टीम इंडिया को मिला नया स्पॉन्सर, BCCI का अपोलो टायर्स के साथ करार, 1 मैच के देगा इतने करोड़ रुपए

भारतीय क्रिकेट टीम को ड्रीम-11 के बाद नया जर्सी स्पॉन्सर मिल गया है। अपोलो टायर्स ने बीसीसीआई के साथ 2027 तक का बड़ा करार किया है, जिसके तहत उनकी ब्रांडिंग भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पर दिखाई देगी।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
bcci-apollo-tyres
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

भारतीय क्रिकेट टीम को ड्रीम-11 के बाद नया जर्सी स्पॉन्सर मिल गया है। अपोलो टायर्स ने बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के साथ 2027 तक बड़ा करार किया है। इस करार के तहत अपोलो टायर्स की ब्रांडिंग भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पर नजर आएगी।

ड्रीम-11 के साथ बीसीसीआई का करार रद्द होने के बाद यह नया स्पॉन्सर मिला है। हालांकि, इस समय भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम एशिया कप 2025 में बिना स्पॉन्सर के खेल रही है और भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बिना स्पॉन्सर के खेल रही है।

अपोलो टायर्स का BCCI के साथ करार

अपोलो टायर्स ने बीसीसीआई के साथ एक अहम करार किया है। इस करार के तहत अपोलो टायर्स भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पर ब्रांडिंग करेगा। अपोलो टायर्स बीसीसीआई को प्रति मैच 4.5 करोड़ रुपए का भुगतान करेगा। यह ड्रीम-11 द्वारा किए जाने वाले भुगतान से अधिक है। ड्रीम-11 बीसीसीआई को प्रति मैच 4 करोड़ रुपए का भुगतान करता था।

ये खबर भी पढ़िए... ड्रीम 11 ने छोड़ी टीम इंडिया की स्पॉन्सरशिप: 358 करोड़ का बड़ा कॉन्ट्रैक्ट टूटा

ड्रीम-11 और BCCI का करार क्यों रद्द हुआ था?

बीसीसीआई और ड्रीम-11 के बीच करार रद्द होने का मुख्य कारण ऑनलाइन गेमिंग अधिनियम 2025 का पारित होना था। इस नए कानून के तहत संसद ने उन ऑनलाइन गेमों पर प्रतिबंध लगाया है, जिनमें पैसों का दांव होता है। इसके साथ ही, इन खेलों से संबंधित विज्ञापनों पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। इसके बाद बीसीसीआई ने ड्रीम-11 के साथ 358 करोड़ रुपए प्रति वर्ष का करार रद्द कर दिया।

ये खबर भी पढ़िए... टीम इंडिया के स्पॉन्सर ड्रीम 11 पर ऑनलाइन गेमिंग बिल से खतरा? लोकसभा से विधेयक पास होने से मंडरा रहा संकट

अपोलो टायर्स का वैश्विक स्तर पर प्रभाव

भारत का इंटरनेशनल क्रिकेट शेड्यूल 2027 तक व्यस्त रहेगा। भारतीय टीम को इस अवधि में लगभग 130 मैच खेलने हैं। इससे अपोलो टायर्स को वैश्विक स्तर पर पहचान मिलने की उम्मीद है। इस दौरान अपोलो टायर्स को अपनी ब्रांडिंग को मजबूती देने का एक अच्छा मौका मिलेगा।

हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं है कि आगामी महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जर्सी पर नए स्पॉन्सर का नाम होगा या नहीं। यह टूर्नामेंट 30 सितंबर से भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में आयोजित होगा।

ये खबर भी पढ़िए... ड्रीम 11 बना फंदा, झारखंड बुलाकर युवक के हाथ-पांव बांधे, फिर...

ये खबर भी पढ़िए... टीम इंडिया की जीत पर फीका जश्न, एमपी की राजधानी समेत कई जिलों में सड़कों पर पसरा सन्नाटा

अपोलो टायर्स का करार और भविष्य

अपोलो टायर्स के साथ बीसीसीआई का करार भारत के क्रिकेट इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ेगा। इससे भारतीय क्रिकेट और अपोलो टायर्स को वैश्विक पहचान बनाने का मौका मिलेगा। इस साझेदारी से अपोलो टायर्स का समर्पण और निवेश क्रिकेट प्रेमियों को प्रेरित करेगा। यह ब्रांडिंग और मार्केटिंग की दुनिया में भी नई दिशा दिखाएगा।

FAQ

बीसीसीआई और ड्रीम-11 के बीच करार क्यों रद्द हुआ?
बीसीसीआई और ड्रीम-11 का करार ऑनलाइन गेमिंग अधिनियम 2025 के लागू होने के बाद रद्द हुआ। यह कानून पैसों से खेले जाने वाले ऑनलाइन गेमों पर प्रतिबंध लगाता है, जिसके कारण ड्रीम-11 और बीसीसीआई का करार समाप्त हो गया।

अपोलो टायर्स जर्सी स्पॉन्सर बीसीसीआई ड्रीम-11 भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2025 टीम इंडिया
Advertisment