Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, थाईलैंड में ट्रेन पर गिरी क्रेन: 32 की मौत; ईरान में हालात बिगड़े, भारत की नागरिकों से निकलने की सलाह। देश-दुनिया की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
top news  (25)

Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

थाईलैंड में ट्रेन पर क्रेन गिरने से 32 की मौत, 67 घायल, ज्यादातर छात्र

थाईलैंड में बुधवार को एक भीषण हादसा हुआ, जब तेज रफ्तार पैसेंजर ट्रेन पर 65 फीट ऊंचाई से एक क्रेन गिर गई। इस हादसे में 32 लोगों की जान चली गई और 67 यात्री घायल हुए। ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए, जिनमें ज्यादातर स्कूली छात्र सवार थे। हादसा रेल ब्रिज निर्माण के दौरान हुआ।

ईरान में बिगड़े हालात, भारत ने नागरिकों को दी जल्द निकलने की सलाह, 300 शवों की दफनाने की प्रक्रिया

खबरें काम की | top news : ईरान में हिंसक प्रदर्शनों के बाद भारत सरकार ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है, जिसमें उन्हें तुरंत ईरान से निकलने की सलाह दी गई है। इसके साथ ही, प्रदर्शनकारियों को सार्वजनिक रूप से सजा दी जाएगी। ईरान में 300 शवों को एक साथ दफनाया जाएगा।

ट्रम्प के टैरिफ पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला टला, अरबों डॉलर लौटाने का संकट, ट्रम्प ने जताई चिंता

अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा लगाए गए ग्लोबल टैरिफ पर फैसला फिलहाल टाल दिया है। इस मामले की अगली सुनवाई की तारीख अभी तय नहीं की गई है। इससे पहले, ट्रम्प ने चेतावनी दी थी कि यदि सुप्रीम कोर्ट उनके टैरिफ को रद्द करता है, तो अमेरिका को अरबों डॉलर लौटाने होंगे, जिससे देश की आर्थिक स्थिति गंभीर रूप से प्रभावित हो सकती है। ट्रम्प ने इसे अमेरिका के लिए 'बर्बादी' का रास्ता बताया है।

प्रयागराज माघ मेले में दूसरे दिन भी लगी आग, 10 टेंट जलकर राख

प्रयागराज माघ मेले में दूसरे दिन फिर से आग लग गई। ब्रह्माश्रम शिविर में तेज हवा के कारण आग ने 10 से ज्यादा टेंटों को चपेट में ले लिया। कल्पवासियों में अफरातफरी मच गई, लेकिन राहत कार्यों के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

लश्कर आतंकी का कश्मीर में हिंदुओं की गर्दन काटने की धमकी, जिहाद को बताया आजादी का रास्ता

लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी अबू मूसा कश्मीरी ने एक वायरल वीडियो में हिंदुओं की गर्दन काटने की धमकी दी है। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में दिए गए इस बयान में उसने कश्मीर को आजादी देने के लिए जिहाद और आतंकवाद का समर्थन किया। वीडियो में अबू मूसा कहता है कि कश्मीर की आजादी केवल आतंकवाद और जिहाद से मिलेगी, न कि भीख मांगने से। उसका नाम जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले से भी जुड़ा है।

तेलंगाना की पंचायतों में 500 कुत्तों की हत्या, 6 लोगों के खिलाफ FIR

तेलंगाना के विभिन्न गांवों में ग्राम पंचायत चुनाव के बाद आवारा कुत्तों को मारे जाने के गंभीर मामले सामने आए हैं। पिछले हफ्ते में करीब 500 कुत्तों की हत्या की गई है, जिनमें पंचायत प्रतिनिधियों की संलिप्तता की आशंका जताई जा रही है। कामारेड्डी जिले के 5 गांवों में करीब 200 कुत्तों की हत्या के बाद 6 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। 

गुटखा किंग गुरमुख जुमनानी पर 317 करोड़ की पेनाल्टी, GST की बड़ी कार्रवाई

छत्तीसगढ़ GST विभाग ने दुर्ग के कुख्यात सितार गुटखा कारोबारी गुरमुख जुमनानी पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए 317 करोड़ रुपए की टैक्स और पेनल्टी लगाई है। विभाग ने पिछले पांच वर्षों में किए गए अवैध कारोबार का विस्तृत आकलन करने के बाद यह राशि तय की है। यह कार्रवाई प्रदेश में प्रतिबंधित तंबाकू उत्पादों के खिलाफ अब तक की सबसे कठोर कार्रवाई मानी जा रही है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

भारतीय पासपोर्ट की ताकत में बढ़ोतरी, 80वें नंबर पर पहुंचा; पाकिस्तानी और बांग्लादेशी पासपोर्ट सबसे कमजोर

भारतीय पासपोर्ट की रैंकिंग में पिछले साल 5 स्थान की बढ़ोतरी हुई है, अब यह 80वें नंबर पर पहुंच गया है। भारतीय नागरिक 55 देशों में वीजा-फ्री या वीजा-ऑन-अराइवल यात्रा कर सकते हैं। वहीं, पाकिस्तानी और बांग्लादेशी पासपोर्ट दुनिया के सबसे कमजोर पासपोर्ट में शामिल हैं।

ट्रेन में नॉनवेज देने पर NHRC का नोटिस, चार हफ्ते में मांगी रिपोर्ट

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने रेलवे बोर्ड और पर्यटन मंत्रालय को नोटिस जारी किया है। ट्रेन में परोसे जा रहे नॉनवेज फूड के बारे में जानकारी मांगी गई है, खासकर हलाल या झटका मांस का मुद्दा। सिख संगठनों की शिकायत के बाद रेलवे से चार हफ्ते में रिपोर्ट मांगी गई है।

कलकत्ता हाईकोर्ट ने TMC की याचिका खारिज की, ED ने कहा- ममता ने ही गैरकानूनी तरीके से फाइलें लीं

कलकत्ता हाईकोर्ट ने बुधवार को IPAC रेड मामले में TMC की याचिका खारिज कर दी। पार्टी ने आरोप लगाया था कि ED ने 8 जनवरी को IPAC के IT हेड प्रतीक जैन के ऑफिस पर रेड मारकर दस्तावेज जब्त किए थे। इस पर ED के वकील ASG राजू ने कहा कि एजेंसी ने कुछ भी जब्त नहीं किया और ममता बनर्जी ने ही गैरकानूनी तरीके से फाइलें अपने साथ लीं। कोर्ट ने इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार करने की बात की।

प्रयागराज कलकत्ता हाईकोर्ट डोनाल्ड ट्रम्प top news थाईलैंड खबरें काम की टैरिफ
Advertisment