/sootr/media/media_files/2025/01/27/0X3NYaromdQLgh2wZkfx.jpg)
हनुमान मंदिर में लाउडस्पीकर में हनुमान चालीसा बजने को लेकर विवाद हो गया। एक ऑटो ड्राइवर ने कहा - राम वाले हो तो अयोध्या जाओ कहकर स्पीकर बंद करने की चेतावनी देने लगा। दरअसल, बिलासपुर के हनुमान मंदिर में लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा चलाने को लेकर विवाद हो गया। ऑटो चालक ने पुजारी को लाउडस्पीकर बजाने का विरोध करते हुए उसे धमकी दी और राम वाले हो तो अयोध्या जाओ कहकर स्पीकर बंद करने की चेतावनी देने लगा।
ऑटो चालक के गाली देने और धमकी का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसके बाद हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया और थाने का घेराव कर जमकर हंगामा मचाया। पूरा मामला कोनी थाना क्षेत्र का है।
ये खबर भी पढ़ें... पंजाब से रायपुर आया ड्रग्स भरा बैग, 6 पकड़े गए
मुसलमान ने बंद कराया हनुमान चालीसा
मिली जानकारी के मुताबिक, कोनी स्थित आईटीआई गेट के पास हनुमान मंदिर है। जहां पुजारी मंदिर की देखरेख करता है। वह सुबह-शाम पूजा अर्चना भी करता है। लोगों ने मंदिर में लाउडस्पीकर भी लगवाया है, जिससे आसपास का माहौल भक्तिमय बना रहता है।
सोमवार की सुबह ऑटो चालक इशाक खान मंदिर में हनुमान चालीसा और भक्ति संगीत चलाने का विरोध करते हुए पुजारी को धमकी देने लगा। वह लाउडस्पीकर की दिशा बदलने और आवाज कम करने की बात कहते हुए पुजारी को धमकाया। पुजारी ने इस मामले की कोनी थाने में शिकायत की है।
ये खबर भी पढ़ें... टिकट बांटते ही BJP में मची कलह, कई महिला कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा
सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है सीसीटीवी वीडियो
हनुमान मंदिर में लाउडस्पीकर चलाने का विरोध करने और पुजारी को गाली देने का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसमें ऑटो चालक इशाक खान मंदिर में हनुमान चालीसा बजाने का विरोध करते हुए धमकी देते हुए दिख रहा है।
वह कह रहा है कि स्पीकर का वाल्यूम कम करके बजा। सुबह से नींद खराब होती है। कई बार मना कर चुका हूं। अवैध निर्माण कर मंदिर बनाए हो। सबको मना कर चुका है। ज्यादा भगवागिरी और भगवानगिरी मत दिखाओ। ज्यादा श्रीराम वाले हो तो जाओ अयोध्या। इस दौरान लाउडस्पीकर की आवाज कम करने और लोगों को परेशान नहीं करने की बात कहते नजर आ रहा है।
ये खबर भी पढ़ें... BJP ने चायवाले को दिया महापौर का टिकट... इस सीट से लड़ेंगे चुनाव
FAQ
ये खबर भी पढ़ें... कांग्रेस Ex MLA बोधराम कंवर हुए हादसे का शिकार, महाकुंभ से लौट रहे थे