टाटा ग्रुप के नाम एक बार फिर बड़ी उपलब्धि जुड़ी है। दरअसल, ब्रांड फाइनेंस की 2024 की रिपोर्ट में टाटा समूह ( Tata Group ) दुनिया के टॉप-100 में शामिल एकमात्र भारतीय ब्रांड बन गया है। टाटा नें इसमें 1.39 लाख करोड़ की ब्रांड वैल्यू के साथ 86वें स्थान पर है। वहीं दूसरी ओर टाटा ग्रुप भारत का नंबर-1 ब्रांड भी बन गया है।
आपको बता दें कि ब्रांड फाइनेंस की रिपोर्ट में एक तरफ जहां टाटा ग्रुप टॉप-100 में शामिल में शामिल है तो वहीं टॉप-500 ब्रांड में भारत के 9 ब्रांड शामिल है।
ब्रांड फाइनेंस ( Brand Finance ) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, 28.6 अरब डॉलर की ब्रांड वैल्यू के साथ टाटा समूह ( Tata Group Brand Value ) एक बार फिर से भारत का सबसे मूल्यवान ब्रांड माना गया है। इससे पिछले साल के मुकाबले ग्रुप की ब्रांड वैल्यू में 9 फीसदी का जोरदार इजाफा दर्ज किया गया है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि टाटा ग्रुप के डिजिटलीकरण, ई-कॉमर्स, इलेक्ट्रिक वाहनों, इलेक्ट्रॉनिक्स और नई टेक्नोलॉजी पर फोकस करने का असर रैंकिंग पर दिखाई दिया है।
यही नहीं Tata Group की तेज रफ्तार और ग्रोथ का ही नतीजा है कि पहली बार भारत की किसी कंपनी की ब्रांड वैल्यू 30 अरब डॉलर के करीब पहुंची। ये भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) में लोगों के बढ़ते विश्वास को प्रदर्शित करता है।