/sootr/media/media_files/2025/09/28/top-news-2025-09-28-21-45-32.jpg)
Photograph: (THESOOTR)
हैदराबाद में भारी बारिश से कॉलोनियां डूबीं, महाराष्ट्र में बिजली गिरने से 6 घायल, 4 जिलों में रेड अलर्ट
खबरें काम की। top news। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने महाराष्ट्र के मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और पालघर जिलों में भारी बारिश के चलते रेड अलर्ट जारी किया है। पालघर में बिजली गिरने से 6 लोग घायल हो गए हैं। वहीं, हैदराबाद में 26 सितंबर को रिकॉर्ड 194.1 मिमी बारिश हुई, जिससे मूसी नदी का जलस्तर बढ़ गया और कई कॉलोनियों में पानी भर गया। 1000 लोगों को रेस्क्यू किया गया। साथ ही, पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा के दौरान भी बारिश की संभावना जताई जा रही है।
एशिया कप फाइनल 2025 : भारत ने पाकिस्तान को 146 रन पर किया ढेर, कुलदीप ने लिए 4 विकेट
एशिया कप 2025 का फाइनल मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के फाइनल में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पाकिस्तान 19.1 ओवर में 146 रन पर ऑल आउट हो गई। कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए, जिनमें चौथे ओवर में 3 विकेट शामिल हैं।
खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना ने दो आतंकी मार गिराए, 8 दिनों में दूसरा एनकाउंटर
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में सेना ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है, जो LoC पार घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। यह एनकाउंटर 8 दिनों में सेना और आतंकवादियों के बीच दूसरा मुठभेड़ है। इससे पहले 20 सितंबर को उधमपुर में एक जवान शहीद हुआ था। मारे गए आतंकवादियों के शव LoC के पास पड़े हुए हैं, और उन्हें निकालने का अभियान जारी है। फिलहाल, आतंकवादियों की पहचान और उनके संगठन की जानकारी सामने नहीं आई है।
एक्टर विजय की रैली में भगदड़: DMK पर साजिश का आरोप, सरकार ने सुरक्षा नियमों का उल्लंघन माना
एक्टर विजय की रैली में रविवार को भगदड़ मचने से 40 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें 16 महिलाएं और 10 बच्चे शामिल हैं। 95 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 51 ICU में भर्ती हैं। विजय की पार्टी TVK ने आरोप लगाया है कि यह हादसा नहीं, बल्कि DMK नेताओं की साजिश थी। राज्य सरकार ने रैली में सुरक्षा नियमों के उल्लंघन की बात मानी है। गृह मंत्रालय ने इस मामले की जांच के लिए राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है।
ED की कार्रवाई: 1xBet एप मामले में क्रिकेटर्स और अभिनेताओं की संपत्ति जब्त होगी, युवराज-सोनू सूद से पूछताछ
प्रवर्तन निदेशालय (ED) जल्द ही कुछ क्रिकेटर्स और अभिनेताओं की करोड़ों रुपये की संपत्तियां जब्त करेगा। यह कार्रवाई 1xBet सट्टेबाजी एप के प्रचार मामले में की जाएगी। ED ने युवराज सिंह, सुरेश रैना, सोनू सूद समेत अन्य सेलिब्रिटीज से पूछताछ की है। इन सेलिब्रिटीज ने 1xBet से मिले विज्ञापन पैसों का इस्तेमाल संपत्ति खरीदने में किया, जिन्हें अब अपराध से कमाई गई संपत्ति माना जा रहा है। ED अब इन संपत्तियों की जब्ती की कार्रवाई शुरू करने जा रहा है।
ट्रम्प के मंत्री का बयान: भारत को दुरुस्त करना होगा, अमेरिका में व्यापार के लिए ट्रम्प की शर्तें माननी होंगी
अमेरिका के वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि भारत समेत कई देशों को “दुरुस्त” करना होगा। लुटनिक ने चेतावनी दी कि अगर भारत अमेरिका में सामान बेचना चाहता है तो उसे ट्रम्प प्रशासन की शर्तों का पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि अमेरिका के बाजारों को खोलने और अमेरिकी उपभोक्ताओं के साथ तालमेल बनाए रखने के लिए सही तरीके से रिएक्ट करना जरूरी होगा। लुटनिक ने भारत को यह सलाह दी कि समय के साथ समस्याएं सुलझ सकती हैं।
मन की बात के 126वें एपिसोड में पीएम मोदी ने स्वदेशी खरीदारी की अपील की, छठ पूजा और दिवाली का जिक्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' के 126वें एपिसोड में देशवासियों से फेस्टिव सीजन में स्वदेशी सामान खरीदने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस बार छठ पूजा और दिवाली में केवल स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता दें। पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत और वोकल फॉर लोकल के महत्व पर भी जोर दिया। इसके साथ ही, उन्होंने छठ पर्व को यूनेस्को की सूची में शामिल करने की सरकार की कोशिशों का भी जिक्र किया, ताकि यह पर्व पूरी दुनिया में अपनी भव्यता से जाना जाए।
श्रीसीम यौन शोषण केस: चैतन्यानंद आगरा से गिरफ्तार, फर्जी विजिटिंग कार्ड भी मिले
दिल्ली के श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट-रिसर्च के हेड स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थसारथी को दिल्ली पुलिस ने 27 सितंबर को आगरा से गिरफ्तार किया। उन पर कई छात्राओं के यौन उत्पीड़न का आरोप है। गिरफ्तारी के बाद, उन्हें मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया और फिर 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया। पुलिस को चैतन्यानंद के पास से दो फर्जी विजिटिंग कार्ड भी मिले, जिसमें उन्हें संयुक्त राष्ट्र और BRICS के सदस्य बताया गया था।
यमन में इजराइली ड्रोन हमले से LPG टैंकर पर धमाका, 24 पाकिस्तानी चालक दल को बंधक बनाया गया, 10 दिन बाद रिहा
17 सितंबर को यमन के रास अल-ईसा बंदरगाह पर इजराइली ड्रोन ने LPG टैंकर पर हमला किया, जिसमें 24 पाकिस्तानी चालक दल के सदस्य थे। इस हमले में विस्फोट हुआ, जिससे आग लग गई, लेकिन चालक दल ने तुरंत आग पर काबू पा लिया। इसके बाद, हूती विद्रोहियों ने टैंकर को घेर लिया और चालक दल को बंधक बना लिया। 10 दिन बाद, लंबी कोशिशों के बाद, टैंकर और उसके चालक दल को रिहा कर दिया गया और वे सुरक्षित बाहर निकल गए।