/sootr/media/media_files/2025/08/11/top-news-11-august-2025-08-11-22-18-09.jpg)
Photograph: (THESOOTR)
पुणे में हादसा: शिव मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं की जीप पलटी, 9 महिलाओं की मौत, PM मोदी ने मुआवजे का ऐलान
पुणे जिले के खेड़ तालुका में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें कुंडेश्वर शिव मंदिर जा रही एक पिकअप जीप अनियंत्रित होकर 25-30 फीट गहरी खाई में पलट गई। इस हादसे में 9 महिलाओं की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गए। महिलाएं और बच्चे पापलवाड़ी गांव से मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया।
वोटर वेरिफिकेशन के खिलाफ विपक्ष का विरोध: राहुल-प्रियंका सहित कई नेता हिरासत में
वोटर वेरिफिकेशन और चुनाव में धोखाधड़ी के आरोपों पर विपक्ष ने संसद से चुनाव आयोग तक विरोध मार्च निकाला। इस दौरान राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, और अखिलेश यादव सहित कई विपक्षी नेताओं को हिरासत में लिया गया। 2 घंटे बाद उन्हें रिहा कर दिया गया। प्रदर्शन के दौरान दो महिला सांसद बेहोश हो गईं। राहुल गांधी ने इसे संविधान बचाने की लड़ाई बताया, वहीं प्रियंका गांधी ने सरकार को डरी हुई और कायर करार दिया।
आयकर विधेयक 2025: लोकसभा में पेश हुआ नया टैक्स बिल 2025, जानें आपकी जेब पर क्या असर पड़ेगा?
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार, 11 अगस्त को संसद में आयकर विधेयक 2025 पेश कर दिया है। यह नया बिल 1961 के पुराने आयकर कानून को बदल देगा। यह विधेयक टैक्स स्लैब, छूट सीमा और नियमों में कई अहम बदलाव लेकर आएगा। इससे हर करदाता को फायदा होगा, खासकर जो अपनी आय कर के दायरे में आते हैं। आइए इसे 10 प्रमुख बिंदुओं में समझते हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
SC का अहम फैसला: सरकार पुरुषों के लिए आरक्षित सीटें नहीं कर सकती, सेना की आरक्षण नीति रद्द
सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय सेना की जज एडवोकेट जनरल (JAG) शाखा में पुरुष और महिला अधिकारियों के लिए 2:1 अनुपात में आरक्षण देने की नीति को रद्द कर दिया। कोर्ट ने कहा कि यह नीति समानता के अधिकार का उल्लंघन करती है और संविधान के खिलाफ है। महिला उम्मीदवारों की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि सरकार केवल पुरुषों के लिए सीटें आरक्षित नहीं कर सकती।
आसिम मुनीर का विवादास्पद बयान: कश्मीर को पाकिस्तान की ‘गले की नस’ बताया
पाकिस्तानी आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने एक बार फिर से कश्मीर को पाकिस्तान के ‘गले की नस’ के रूप में बताया, और इसे एक अधूरा अंतरराष्ट्रीय मुद्दा करार दिया। यह बयान उन्होंने अपने अमेरिका दौरे के दौरान दिया। इससे पहले अप्रैल में भी मुनीर ने कश्मीर को पाकिस्तान के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण मुद्दा बताया था। उन्होंने कहा कि कश्मीर भारत का आंतरिक मामला नहीं है और पाकिस्तान इसे कभी नहीं भूल सकता।
ट्रम्प ने वॉशिंगटन सिटी में नेशनल गार्ड तैनात किया, कहा- हालात काबू से बाहर
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने वॉशिंगटन सिटी में बिगड़ी कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए नेशनल गार्ड तैनात किया है। व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रम्प ने बताया कि राजधानी में हालात काबू से बाहर हो गए हैं, और अगर जरूरत पड़ी तो सेना भी तैनात की जाएगी। उन्होंने 'डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया होम रूल एक्ट की धारा 740' को लागू कर संघीय नियंत्रण में डीसी मेट्रोपॉलिटन पुलिस को लाया है। ट्रम्प ने कहा कि राजधानी में हिंसक गिरोहों और अपराधियों के कारण स्थिति बिगड़ी है, जिसे अब नियंत्रण में किया जाएगा।
