/sootr/media/media_files/2025/01/31/Z5mwP4BLbi9xzKOq6OtV.jpg)
child suicide
केरल के एर्णाकुलम में 15 साल के छात्र की आत्महत्या ने सभी को हिला कर रख दिया है। लड़के के परिवार ने चौंकाने वाला खुलासा किया। परिवार के मुताबिक, आत्महत्या के पीछे स्कूल में खतरनाक रैगिंग थी। इस घटना के पीछे की वजह जानकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
खबर ये भी- अफ्रीका के रहने वाले ड्रग्स सप्लायर ने रायपुर जेल में की आत्महत्या
पीएम से न्याय की मांग
बता दें कि, लड़के की मां रजना ने पीएम के सोशल मीडिया पर लिखा कि मिहिर को पीटा गया, वर्बल अब्यूज हुआ और आखिरी दिन भी उसे बुरी तरह के ह्यूमीलिएट किया गया। क्रूरता के कृत्यों ने उसे इस तरह तोड़ दिया कि हम समझ भी नहीं सकते। फिलहाल, इस मामले की हिल पैलेस पुलिस स्टेशन, त्रिपुनिथुरा में पहली सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज की गई है। रजना ने कहा है कि उनके बेटे की मौत व्यर्थ नहीं जानी चाहिए और उन्हें न्याय चाहिए।
खबर ये भी- केरल का परिवार बनवा रहा दुबई का सबसे महंगा स्कूल, फीस जानकर उड़ जाएंगे होश
मौत का कारण
मृतक छात्र की मां रजना पीएम ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिखकर इस घटना का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि उनके बेटे के आत्महत्या करने की वजह स्कूल में होने वाली खौफनाक रैगिंग थी। उनके पोस्ट के मुताबिक, उनके बेटे मिहिर को स्कूल में छात्रों के एक समूह द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जाता था।
उसे पीटा जाता था, गालियां दी जाती थीं और हर दिन उसे अपमानित किया जाता था। सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि, मिहिर को आखिरी दिन भी बेहद दर्दनाक तरीके से अपमानित किया गया। उसे वॉशरूम में ले जाकर टॉयलेट सीट चाटने के लिए मजबूर किया गया और फ्लश करते समय उसके सिर को टॉयलेट में डुबोया गया।
खबर ये भी-भारत का पहला 'सिटी ऑफ लिटरेचर' बना केरल का कोझिकोड, यूनेस्को ने किया सम्मानित
न्याय की गुहार
बता दें कि, रजना ने अपने पोस्ट में कुछ चैट स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने पति के साथ मिलकर इस मामले की जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है। उन्होंने सबूतों के साथ मुख्यमंत्री कार्यालय और डीजीपी को एक विस्तृत याचिका भी सौंपी है, जिसमें तत्काल और निष्पक्ष जांच की मांग की गई है।
26वीं मंजिल से कूदकर दी जान
बता दें कि मिहिर नाम के एक छात्र ने 15 जनवरी, 2025 को एर्नाकुलम के त्रिपुनिथुरा में स्थित अपनी अपार्टमेंट बिल्डिंग की 26वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी थी। जिसके बाद उसकी मां रजना ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कहा कि उन्होंने अपने पति के साथ यह पता लगाने के लिए जानकारी जुटाना शुरू कर दिया कि आखिर बेटे ने सुसाइड क्यों किया है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक