/sootr/media/media_files/Vdt32fiWsZI4mX4kfiu1.jpg)
टीम इंडिया की नई जर्सी
NEW DELHI. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च ( New Jersey Launched ) हो गई है। टीम की ऑफिशियल किट स्पॉन्सर एडिडास ने सोमवार को सोशल मीडिया के जरिए नई जर्सी जारी की। जानें क्या है इस जर्सी में खास और कब है भारत व पाकिस्तान का मुकाबला...
क्या है जर्सी में खास
टीम इंडिया ( Team India ) की जर्सी के स्पॉन्सर एडिडास ने जर्सी को धर्मशाला के पहाड़ों के बीच HPCA स्टेडियम में एक हेलीकॉप्टर के जरिए लॉन्च किया। नीला रंग कि इस जर्सी में नई डिजाइन की गई जिसमें इसका बाजू केसरिया रंग का है, तो वहीं वी-शेप्ड कॉलर पर तिरंगे के रंग की डिजाइन है। वीडियो में कप्तान रोहित शर्मा के साथ कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा को भी दिखाया गया।
टीम इंडिया की जर्सी का स्पॉन्सर एडिडास है। जर्मनी की ये कंपनी साल 2028 तक टीम इंडिया की जर्सी की स्पॉन्सर रहेगी। इसके लिए एडिडास ने 3 सौ 50 करोड़ रुपए चुकाए हैं।
टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान
T20 World Cup 2024 की शुरुआत 2 जून से होगी। टीम इंडिया का पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड होगा, दूसरा मुकाबला 9 जून को पाकिस्तान, 12 जून को तीसरा मुकाबला अमेरिका के साथ होगा, यह तीनों मैच न्यूयॉर्क में खेला जाएगा और टीम का चौथा मुकाबला कनाडा से होगा, जो की 15 जून को फ्लोरिडा में खेला जाएगा।