शिक्षिका ने 5 स्टार होटल में छात्र को शराब पिलाकर किया यौन उत्पीड़न, गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि, शिक्षिका छात्र को महंगे होटलों में ले जाकर शराब पिलाती थी फिर उसका शोषण करती थी। पुलिस ने शिक्षिका और उसके दोस्त के खिलाफ POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
Teacher student drink alcohol
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

देश दुनिया न्यूज: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक बेहद ही चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक स्कूल की शिक्षिका को पुलिस ने अपने छात्र का यौन उत्पीड़न करने के मामले में अरेस्ट किया है। शिक्षिका पर आरोप है कि उसने अपने ही नाबालिग छात्र का बार-बार शोषण किया। 

पुलिस ने बताया कि, शिक्षिका छात्र को महंगे होटलों में ले जाकर शराब पिलाती थी फिर उसका शोषण करती थी। पुलिस ने शिक्षिका और उसके दोस्त के खिलाफ POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

आरोपी शिक्षिका अंग्रेजी की टीचर 

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी शिक्षिका अंग्रेजी की टीचर है। वह नाबालिग छात्र को महंगे होटलों में ले जाती थी। वहां उसने उसके साथ गलत काम करती थी। पुलिस ने महिला को पिछले हफ्ते हिरासत में लिया था। 

ये खबर भी पढ़िए... लड़की को आई लव यू कहना क्या यौन उत्पीड़न होगा? जानें हाईकोर्ट का फैसला

शिक्षिका छात्र की तरफ हुई आकर्षित 

पुलिस के मुताबिक दिसंबर 2023 में स्कूल के एक कार्यक्रम के दौरान शिक्षिका छात्र की तरफ आकर्षित हुई थी। आरोप है कि उसने जनवरी 2024 में पहली बार यौन संबंध बनाने का प्रस्ताव रखा था। पुलिस ने बताया कि आरोपी के एक दोस्त ने भी लड़के को इस रिश्ते के लिए उकसाया। 

ये खबर भी पढ़िए... मंदिर-मजार तक पहुंचने के छोटे रास्ते से ज्यादा जरूरी है अस्पताल की सुरक्षा : हाईकोर्ट

छात्र का किया यौन शोषण

पुलिस के अनुसार, आरोपी के दोस्त के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। शिकायत में कहा गया है कि दोस्त ने यह कहा कि महिला शिक्षक और लड़का एक-दूसरे के लिए बने हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिक्षिका लड़के को महंगे होटलों में ले जाती थी।

ये खबर भी पढ़िए... आईपीएस राजीव शर्मा का केंद्र में डेपुटेशन खत्म, डीजीपी बनने का रास्ता खुला

शराब पिलाकर करती थी गलत काम 

आरोप है कि शिक्षिका लड़के को शराब पिलाती थी और फिर उसके साथ गलत काम करती थी। लड़के के परिवार को इस बारे में तब पता चला जब उन्होंने उसके व्यवहार में बदलाव देखा। पुलिस अधिकारी ने बताया कि परिवार ने सोचा कि कुछ महीनों में उसकी पढ़ाई खत्म हो जाएगी और यह मामला अपने आप सुलझ जाएगा। इसलिए उन्होंने पहले चुप्पी साधे रखी।

ये खबर भी पढ़िए... Ladli Behna Yojana: इस महीने से लाड़ली बहना को हर महीने मिलेंगे 1500 रुपए

परिजनों ने की पुलिस से शिकायत

अधिकारी ने बताया कि लड़के ने कुछ महीने पहले 10वीं की परीक्षा पास की और स्कूल छोड़ दिया। लेकिन वह डिप्रेशन में रहने लगा। अधिकारी ने कहा कि जब आरोपी शिक्षिका ने घरेलू सहायकों के माध्यम से लड़के को मिलने का संदेश भेजा, तब छात्र के परिवार ने पुलिस में शिकायत करने का फैसला किया। महिला शिक्षिका पर यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃

🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

महाराष्ट्र मुंबई यौन उत्पीड़न छात्र देश दुनिया न्यूज