Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, ISRO का PSLV-C62 मिशन असफल, गड़बड़ी से रॉकेट भटका; मोदी का युवाओं को संदेश: रिस्क लेने से न डरें, सरकार आपके साथ। देश-दुनिया की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
top news  (23)

Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ISRO का PSLV-C62 मिशन असफल, तीसरे चरण में गड़बड़ी से रॉकेट भटका

खबरें काम की | top news12 जनवरी, 2026 को ISRO का PSLV-C62 रॉकेट श्रीहरिकोटा से 16 सैटेलाइट्स के साथ लॉन्च हुआ, लेकिन तीसरे चरण में गड़बड़ी के कारण मिशन असफल हो गया। ISRO चीफ डॉ. वी नारायणन ने बताया कि रॉकेट अपना रास्ता भटक गया, जिससे 16 सैटेलाइट्स में से कोई भी सही ऑर्बिट में स्थापित नहीं हो सका। यह ISRO का दूसरा असफल मिशन है, जब पिछले साल भी PSLV-C61 तकनीकी खामियों के कारण फेल हुआ था।

मोदी का युवा संदेश: रिस्क लेने से न डरें, सरकार आपके साथ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026' में युवाओं को संबोधित करते हुए उन्हें रिस्क लेने के लिए प्रेरित किया। मोदी ने कहा कि Gen Z की क्रिएटिविटी से देश को नई दिशा मिल रही है और सरकार इस यात्रा में युवाओं के साथ है। उन्होंने युवाओं को पौराणिक कथाओं पर आधारित गेम्स बनाने की सलाह दी, ताकि भारत की सांस्कृतिक धरोहर को डिजिटल रूप में आगे बढ़ाया जा सके।

LoC पर 5 ड्रोन की हलचल: पाकिस्तान घुसपैठ की कोशिश, सेना ने किया काउंटर अटैक

जम्मू-कश्मीर के सांबा, राजौरी और पुंछ में LoC पर रविवार शाम पाकिस्तान से लगे सीमा क्षेत्र में पांच संदिग्ध ड्रोन देखे गए। इन ड्रोन का दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान घुसपैठ की कोशिश कर रहा है। सेना ने तुरंत काउंटर अटैक करते हुए इन ड्रोन पर फायरिंग की। इसके बाद, सुरक्षा बलों ने इन इलाकों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इससे पहले 9 जनवरी को सांबा में पाकिस्तान द्वारा भेजे गए ड्रोन से हथियारों की खेप भी गिराई गई थी।

उत्तराखंड में पारा -16°C, MP-UP में घना कोहरा, बिहार में कोल्ड-डे का अलर्ट

उत्तर भारत में पहाड़ों पर बर्फबारी और कड़क सर्दी का असर कई राज्यों में देखा जा रहा है। रविवार को राजस्थान के फतेहपुर में तापमान -2°C, जबकि उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में -16°C दर्ज किया गया। मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में घना कोहरा छाया है, जिससे विजिबिलिटी घटकर 20 मीटर तक रह गई। दिल्ली में भी तापमान 13 साल के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 3°C तक गिर गया, जिससे राज्य के कई जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

चीन ने जम्मू-कश्मीर की शक्सगाम घाटी को अपना बताया, भारत ने इसे अवैध कब्जा कहा

चीन ने जम्मू-कश्मीर की शक्सगाम घाटी को अपना हिस्सा बताते हुए पाकिस्तान तक सड़क बनाने का दावा किया है। चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) के तहत इस इलाके से गुजरने वाली सड़क पर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई है। भारत ने इसे अवैध कब्जा करार देते हुए 9 जनवरी को इसे चीन के नियंत्रण में गलत ठहराया था। चीन ने इस क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण को अपना अधिकार बताया, जबकि पाकिस्तान ने 1963 में इसे चीन को सौंप दिया था।

ईरान में हिंसा का तांडव: तेहरान हॉस्पिटल के बाहर लाशों का ढेर, 15 दिन में 544 मौतें

ईरान में जारी हिंसक विरोध प्रदर्शनों में अब तक 544 लोग मारे जा चुके हैं, जिनमें 8 बच्चे भी शामिल हैं। तेहरान में एक हॉस्पिटल के बाहर लाशों का ढेर लगा हुआ है, और लोग अपने परिवार के सदस्यों की तलाश में जुटे हैं। ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने इसे आतंकी युद्ध करार देते हुए कहा कि सरकारी इमारतों और पुलिस थानों पर हमले सोची-समझी साजिश के तहत किए गए हैं। अब तक 10,681 लोग हिरासत में लिए गए हैं।

SC ने चुनाव आयुक्तों को कानूनी इम्युनिटी देने पर केंद्र को नोटिस जारी किया

सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयुक्तों को आजीवन कानूनी इम्युनिटी देने के प्रावधान को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई की। CJI सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली बेंच ने केंद्र और चुनाव आयोग को नोटिस जारी कर जवाब मांगा। कांग्रेस नेता जया ठाकुर की याचिका में दावा किया गया है कि चुनाव आयुक्तों को दी जाने वाली यह सुरक्षा संविधान के सिद्धांतों के खिलाफ है, और इसे न्यायाधीशों को भी नहीं दी गई।

Elon Musk का बड़ा दावा, Tesla Optimus रोबोट जल्द बनेंगे बेहतरीन सर्जन

इस बार एलन मस्क ने दावा किया है कि उनका ह्यूमनॉइड रोबोट 'ऑप्टिमस' अगले तीन सालों में दुनिया के सबसे कुशल ह्यूमन सर्जनों को भी पीछे छोड़ देगा। इस रोबोट की क्षमताओं को लेकर मस्क का मानना है कि यह टेकनीकी तौर से चिकित्सा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव ला सकता है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सौम्या चौरसिया और निखिल चंद्राकर की 2.66 करोड़ की संपत्ति की कुर्क, कोल लेवी घोटाले में ED की बड़ी कार्रवाई

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित अवैध कोयला लेवी और जबरन वसूली मामले में एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने इस मामले में 2.66 करोड़ रुपए मूल्य की आठ अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क किया है। इन संपत्तियों में आवासीय फ्लैट और जमीन के टुकड़े शामिल हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राज ठाकरे: महाराष्ट्र में न थोपें हिंदी वरना मारुंगा लात

राज ठाकरे ने रविवार को दादर स्थित शिवतीर्थ मैदान में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने आगामी BMC चुनाव को लेकर मराठी एकता का आह्वान किया। राज ठाकरे ने कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार से आए लोगों को महाराष्ट्र में हिंदी थोपने की कोशिश नहीं करनी चाहिए, लेकिन अगर इसे थोपने की कोशिश करोगे तो मैं लात मारुंगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ISRO top news सर्दी खबरें काम की
Advertisment