केरल के स्कूल में ह्यूमिलिएशन से परेशान होकर छात्र ने दी अपनी जान, मां ने लगाई न्याय की गुहार

एर्णाकुलम में 15 साल के छात्र ने की आत्महत्या। लड़के के परिवार ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। इस घटना के पीछे की वजह जानकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

Advertisment
author-image
thesootr Network
New Update
child suicide

child suicide

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

केरल के एर्णाकुलम में 15 साल के छात्र की आत्महत्या ने सभी को हिला कर रख दिया है। लड़के के परिवार ने चौंकाने वाला खुलासा किया। परिवार के मुताबिक, आत्महत्या के पीछे स्कूल में खतरनाक रैगिंग थी। इस घटना के पीछे की वजह जानकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

खबर ये भी- अफ्रीका के रहने वाले ड्रग्स सप्लायर ने रायपुर जेल में की आत्महत्या

पीएम से न्याय की मांग

बता दें कि, लड़के की मां रजना ने पीएम के सोशल मीडिया पर लिखा कि मिहिर को पीटा गया, वर्बल अब्यूज हुआ और आखिरी दिन भी उसे बुरी तरह के ह्यूमीलिएट किया गया। क्रूरता के कृत्यों ने उसे इस तरह तोड़ दिया कि हम समझ भी नहीं सकते। फिलहाल, इस मामले की हिल पैलेस पुलिस स्टेशन, त्रिपुनिथुरा में पहली सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज की गई है। रजना ने कहा है कि उनके बेटे की मौत व्यर्थ नहीं जानी चाहिए और उन्हें न्याय चाहिए। 

खबर ये भी- केरल का परिवार बनवा रहा दुबई का सबसे महंगा स्कूल, फीस जानकर उड़ जाएंगे होश

मौत का कारण

मृतक छात्र की मां रजना पीएम ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिखकर इस घटना का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि उनके बेटे के आत्महत्या करने की वजह स्कूल में होने वाली खौफनाक रैगिंग थी। उनके पोस्ट के मुताबिक, उनके बेटे मिहिर को स्कूल में छात्रों के एक समूह द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जाता था।

उसे पीटा जाता था, गालियां दी जाती थीं और हर दिन उसे अपमानित किया जाता था। सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि, मिहिर को आखिरी दिन भी बेहद दर्दनाक तरीके से अपमानित किया गया। उसे वॉशरूम में ले जाकर टॉयलेट सीट चाटने के लिए मजबूर किया गया और फ्लश करते समय उसके सिर को टॉयलेट में डुबोया गया।

खबर ये भी-भारत का पहला 'सिटी ऑफ लिटरेचर' बना केरल का कोझिकोड, यूनेस्को ने किया सम्मानित

PunjabKesari

न्याय की गुहार

बता दें कि, रजना ने अपने पोस्ट में कुछ चैट स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने पति के साथ मिलकर इस मामले की जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है। उन्होंने सबूतों के साथ मुख्यमंत्री कार्यालय और डीजीपी को एक विस्तृत याचिका भी सौंपी है, जिसमें तत्काल और निष्पक्ष जांच की मांग की गई है।

26वीं मंजिल से कूदकर दी जान

बता दें कि मिहिर नाम के एक छात्र ने 15 जनवरी, 2025 को एर्नाकुलम के त्रिपुनिथुरा में स्थित अपनी अपार्टमेंट बिल्डिंग की 26वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी थी।  जिसके बाद उसकी मां रजना ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कहा कि उन्होंने अपने पति के साथ यह पता लगाने के लिए जानकारी जुटाना शुरू कर दिया कि आखिर बेटे ने सुसाइड क्यों किया है। 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

National News latest news आत्महत्या केरल सोशल मीडिया पोस्ट देश दुनिया न्यूज