Raipur Crime News : छत्तीसगढ़ की राजधानी अब उड़ता पंजाब की तरह उड़ता रायपुर बन रही है। पंजाब की तरह की रायपुर भी अब नशे की खान बनता जा रहा है। अब तक गांजे की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई हो रही थी लेकिन, अब ड्रग्स का मामला भी बढ़ता जा रहा है। रायपुर में 6 लोगों को लाखों की कीमत के ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है।
मामले में कार्र्रवाई करते हुए पुलिस ने जानकारी दी कि पंजाब से रायपुर ड्रग्स की सप्लाई हुई है। रायपुर में हेरोइन (चिट्टा) के साथ दो महिला समेत 6 लोग गिरफ्तार हुए है। पंजाब से बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ रायपुर में सप्लाई हुआ था। आमानाका और गुढ़ियारी पुलिस ने शहर के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर पकड़ा है।
दरअसल, रायपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि, पंजाब से अंतरराज्यीय गिरोह हेरोईन-चिटटा बिक्री करने के लिए रायपुर ला रहा है। हेराईन को अलग-अलग जगहों पर बांटने वाले हैं। एक विशेष टीम ने शहर के कई जगहों पर रेड मारकर 6 आरोपी को गिरफ्तार किया है।
5 आरोपी पंजाब के निवासी
इन आरोपियों में 5 पंजाब के निवासी है। उनसे कुल 201.31 ग्राम हेरोईन (चिटटा) कीमत 18 लाख 20 हजार रुपए जब्त किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई। आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट में एक्शन लिया गया है। पुलिस अफसरों का कहना है कि आगे और भी गिरफ्तारियां होगी।