून- यूएसए बनाम भारत, न्यूयॉर्क
26. बुधवार, 12 जून- वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड, त्रिनिदाद
27. गुरुवार, 13 जून- इंग्लैंड बनाम ओमान, एंटीगा
28. गुरुवार, 13 जून- बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड्स, सेंट विंसेंट
29. गुरुवार, 13 जून- अफगानिस्तान बनाम पापुआ न्यू गिनी, त्रिनिदाद
30. शुक्रवार, 14 जून- यूएसए बनाम आयरलैंड, फ्लोरिडा
31. शुक्रवार, 14 जून- साउथ अफ्रीका बनाम नेपाल, सेंट विंसेंट
32. शुक्रवार, 14 जून- न्यूजीलैंड बनाम युगांडा, त्रिनिदाद
33. शनिवार, 15 जून- भारत बनाम कनाडा, फ्लोरिडा

34. शनिवार, 15 जून- नामीबिया बनाम इंग्लैंड, एंटीगा
35. शनिवार, 15 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम स्कॉटलैंड, सेंट लूसिया
36. रविवार, 16 जून- पाकिस्तान बनाम आयरलैंड, फ्लोरिडा
37. रविवार, 16 जून- बांग्लादेश बनाम नेपाल, सेंट विंसेंट
38. रविवार, 16 जून- श्रीलंका बनाम नीदरलैंड्स, सेंट लूसिया
39. सोमवार, 17 जून- न्यूजीलैंड बनाम पापुआ न्यू गिनी, त्रिनिदाद
40. सोमवार, 17 जून- वेस्टइंडीज बनाम अफगानिस्तान, सेंट लूसिया
41. बुधवार, 19 जून- ए2 बनाम डी1, एंटीगा
42. बुधवार, 19 जून- बी1 बनाम सी2, सेंट लूसिया
43. गुरुवार, 20 जून- सी1 बनाम ए1, बारबाडोस
44. गुरुवार, 20 जून- बी2 बनाम डी2, एंटीगा

45. शुक्रवार, 21 जून- बी1 बनाम डी1, सेंट लूसिया
46. शुक्रवार, 21 जून- ए2 बनाम सी2, बारबाडोस
47. शनिवार, 22 जून- ए1 बनाम डी2, एंटीगा
48. शनिवार, 22 जून- सी1 बनाम बी2, सेंट विंसेंट
49. रविवार, 23 जून- ए2 बनाम बी1, बारबाडोस
50. रविवार, 23 जून- सी2 बनाम डी1, एंटीगा
51. सोमवार, 24 जून- बी2 बनाम ए1, सेंट लूसिया
52. सोमवार, 24 जून- सी1 बनाम डी2, सेंट विंसेंट
53. बुधवार, 26 जून- सेमी 1, गुयाना
54. गुरुवार, 27 जून- सेमी 2, त्रिनिदाद
55. शनिवार, 29 जून- फाइनल, बारबाडोस

T20 World Cup 2024 West Indies and USA CWI टी20 विश्व कप वेस्टइंडीज और यूएसए