Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, PM मोदी बोले- आक्रमणकारी मिट गए, भारत आज भी ताकतवर; ठंड का कहर: राजस्थान में पारा माइनस में, पहाड़ों में जमी नदियां; देश-दुनिया की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
top news  (22)

Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

सोमनाथ से मोदी का संदेश: आक्रमणकारी मिट गए, आस्था और भारत की ताकत आज भी कायम

खबरें काम की | top newsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमनाथ मंदिर से देश को इतिहास और वर्तमान से जोड़ने वाला संदेश दिया। उन्होंने कहा कि मंदिर को तोड़ने वाले इतिहास के पन्नों में सिमट चुके हैं, लेकिन सोमनाथ की ध्वजा आज भी भारत की सांस्कृतिक शक्ति दिखाती है। पीएम ने यह भी कहा कि दुर्भाग्य से आज भी कुछ ताकतें मंदिरों के पुनर्निर्माण का विरोध करती हैं। हमें ऐसी विभाजनकारी सोच से सतर्क रहने की जरूरत है।

प्रयागराज माघ मेला 2026: श्रद्धालुओं के लिए मेला सेवा एप लॉन्च

प्रयागराज में माघ मेला 2026 का आयोजन हो रहा है। इस साल मेला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए कई नई तकनीकी पहल की हैं। इन्हीं में से एक है ‘माघ मेला सेवा एप’ का शुभारंभ, जो मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को एक डिजिटल सहायक की तरह काम करेगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Grok पर सख्ती: X ने मानी चूक, अश्लील AI कंटेंट पर लगा पूर्ण ब्रेक, 600 से अधिक अकाउंट्स डिलीट 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने AI चैटबोट Grok से जुड़े अश्लील कंटेंट मामले में अपनी गलती स्वीकार कर ली है। कंपनी ने साफ किया कि अब AI के जरिए आपत्तिजनक तस्वीरें नहीं बनाई जा सकेंगी और भारतीय कानूनों का पूरी तरह पालन किया जाएगा। अश्लील कंटेंट के वायरल होने के बाद X ने 3,500 से ज्यादा पोस्ट हटाईं और 600 से अधिक अकाउंट्स डिलीट किए। यह कदम सरकार की सख्ती के बाद उठाया गया।

कंपकंपाती ठंड का कहर: राजस्थान में माइनस पारा, पहाड़ों में जमी नदियां, दिल्ली में टूटा रिकॉर्ड

उत्तर भारत इस समय भीषण ठंड की चपेट में है। पहाड़ों से आ रही सर्द हवा ने मैदानी इलाकों में भी कंपकंपी बढ़ा दी है। राजस्थान के फतेहपुर में तापमान माइनस 3.4 डिग्री तक गिर गया, जिससे गाड़ियों पर बर्फ जम गई। उत्तराखंड में तापमान माइनस 22 डिग्री तक पहुंचा और झरने जम गए। वहीं दिल्ली के पालम में 13 साल का ठंड का रिकॉर्ड टूट गया।

ईरान की कड़ी चेतावनी: हमला किया तो अमेरिका और इजराइल को बनाएंगे निशाना

ईरान ने अमेरिका और इजराइल को धमकी देते हुए कहा कि अगर उसने ईरान पर हमला किया, तो वह अमेरिकी सैनिकों और इजराइल को निशाना बनाएगा। यह बयान ऐसे समय पर आया है जब ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शन तीसरे हफ्ते में प्रवेश कर चुके हैं। ईरानी संसद में 'डेथ टू अमेरिका' के नारे लगे, और संसद अध्यक्ष मोहम्मद बाकर कालीबाफ ने चेतावनी दी कि अमेरिकी मिलिट्री बेस और इजराइल हमारे टारगेट होंगे।

मणिशंकर बोले- ऑपरेशन सिंदूर खत्म करना चाहिए, BJP का जवाब, कांग्रेस की पहचान, PAK मेरा भाईजान

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के ऑपरेशन सिंदूर को खत्म करने और पाकिस्तान से बातचीत की अपील ने राजनीतिक हलकों में नया विवाद खड़ा कर दिया है। उनके बयान का वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी। पार्टी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पर पाकिस्तान के प्रति नरमी बरतने का आरोप लगाया और तीखे शब्दों में हमला बोला। इस बयानबाजी के बाद एक बार फिर राष्ट्रीय सुरक्षा और राजनीति आमने-सामने आ गई है।

ग्रीनलैंड को लेकर ट्रम्प की जिद: सैन्य अफसरों ने योजना पर उठाए गंभीर सवाल

ग्रीनलैंड को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की कथित योजना ने राजनीतिक और सैन्य हलकों में हलचल बढ़ा दी है। एक रिपोर्ट के अनुसार ट्रम्प ने इस मिशन की जिम्मेदारी स्पेशल कमांडो यूनिट को सौंपी है, हालांकि सेना के वरिष्ठ अधिकारी इस विचार से सहमत नहीं हैं। जनरलों का मानना है कि यह कदम कानूनी रूप से गलत है और राष्ट्रपति की जिद पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

डिजिटल अरेस्ट: बुजुर्ग NRI दंपती से 17 दिन में 15 करोड़ की ठगी

दिल्ली में साइबर ठगों ने बुजुर्ग NRI दंपती को डिजिटल अरेस्ट में रखकर करोड़ों की ठगी को अंजाम दिया। ठगों ने खुद को TRAI और ED का अधिकारी बताकर डर का माहौल बनाया और खातों में ब्लैक मनी होने का दावा किया। 17 दिन तक मानसिक दबाव में रखे गए दंपती से करीब 15 करोड़ रुपये ऐंठ लिए गए। इस मामले ने साइबर ठगी के नए और खतरनाक तरीके को उजागर कर दिया है।

भागवत का साफ संदेश: RSS वही है, बस समय के साथ उसका असली स्वरूप दिख रहा है

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने नई दिल्ली में संघ पर बनी फिल्म ‘शतक’ के म्यूजिक लॉन्च के दौरान संगठन को लेकर चल रही धारणाओं पर बात रखी। उन्होंने कहा कि संघ में कोई बदलाव नहीं आया है, बल्कि समय के साथ उसका विस्तार हुआ है और उसका स्वरूप सामने आया है। भागवत के मुताबिक, मूल विचार और चरित्र आज भी वही हैं, जिन्हें लोग बदलाव समझ रहे हैं।

ओवैसी ने हिमंत पर बोला हमला: समझ नहीं आती संविधान की बात

AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पर विवादित टिप्पणी की। ओवैसी ने कहा कि सरमा को संविधान की सही समझ नहीं है। ओवैसी ने कहा था कि इस देश की प्रधानमंत्री हिजाब पहनने वाली महिला भी बन सकती है। इसके जवाब में हिमंत सरमा ने कहा था कि भारत एक हिंदू राष्ट्र है और प्रधानमंत्री हमेशा हिंदू होगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी RSS प्रमुख मोहन भागवत हिमंत बिस्वा सरमा डोनाल्ड ट्रम्प top news सोमनाथ मंदिर ठंड मणिशंकर अय्यर खबरें काम की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ऑपरेशन सिंदूर माघ मेला 2026
Advertisment