बांग्लादेश क्रिकेट ( bangladesh cricket ) की टीम ने मंगलवार यानी आज 3 सितंबर को इतिहास रच दिया है। बांग्लादेश ने पाकिस्तान (Pakistan ) को उसके घर में घुसकर 6 विकेट से शिकस्त दी है। बताया जा रहा है कि बांग्लादेश टीम ने पहली बार पाकिस्तान को किसी टेस्ट सीरीज (test series ) में जीत दर्ज की है। बांग्लादेश (Bangladesh ) को 185 रनों का टारगेट मिला था।
बांग्लादेश को मिला 185 रन का लक्ष्य
रावलपिंडी में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने पहली पारी में 274 रन बनाए थे। पाकिस्तान की ओर से उप कप्तान सैम अयूब ( Vice Captain Sam Ayub ) सर्वाधिक 58 रन बनाए थे। वहीं बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन मिराज ( mehdi hassan miraj ) ने 61 रन देकर 5 विकेट झटके। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने बांग्लादेश टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही । टीम की ओर ने विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास ( batsman liton das ) के सबसे अधिक 138 रनों की पारी खेली। जिसकी बदौलत पहली पारी में 262 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। इस दौरान खुर्रम शहजाद ने 90 रन देकर 6 विकेट हासिल किए।
इन टीमों को हरा चुकी है बांग्लादेश
साल 2005 में जिम्बाब्वे को बांग्लादेश ने 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से हराया था।
साल 2009 में बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 2-0 से दी शिकस्त दी थी।
साल 2014 में बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-0 से रौंद दिया था।
साल 2018 में वेस्टइंडीज को बांग्लादेश ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से शिकस्त दी थी।
साल 2021 में एकमात्र टेस्ट मैच की सीरीज में बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को 1-0 से मात दी।
साल 2023 में आयरलैंड को बांग्लादेश ने एकमात्र टेस्ट मैच की सीरीज में 1-0 से हराया था।
साल 2023 में अफगानिस्तान को बांग्लादेश ने 1-0 से हराकर टेस्ट सीरीज पर कब्जा किया था।
बांग्लादेश टीम ने किया क्लीन स्वीप
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी पाक टीम केवल 172 रन ही बना पाई। इस दौरान हसन महमूद ने 5 तो नाहिद राणा ने 4 विकेट हासिल किए। मैच के पांचवें दिन मुशफिकुर रहीम (22) और शाकिब अल हसन ( 21 ) पर नाबाद लौटे और अपनी टीम 6 विकेट से जीत दिलाने में कामयाब रहे। आपको बताते चले कि बांग्लादेश ने पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 10 विकेट से हराया था। इस तरह से बांग्लादेश की टीम टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार पाकिस्तान को 2-0 से हराया है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें