/sootr/media/media_files/2025/01/26/CvThgSg8lLvsLde8p4Dg.jpg)
Municipal elections Congress candidate list : नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस आज यानी 26 जनवरी रविवार को उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है। कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति की मीटिंग रविवार शाम को आयोजित की जाएगी। इसमें शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट रायपुर आ रहे हैं। दरअसल, पायलट शनिवार यानी 25 जनवरी को ही आने वाले थे, लेकिन उनका दौरा टल गया था।
पद्मश्री वैद्यराज को मौत का फरमान, नक्सलियों ने लिखा - कब तक बचेंगे
देर शाम तक नामों की घोषणा हो सकती है
नए शेड्यूल के अनुसार पायलट 26 जनवरी को शाम 5 बजकर 25 मिनट पर रायपुर आएंगे। मीटिंग के बाद 26 जनवरी की ही रात या फिर 27 जनवरी को प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया जाएगा। बहुत संभव है कि रविवार देर शाम तक नामों का एलान हो जाए। चुनाव समिति की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, पूर्व मंत्री टीएस सिंहदेव, शिव डहरिया समेत समिति के सदस्य मौजूद रहेंगे।
IAS सौरभ कुमार जमीन आवंटन केस में फंसे ... हाईकोर्ट में मांगी माफी
रायपुर नगर निगम के लिए 25 वार्डों में सिंगल नाम तय
कांग्रेस के अंदरखाने की मानी जाए तो रायपुर मेयर के लिए 13 नामों का पैनल तैयार किया गया है। वहीं, 25 वार्डों में सिंगल नाम तय कर लिए गए हैं। रविवार को होने वाली बैठक के बाद कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची जारी हो जाएगी। प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर लगभग सभी जिला कमेटियों की बैठकें कर ली गई हैं।
प्रत्याशियों के चयन को लेकर पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज का कहना है कि बहुत से जिलों में चुनाव समिति की बैठक हुई है। अभी पूरी रिपोर्ट नहीं आई है। उन्होंने कहा कि बहुत सारे वार्डों में सिंगल नाम तय हो चुके हैं। मीटिंग से पहले सभी जगहों से नाम आ जाएंगे।
50 लाख का इनामी नक्सली दामोदर फोर्स को चकमा दे गया... जिंदा बता रहे
FAQ
नक्सलियों के गढ़ में 40 साल बाद पहली बार फहराएगा तिरंगा... फोर्स पहुंची