/sootr/media/media_files/2026/01/02/top-news-6-2026-01-02-22-07-09.jpg)
केंद्र ने Grok AI से अश्लील कंटेंट हटाने का आदेश, 72 घंटे में रिपोर्ट मांगी
केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X से AI एप Grok द्वारा बनाए जा रहे अश्लील और फूहड़ कंटेंट को हटाने का आदेश दिया। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने 72 घंटे के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट पेश करने को कहा। यह कदम शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी द्वारा महिलाओं की आपत्तिजनक तस्वीरों के मामले में चिंता जताए जाने के बाद उठाया गया। AI के जरिए महिलाओं की असली तस्वीरें गलत तरीके से प्रस्तुत की जा रही थीं।
कर्नाटक सरकार के सर्वे में 91% ने माना चुनाव निष्पक्ष, कांग्रेस को तगड़ा झटका
कर्नाटक सरकार के सर्वे में 91% लोगों ने भारत में चुनावों को स्वतंत्र और निष्पक्ष माना है। कर्नाटक मॉनिटरिंग एंड इवैल्यूएशन अथॉरिटी (KMEA) के इस रिपोर्ट के मुताबिक, नागरिकों का विश्वास EVMs पर भी दिखा है। यह सर्वे कांग्रेस के चुनावी धोखाधड़ी के आरोपों के बीच सामने आया है, जिसमें राहुल गांधी ने वोट चोरी के दावे किए थे। भाजपा ने सर्वे को कांग्रेस पर करारा हमला बताया, जहां नागरिकों ने चुनाव प्रक्रिया पर विश्वास जताया है, वहीं कांग्रेस संदेह जता रही है।
मेक्सिको में भूकंप से हड़कंप, रिक्टर स्केल पर 6.5 तीव्रता, दहशत फैल गई
मेक्सिको के दक्षिणी और मध्य हिस्सों में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। मेक्सिको की राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान एजेंसी के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.5 थी। इसका केंद्र दक्षिणी राज्य गुरेरो के सैन मार्कोस शहर के पास था। भूकंप के कारण राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम की प्रेस ब्रीफिंग को रोकना पड़ा। लोग घबराकर अपने घरों से बाहर भागे।
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, पैसों का हिसाब और घरेलू झगड़े क्रूरता नहीं
सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस नागरत्ना ने कहा है कि पति का पत्नी पर पैसों का पूरा कंट्रोल क्रूरता नहीं माना जाएगा। अमेरिका में रहने वाले दंपती के केस में पत्नी के दहेज उत्पीड़न के आरोप खारिज हुए। कोर्ट बोला- ये शादी के रोजमर्रा झगड़े हैं। नुकसान साबित न हो तो मुकदमा नहीं चलेगा। इस फैसले ने शादी के केसों में सावधानी बरतने को कहा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
IPL में बांग्लादेशी प्लेयर मुस्तफिजुर रहमान का विवाद
बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान के IPL में खेलने को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। भारत सरकार का कहना है कि बांग्लादेशी खिलाड़ियों पर कोई रोक नहीं है, यह निर्णय पूरी तरह से BCCI का है। हालांकि, बांग्लादेश में हालिया हिंदू विरोधी घटनाओं और हिंसा के बीच इस मुद्दे पर विवाद बढ़ा है। वहीं, BCCI का कहना है कि सरकार से इस मुद्दे पर कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुआ। IPL 2026 की शुरुआत 26 मार्च से होने वाली है, और इस मुद्दे का समाधान जल्द ही होना जरूरी है।
सर्दी ने मचाया कहर, 15 राज्यों में कोहरा और बर्फबारी, दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट कैंसिल