अमेरिकी उपराष्ट्रपति का बयान: चीन पर टैरिफ लगाना मुश्किल, ट्रंप अभी भी सोच रहे
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने चीन पर अधिक टैरिफ लगाने के बारे में बयान दिया है कि यह कदम उठाना मुश्किल और नुकसानदायक हो सकता है। फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में वेंस ने कहा कि हालांकि, इस मुद्दे पर विचार हो रहा है, लेकिन अभी तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है। अमेरिका ने फिलहाल चीन पर 30% टैरिफ लागू किया है, जिसकी समय सीमा 12 अगस्त को समाप्त हो रही है।
यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने मोदी से की फोन पर बातचीत: रूस के हमलों की दी जानकारी
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत की और उन्हें रूस के हमलों के बारे में जानकारी दी। जेलेंस्की ने प्रधानमंत्री मोदी को जापोरिज़िया में बस स्टेशन पर हुए हमले के बारे में बताया, जिसमें रूस ने जानबूझकर शहर पर बमबारी की, जिससे दर्जनों लोग घायल हो गए। उन्होंने यह भी कहा कि भारत शांति प्रयासों का समर्थन कर रहा है और यह सुनिश्चित किया है कि यूक्रेन से जुड़े सभी फैसले यूक्रेन की भागीदारी के साथ ही लिए जाएं।
अमेरिकी नॉन-वेज दूध पर भारत को टैरिफ का सामना: कनाडा में 300%, स्विट्जरलैंड, कोरिया में भी एंट्री बंद
अमेरिका ने भारत पर 50% तक टैरिफ लगाने का ऐलान किया है, जो पिछले चार महीनों से जारी ट्रेड डील पर बातचीत के असफल परिणाम के रूप में सामने आया। इस टैरिफ के पीछे मुख्य कारण भारत का कृषि और डेयरी मामलों में अमेरिका से समझौते से इनकार करना है। अमेरिका के साथ भारत, कनाडा, साउथ कोरिया, स्विट्जरलैंड और आइसलैंड जैसे देशों ने कृषि और डेयरी को लेकर कोई समझौता नहीं किया, जिसके कारण इन देशों के साथ व्यापार में दिक्कतें आ रही हैं।
जयपुर के रामगढ़ बांध पर कृत्रिम बारिश कल करवाएगी सरकार: इस काम में पहली बार ली जा रही है ड्रोन की मदद
राजस्थान के जयपुर में स्थित रामगढ़ बांध क्षेत्र में मंगलवार को ड्रोन के माध्यम से कृत्रिम बारिश का प्रयोग शुरू किया जाएगा। यह प्रयोग देश में पहली बार हो रहा है, क्योंकि अब तक कृत्रिम बारिश के लिए प्लेन की मदद ली जाती रही है। कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा इस कार्यक्रम की शुरुआत मंगलवार को दोपहर 2 बजे करेंगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
भूपेश बघेल को सुप्रीम कोर्ट से झटका, ED की जांच पर रोक की मांग खारिज
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल को एक बड़ा झटका देते हुए उनकी वह याचिका खारिज कर दी, जिसमें उन्होंने मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की आगे की जांच करने की शक्ति को चुनौती दी थी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
मौसम पूर्वानुमान (12 अगस्त ) : MP और उत्तर भारत में हल्की, दक्षिण में भारी बारिश का अनुमान
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार 12 अगस्त, 2025 के लिए मौसम पूर्वानुमान ( Weather Forecast ) में कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मानसून का प्रभाव देश के विभिन्न हिस्सों में देखा जा सकता है, जिससे बाढ़ और जलभराव जैसी स्थितियां बन सकती हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
top news | खबरें काम की | पुणे हादसा
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