पंजाब से रायपुर आया ड्रग्स भरा बैग, 6 पकड़े गए

Raipur Crime News : छत्तीसगढ़ की राजधानी अब उड़ता पंजाब की तरह उड़ता रायपुर बन रही है। पंजाब की तरह की रायपुर भी अब नशे की खान बनता जा रहा है।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
bag full of drugs came to Raipur from Punjab 6 arrested
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Raipur Crime News : छत्तीसगढ़ की राजधानी अब उड़ता पंजाब की तरह उड़ता रायपुर बन रही है। पंजाब की तरह की रायपुर भी अब नशे की खान बनता जा रहा है। अब तक गांजे की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई हो रही थी लेकिन, अब ड्रग्स का मामला भी बढ़ता जा रहा है। रायपुर में 6 लोगों को लाखों की कीमत के ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। 

पद्मश्री वैद्यराज को मौत का फरमान, नक्सलियों ने लिखा - कब तक बचेंगे

पंजाब से आया ड्रग्स

मामले में कार्र्रवाई करते हुए पुलिस ने जानकारी दी कि पंजाब से रायपुर ड्रग्स की सप्लाई हुई है। रायपुर में हेरोइन (चिट्टा) के साथ दो महिला समेत 6 लोग गिरफ्तार हुए है। पंजाब से बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ रायपुर में सप्लाई हुआ था। आमानाका और गुढ़ियारी पुलिस ने शहर के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर पकड़ा है।

नक्सलियों के गढ़ में 40 साल बाद पहली बार फहराएगा तिरंगा... फोर्स पहुंची

दरअसल, रायपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि, पंजाब से अंतरराज्यीय गिरोह हेरोईन-चिटटा बिक्री करने के लिए रायपुर ला रहा है। हेराईन को अलग-अलग जगहों पर बांटने वाले हैं। एक विशेष टीम ने शहर के कई जगहों पर रेड मारकर 6 आरोपी को गिरफ्तार किया है।

5 आरोपी पंजाब के निवासी

इन आरोपियों में 5 पंजाब के निवासी है। उनसे कुल 201.31 ग्राम हेरोईन (चिटटा) कीमत 18 लाख 20 हजार रुपए जब्त किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई। आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट में एक्शन लिया गया है। पुलिस अफसरों का कहना है कि आगे और भी गिरफ्तारियां होगी।

नक्सलियों के गढ़ से निकल रहे पद्म सम्मान, लगातार दूसरी साल पुरस्कार

FAQ

रायपुर में पुलिस ने कितने लोगों को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है?
रायपुर में पुलिस ने 6 लोगों को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है।
जब्त की गई हेरोइन की कुल कीमत कितनी है?
जब्त की गई हेरोइन की कुल कीमत 18 लाख 20 हजार रुपए है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से कितने पंजाब के निवासी हैं?
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से 5 पंजाब के निवासी हैं।

कांग्रेस आज करेगी उम्मीदवारों की घोषणा,प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट आएंगे

CG News Raipur Crime News crime news Crime news The sootr chhattisgarh crime news cg news in hindi cg crime news crime news today cg news today