एक वोट के अंतर से महिला बनी सरपंच, अमेरिका से वोट डालने आए थे ससुर

तेलंगाना के बागापुर ग्राम पंचायत में सरपंच चुनाव महज एक वोट से जीता गया। मुत्याला श्रीवेधा ने अपनी ससुर की मदद से जीत हासिल की, जो अमेरिका से सिर्फ वोट डालने आए थे।

author-image
Anjali Dwivedi
New Update
VOTE
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

किसी भी चुनाव में एक वोट क्या कर सकता है? इसका उदाहरण तेलंगाना के निर्मल जिले के बागापुर ग्राम पंचायत में साबित हुआ है। यहां हाल ही में हुए सरपंच चुनाव में एक दिलचस्प मामला सामने आया है। यहां मुत्याला श्रीवेधा महज एक वोट से चुनाव जीत गईं।

उनकी यह जीत इसलिए बेहद खास बन गई, क्योंकि उनके ससुर मुत्याला इंद्रकरण रेड्डी केवल अपना एक वोट डालने के लिए अमेरिका से पैतृक गांव पहुंचे थे। ससुर का यह पंचायत चुनाव में मतदान बहू के लिए सचमुच वरदान साबित हुआ और उनकी जीत पक्की कर दी।

ससुर का वोट बना 'विजय का ताम्रपत्र'

निर्मल जिले के बागापुर गांव की पंचायत चुनाव(तेलंगाना पंचायत चुनाव) की गिनती 426 रजिस्टर्ड वोटरों में से 378 वोट पड़े। इन 378 वोटों में से श्रीवेधा को 189 वोट मिले। जबकि उनकी सबसे करीबी प्रतिद्वंदी हर्षस्वाथी को 188 वोट मिले। एक वोट अमान्य घोषित किया गया, और इस प्रकार श्रीवेधा की जीत एक वोट के अंतर से तय हुई।

इस परिणाम में खास बात यह है कि उनके ससुर इंद्रकरण रेड्डी का वोट एक निर्णायक तत्व बन गया। क्योंकि उन्होंने बहू के पक्ष में मतदान करने के लिए अमेरिका से अपना सफर तय किया।

ये खबरें भी पढ़ें...

मोदी सरकार मनरेगा की जगह लाएगी विकसित भारत-जी राम जी नई योजना, अब मजदूरों को 125 दिन मिलेगा काम

CLAT 2026 Result Date हुई फिक्स, यहां देख सकेंगे रिजल्ट, जानें एडमिशन और काउंसलिंग की पूरी जानकारी

ससुर का आशीर्वाद, बहू की जीत

इंद्रकरण रेड्डी, जो खुद भी एक समय में सरपंच रह चुके हैं, ने 4 दिन पहले ही अमेरिका से निर्मल जिले के अपने पैतृक गांव का दौरा किया था। उन्होंने अपनी बहू मुत्याला श्रीवेधा के पक्ष में मतदान किया, जिससे उनका वोट चुनाव के परिणाम में महत्वपूर्ण साबित हुआ।

इंद्रकरण रेड्डी के वोट ने बहू को सरपंच बनने की ओर एक कदम और बढ़ाया। श्रीवेधा के साथ-साथ रेड्डी परिवार का यह राजनीतिक इतिहास भी काफी दिलचस्प रहा है। 2013 में रेड्डी की भतीजी ने भी सरपंच पद पर जीत हासिल की थी।

ग्राम पंचायत चुनाव में हुए इस मुकाबले से यह स्पष्ट होता है कि एक भी वोट चुनाव की दिशा बदल सकता है। इस विशेष घटना के बाद लोग इस बात को समझ रहे हैं कि लोकतंत्र में हर एक वोट का मूल्य है और यह तय कर सकता है कि कौन जीतेगा और कौन हारेगा।

ये खबरें भी पढ़ें...

बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन का एमपी कनेक्शन, संभाल चुके हैं ये बड़ा पद

बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बने छत्तीसगढ़ प्रभारी नितिन नबीन, विधानसभा चुनाव में दिलाई थी ऐतिहासिक कामयाबी

सरपंच चुनाव ग्राम पंचायत चुनाव बागापुर ग्राम पंचायत पंचायत चुनाव में मतदान तेलंगाना पंचायत चुनाव
Advertisment