नए साल की शुरुआत में मौसम ने अपना रुख बदल लिया है, और देशभर में सर्दी का सितम बढ़ गया है। राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, और दिल्ली सहित 15 राज्यों में घना कोहरा छाया हुआ है, जबकि मुंबई में बारिश हो रही है। दिल्ली एयरपोर्ट पर घने कोहरे के कारण 66 फ्लाइट्स कैंसिल हो गई हैं। राजस्थान में मावठा और बीकानेर में ओलावृष्टि हुई। जयपुर में तापमान गिरकर 5°C तक पहुंच गया, और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला जारी है।
इंदौर नगर निगम में सरकार ने फिर IAS पर जताया भरोसा, सिसोनिया को हटाकर आकाश सिंह, प्रखर और पाठक आए
मध्य प्रदेश के भागीरथपुरा कांड में 15 मौत के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव ने बड़ों को भी रडार पर लिया है। अपर आयुक्त आईएएस रोहित सिसोनिया को हटाने के आदेश दिए थे। वहीं अब मप्र शासन ने तीन अपर आयुक्तों की भी नियुक्ति के आदेश दिए हैं। सीएस अनुराग जैन की पसंद आईएएस अधिकारियों की ही तरजीह दी गई है। तीनों अधिकारी आईएएस है। नए पदस्थ तीन आईएएस अधिकारियों में दो डायरेक्ट है तो वहीं पाठक प्रमोटी आईएएस है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
डिप्टी सीएम अरुण साव के OSD विपुल गुप्ता हटाए गए, इन्हें मिली जिम्मेदारी
छत्तीसगढ़ सरकार ने उपमुख्यमंत्री अरुण साव की निजी स्थापना (पर्सनल स्टाफ) में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने आदेश जारी करते हुए उपमुख्यमंत्री के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (OSD) विपुल कुमार गुप्ता को उनके पद से हटा दिया है। उन्हें उनके मूल विभाग/कार्यालय में वापस भेज दिया गया है।
इसके साथ ही सरकार ने कबीरधाम जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) अजय कुमार त्रिपाठी को उपमुख्यमंत्री अरुण साव का नया OSD नियुक्त किया है। यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू मानी जा रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
ईरान की ट्रंप को चेतावनी: 'हद में रहिए, पुरानी विफलताओं की याद दिलाई'
ईरान ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चेतावनी दी। उसने कहा कि ट्रंप अपनी सीमाओं में रहें, खासकर मिलिट्री इंटरवेंशन की बात करते समय। ईरान के सुरक्षा प्रमुख अली लारीजानी ने ट्रंप को याद दिलाया कि अमेरिका की पिछली 'फेलियर रेस्क्यू मिशन' ने उसे बेइज्जत किया। लारीजानी ने कहा कि अमेरिकी हस्तक्षेप से क्षेत्र अस्थिर हो सकता है और अमेरिकी हितों को नुकसान पहुंचेगा। ईरान ने यह भी कहा कि ट्रंप की धमकियों से एक नई चेतावनी का मौका मिला है।
आरपीएससी में मेंबर बनाने का खेल : कटारा बोले, दबाव में लिया था खोडनिया का नाम
राजस्थान में पेपर लीक मामले के आरोपी आरपीएससी के निलंबित सदस्य बाबूलाल कटारा को आरपीएससी मेंबर बनाने के लिए कांग्रेस नेता दिनेश खोडनिया को 1.30 करोड़ रुपए देने के मामले में नया खुलासा हुआ है। कटारा का कहना है कि उसने यह बयान ईडी अफसरों के कहने पर प्रताड़ना से बचने के लिए दिया था। ईडी ने भी खोडनिया का कटारा के साथ सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती पेपर लीक मामले में शामिल होने के कोई सबूत नहीं होना माना है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
डिप्टी कमांडेंट-2025 भर्ती परीक्षा : आरपीएससी का 2026 में पहला एग्जाम 11 तारीख को
काम की खबर: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) नए साल 2026 में पहली भर्ती परीक्षा का आयोजन 11 जनवरी को करेगा। यह परीक्षा गृह विभाग में डिप्टी कमांडेंट 2025 के लिए होगी। इसके लिए प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ट) 8 जनवरी 2026 को जारी किए जाएंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us