Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, बिजली कंपनी में 49 हजार पदों पर भर्ती, मोहन सरकार का बड़ा फैसला। भारत सहित BRICS देशों पर 10% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाएंगे ट्रम्प। इन खबरों के साथ ही देश-दुनिया की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
thesootr-top-news-9-july

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बिजली विभाग में 49 हजार पदों पर भर्ती और किसानों की कर्ज माफी पर मोहन सरकार का बड़ा फैसला

बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में मध्यप्रदेश सरकार ने बिजली वितरण कंपनियों में 49 हजार 263 नए पदों को मंजूरी दी है। यह निर्णय राज्य में बिजली वितरण की गुणवत्ता और विश्वसनीयता में सुधार करने के लिए लिया गया है। इन नए पदों से बिजली वितरण प्रणाली को मजबूती मिलेगी और मेन पावर की कमी भी दूर होगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

अमेरिका के न्यू मेक्सिको में बाढ़ से घर बहे, कई लोग लापता; टेक्सास में अब तक 100 से ज्यादा मौतें, 161 लोग लापता

न्यू मेक्सिको की रियो रुडोसो नदी का जलस्तर अचानक से 20 फीट हो गया था। अमेरिका के न्यू मेक्सिको राज्य में मंगलवार को तेज बारिश के बाद कई इलाकों में अचानक बाढ़ आ गई। यहां बहाव इतना तेज था कि कई घर बह गए और कई लोग फंसे रह गए। राहत-बचाव टीमें लगातार काम में जुटी हैं। टेक्सास में अब तक 100 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं, वहीं 161 लोग लापता हैं।

गुजरात में बड़ा हादसा, आणंद-वडोदरा को जोड़ने वाला ब्रिज टूटा, 13 की मौत

गुजरात के वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाला गंभीरा पुल आज 9 जुलाई को सुबह अचानक ढह गया, जिससे इलाके में भारी अफरातफरी मच गई। इस हादसे में करीब 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 लोगों को सुरक्षित निकाला गया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

नेपाल-चीन बॉर्डर पर बाढ़ में 9 लोगों की मौत, 20 अब भी लापता, 23 कार्गो कंटेनर, 6 ट्रक और 35 इलेक्ट्रिक गाड़ियां बहीं

नेपाल के रसुवा जिले में मंगलवार को भोटेकोशी नदी में अचानक आई बाढ़ में बहे 9 लोगों के शव मिल गए हैं। रिपब्लिका अखबार की रिपोर्ट के अनुसार 20 लोग अब भी लापता हैं। इनमें से 3 सुरक्षाकर्मी और छह चीनी नागरिक हैं। बाढ़ में दोनों देशों के जोड़ने वाला चीन-नेपाल मैत्री पुल भी बह गया। उफनती नदी 23 कार्गो कंटेनर, छह ट्रक और 35 इलेक्ट्रिक वाहन बहा ले गई।

राजस्थान के चूरू में वायुसेना का जगुआर विमान क्रैश: पायलट और को-पायलट की मौत

राजस्थान के चूरू में भारतीय वायु सेना का जगुआर फाइटर जेट क्रैश हो गया है। इस हादसे में विमान के पायलट और को-पायलट शहीद हो गए हैं। जिस जगह प्लेन क्रैश हुआ, वहां बड़े इलाके में फाइटर जेट का मलबा बिखरा पड़ा है।

अयोध्या में घर, वाराणसी में घाट डूबे, प्रयागराज में 4 मौतें उत्तराखंड में बादल फटा, MP में नर्मदा में बाढ़

UP में बुधवार को भारी बारिश जारी है। अयोध्या में घरों में पानी भर गया है। प्रयागराज में बारिश के पानी में डूबने से 4 बच्चों की मौत हो गई। वाराणसी में दशाश्वमेध घाट और अस्सी घाट तक पानी पहुंच गया है। इसके चलते गंगा आरती का स्थान बदला गया है।

भारत सहित BRICS देशों पर 10% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाएंगे ट्रम्प, कहा- डॉलर राजा है

ट्रम्प ने कहा कि भारत ब्रिक्स का मेंबर है, इसलिए उसे टैरिफ से छूट नहीं देंगे। ब्रिक्स ग्रुप डॉलर को कमजोर करने के लिए बना है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को BRICS देशों पर 1 अगस्त से 10% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने की धमकी दी। ट्रम्प ने आरोप लगाया BRICS ग्रुप अमेरिकी डॉलर को कमजोर करने की कोशिश कर रहा है। अमेरिकी डॉलर की ताकत बनी रहेगी और इसे चुनौती देने वाले को बड़ी कीमत चुकानी होगी।

संसद को निर्देश नहीं दे सकते: दिल्ली हाईकोर्ट बोला- कानून बनाने और बदलाव करने का काम उनका

दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को भारतीय न्याय संहिता (BNS) के कुछ प्रावधानों को निरस्त करने की मांग वाली एक जनहित याचिका को खारिज कर दिया। कोर्ट ने कहा कि न्यायपालिका के पास संसद को कोई कानून बनाने या निरस्त करने का निर्देश देने का अधिकार नहीं है।

PM मोदी को नामीबिया का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, अबतक 27वां इंटरनेशनल अवॉर्ड

नामीबिया की राष्ट्रपति डॉ. नेटुम्बो नंदी-नदैतवाह ने PM मोदी को 'ऑर्डर ऑफ द मोस्ट एंशिएंट वेल्वित्चिया मिराबिलिस' अवॉर्ड दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुधवार को नामीबिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ द मोस्ट एंशिएंट वेल्वित्चिया मिराबिलिस' से सम्मानित किया गया।

पाकिस्तान में फिर तख्तापलट कर सकती है सेना, आर्मी चीफ मुनीर को अगला राष्ट्रपति बनाने की चर्चा

पाकिस्तान की सियासत में इन दिनों जबरदस्त हलचल है। चर्चाएं जोरों पर हैं कि राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को जल्द ही पद छोड़ने के लिए कहा जा सकता है और उनके स्थान पर शक्तिशाली सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर देश के नए राष्ट्रपति बन सकते हैं।

राहुल गांधी बोले- बिहार में भी भाजपा की चुनाव चोरी करने की कोशिश, चुनाव आयोग के कमिश्नर आरएसएस की तरह बात कर रहे

राहुल गांधी बुधवार को पटना में महागठबंधन के प्रदर्शन में शामिल हुए। बिहार में वोटर लिस्ट की स्क्रीनिंग को लेकर विपक्षी पार्टियां विरोध कर रही हैं। यहां राहुल ने आरोप लगाया कि जैसे महाराष्ट्र का चुनाव चोरी किया गया था, वैसे ही बिहार के चुनाव को चोरी करने की कोशिश की जाएगी।

top news | काम की खबरें | देश दुनिया न्यूज | मोहन कैबिनेट | पीएम मोदी 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

मध्यप्रदेश पीएम मोदी मोहन कैबिनेट top news देश दुनिया न्यूज काम की खबरें