Tata बना भारत का नंबर-1 ब्रांड, पिछले साल के मुकाबले 9 फीसदी का इजाफा

ब्रांड फाइनेंस की रिपोर्ट में दुनिया के टॉप-100 में इकलौता भारतीय नाम टाटा 86वें नंबर पर है। वहीं टाटा ग्रुप भारतीय ब्रांड में पहले नम्बर पर है।

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
TATA फिर नंबर-1
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

टाटा ग्रुप के नाम एक बार फिर बड़ी उपलब्धि जुड़ी है। दरअसल, ब्रांड फाइनेंस की 2024 की रिपोर्ट में टाटा समूह ( Tata Group ) दुनिया के टॉप-100 में शामिल एकमात्र भारतीय ब्रांड बन गया है। टाटा नें इसमें 1.39 लाख करोड़ की ब्रांड वैल्यू के साथ 86वें स्थान पर है। वहीं दूसरी ओर टाटा ग्रुप भारत का नंबर-1 ब्रांड भी बन गया है।

ये खबर भी पढ़िए...जियो के बाद एयरटेल के रिचार्ज हुए महंगे, 179 रुपए रुपए वाला सबसे सस्ता प्लान आब 199 में

टॉप-500 में भारत के 9 ब्रांड शामिल

आपको बता दें कि ब्रांड फाइनेंस की रिपोर्ट में एक तरफ जहां टाटा ग्रुप टॉप-100 में शामिल में शामिल है तो वहीं टॉप-500 ब्रांड में भारत के 9 ब्रांड शामिल है। 

टॉप भारतीय ब्रांड

ब्रांडवर्ल्ड रैंक
टाटा86
एलआईसी277
इन्फोसिस315
एसबीआई344
महिंद्रा396
एचडीएफसी416
एयरटेल420
एचसीएल433
रिलायंस450

ये खबर भी पढ़िए...जियो का रिचार्ज महंगा, 239 रुपए वाला प्लान अब 299 में

पिछले साल के मुकाबले 9 परसेंट बढ़ी वैल्यू

ब्रांड फाइनेंस ( Brand Finance ) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, 28.6 अरब डॉलर की ब्रांड वैल्यू के साथ टाटा समूह ( Tata Group Brand Value ) एक बार फिर से भारत का सबसे मूल्यवान ब्रांड माना गया है। इससे पिछले साल के मुकाबले ग्रुप की ब्रांड वैल्यू में 9 फीसदी का जोरदार इजाफा दर्ज किया गया है।

ये खबर भी पढ़िए...आइसक्रीम में मिली उंगली आखिर किसकी, DNA रिपोर्ट में हुआ खुलासा

पहली बार टाटा ने किया है ये कमाल

रिपोर्ट में कहा गया है कि टाटा ग्रुप के डिजिटलीकरण, ई-कॉमर्स, इलेक्ट्रिक वाहनों, इलेक्ट्रॉनिक्स और नई टेक्नोलॉजी पर फोकस करने का असर रैंकिंग पर दिखाई दिया है।

यही नहीं Tata Group की तेज रफ्तार और ग्रोथ का ही नतीजा है कि पहली बार भारत की किसी कंपनी की ब्रांड वैल्यू 30 अरब डॉलर के करीब पहुंची। ये भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) में लोगों के बढ़ते विश्वास को प्रदर्शित करता है।

ये खबर भी पढ़िए...बारिश के कारण गिर गई दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल की छत, एक की मौत, कई घायल

दुनिया के टॉप-8 ब्रांड

रैंककंपनीब्रांड वैल्यू (रुपए)
1अमेजन13.36 लाख करोड़
2एपल10.92 लाख करोड़
3गूगल10.15 लाख करोड़
4माइक्रोसॉफ्ट8.50 लाख करोड़
5सैमसंग6.49 लाख करोड़
6एटीएंडटी6.2 लाख करोड़
7फेसबुक5.9 लाख करोड़
8आईसीबीसी5.6 लाख करोड़

thesootr links

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Tata Group टाटा ग्रुप ऑफ कंपनीज टाटा ग्रुप
Advertisment