BJP Gives Mayor Ticket To Chaiwala : छत्तीसगढ़ बीजेपी ने 10 नगर निगम के लिए मेयर कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने एक चायवाले को भी महापौर का टिकट दिया है। रायगढ़ से बीजेपी ने एक चायवाले जीव वर्धन चौहान को टिकट दिया है।
इसमें रायपुर से मीनल चौबे, राजनांदगांव से मधुसूदन यादव, कोरबा से संजूदेवी राजपूत, बिलासपुर से पूजा विधानी, जगदलपुर से संजय पांडे और दुर्ग से अलका वाघमार को टिकट मिला है। पुरुषों को बनाया उम्मीदवार बीजेपी ने 5 महिला और 5 पुरुषों को मेयर प्रत्याशी बनाया है।
ये खबर भी पढ़ें.... पद्मश्री वैद्यराज को मौत का फरमान, नक्सलियों ने लिखा - कब तक बचेंगे
24 घंटे में ही बीजेपी ने गरियाबंद का प्रत्याशी बदला
वही, भारतीय जनता पार्टी ने नगर पालिका अध्यक्ष के लिए अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। रविवार को आयोजित लिस्ट के अनुसार 11 नगर पालिका अध्यक्षों के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं। इससे पहले शनिवार को बिलासपुर नगर निगम सहित करीब एक दर्जन नगर निगम और नगर परिषदों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी। उधर, 24 घंटे में ही बीजेपी ने गरियाबंद का प्रत्याशी बदल दिया है। प्रशांत की जगह रिखीराम यादव को उम्मीदवार बनाया गया है।
ये खबर भी पढ़ें.... नक्सलियों के गढ़ में 40 साल बाद पहली बार फहराएगा तिरंगा... फोर्स पहुंची
ये खबर भी पढ़ें... कांग्रेस आज करेगी उम्मीदवारों की घोषणा,प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट आएंगे
ये खबर भी पढ़ें... BJP का रायपुर से मीनल चौबे, बिलासपुर से पूजा विधानी को मेयर का टिकट