/sootr/media/media_files/2025/01/27/f182NAGJx94bO2zXgqfy.jpg)
Ex Congress MLA Bodhram Kanwar accident : छत्तीसगढ़ के कटघोरा के पूर्व विधायक बोधराम कंवर शनिवार रात एक सड़क हादसे का शिकार हो गए। यह हादसा तब हुआ जब वे प्रयागराज में महाकुंभ स्नान कर लौट रहे थे।
हादसा चालक को झपकी आने के कारण हुआ। मोरगा चौकी पुलिस के अनुसार, केंदई गांव के पास उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पत्थर से टकरा गई। इस हादसे में बोधराम कंवर के साथ उनके भाई दया राम कंवर और कदम यादव भी घायल हुए हैं।
पद्मश्री वैद्यराज को मौत का फरमान, नक्सलियों ने लिखा - कब तक बचेंगे
चार लोग थे गाड़ी में सवार
हादसे के समय गाड़ी में कुल चार लोग सवार थे। इनमें से दो अन्य को भी गंभीर चोटें आई हैं। सभी घायलों को कटघोरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व विधायक के बेटे पुरुषोत्तम कंवर और कई स्थानीय कांग्रेस नेता अस्पताल पहुंचे।
पुलिस ने दी त्वरित मदद
मोरगा चौकी प्रभारी मंगतू राम ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद घटनास्थल पर राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी। पुलिस ने तुरंत परिजनों को सूचना दी।
नक्सलियों के गढ़ में 40 साल बाद पहली बार फहराएगा तिरंगा... फोर्स पहुंची
छत्तीसगढ़ के गांधी के नाम से मशहूर हैं बोधराम कंवर
बोधराम कंवर कटघोरा विधानसभा क्षेत्र से सात बार विधायक रहे हैं और उन्हें ‘छत्तीसगढ़ के गांधी’ के रूप में जाना जाता है। उनके सड़क हादसे की खबर सुनकर क्षेत्र में चिंता का माहौल है।
महाकुंभ यात्रा के दौरान पहले भी हो चुके हैं हादसे
गौरतलब है कि 14 दिन पहले छत्तीसगढ़ के भाटापारा से कांग्रेस विधायक इंद्र साव भी महाकुंभ यात्रा के दौरान हादसे का शिकार हुए थे। उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई थी, जिसमें उन्हें और उनके परिवार को गंभीर चोटें आई थीं। इस बार के महाकुंभ स्नान के दौरान यात्रा करने वाले नेताओं और आम नागरिकों को लगातार सतर्क रहने की अपील की जा रही है।
नक्सलियों के गढ़ से निकल रहे पद्म सम्मान, लगातार दूसरी साल पुरस्कार
FAQ
कांग्रेस आज करेगी उम्मीदवारों की घोषणा,प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट आएंगे
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us