अफ्रीका के रहने वाले ड्रग्स सप्लायर ने रायपुर जेल में की आत्महत्या

African origin drug supplier committed suicide in Raipur jail : अफ्रीकी मूल के पेट्रिक ने रायपुर में ड्रग्स तस्करी की चेन तैयार की थी। उसे मुंबई से गिरफ्तार किया गया था।

author-image
Marut raj
New Update
African origin drug supplier committed suicide in Raipur jail the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

African origin drug supplier committed suicide in Raipur jail : रायपुर सेंट्रल जेल में बंद अफ्रीकी मूल के कैदी ने आत्महत्या कर ली है। कैदी पेट्रिक साल 2021 से ड्रग्स केस में जेल में बंद था। उल्लेखनीय है कि 2021 में ड्रग्स तस्करी करने वाले पेट्रिक यूबीके बायको को पुलिस ने मुंबई के नाला सुपोरा के मकान में छापा मारकर गिरफ्तार किया था। उसने रायपुर में ड्रग्स तस्करी की चेन तैयार की थी। वह अपने गिरफ्तार हुए दोस्त मुंबई के ट्रांसपोर्टर रायडेन बेथेला की मदद से राजधानी में ड्रग्स सप्लाई करता था।

ये खबर भी पढ़ें... राम वाले हो तो अयोध्या जाओ...मुस्लिम ने बंद कराया मंदिर का लाउडस्पीकर!

मुंबई से किया था गिरफ्तार

रायडेन की गिरफ्तारी के बाद ही पुलिस को पेट्रिक का क्लू मिला था। पुलिस ने जब उसके मुंबई ठिकाने पर छापा मारा तब वह अकेला था। पुलिस की टीम दोस्त बनकर उसके घर में घुसी और उसे काबू में कर सीधे रायपुर ले आई। पुलिस को आशंका थी कि उसकी गिरफ्तारी का हल्ला मचने से वह अपने गैंग की मदद से कोई न कोई समस्या खड़ी कर सकता था।

ये खबर भी पढ़ें... सहकारी बैंक के पास पैसा ही नहीं... 500 किसानों की बढ़ी टेंशन

ऑटो और टैक्सी वालों की गैंग बनाई

उस समय तत्कालीन एसएसपी ने बताया था कि पेट्रिक ने ऑटो और टैक्सी वालों का गैंग बनाया। वह उन्हीं के माध्यम से मुंबई में ड्रग्स ग्राहकों तक पहुंचाता था। उसके संपर्क में मुंबई के 30 से ज्यादा टैक्सी और ऑटो वाले थे। वह उन्हें ड्रग्स का पैकेट छोड़ने के लिए कमीशन देता था। ऑटो वाले ही उसे ग्राहक लाकर देते थे। पेट्रिक किसी से सीधा नहीं मिलता था। रायडेन की पेट्रिक से मुलाकात मुंबई के एक क्लब में हुई थी, जहां रायडेन अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने गया। वहीं से रायडेन ने पेट्रिक से ड्रग्स खरीदना शुरू किया था।

ये खबर भी पढ़ें.. BJP ने चायवाले को दिया महापौर का टिकट... इस सीट से लड़ेंगे चुनाव

ये खबर भी पढ़ें... कांग्रेस का टिकट वापस कर प्रत्याशी ने थमा दिया इस्तीफा,इस बात पर भड़कीं

raipur jail cg news in hindi raipur news in hindi cg news hindi Raipur News cg news live रायपुर जेल CG News छत्तीसगढ़ न्यूज cg news today cg news live news
Advertisment