/sootr/media/media_files/2025/12/15/top-news-6-2025-12-15-21-35-05.jpg)
Photograph: (THESOOTR)
पहलगाम हमले की साजिश पाकिस्तान में रची गई: NIA ने 1300 पेज की चार्जशीट दाखिल की
खबरें काम की | top news: नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने सोमवार को 1300 पेज की चार्जशीट दाखिल की, जिसमें पहलगाम आतंकी हमला की साजिश पाकिस्तान में रची जाने के सबूत पेश किए गए। NIA के अनुसार, इस हमले में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) जैसे आतंकी संगठनों का हाथ था। चार्जशीट में पाकिस्तानी आतंकवादी सजाद जट्ट का नाम भी शामिल है। हमले में 25 टूरिस्ट और एक स्थानीय निवासी की मौत हुई, और 16 लोग घायल हुए थे।
'मोदी तेरी कब्र खुदेगी' नारे को लेकर संसद में हंगामा : भाजपा ने कांग्रेस से माफी की मांग की
संसद के शीतकालीन सत्र के 11वें दिन, भाजपा सांसदों ने कांग्रेस की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ लगाए गए विवादास्पद नारे 'मोदी तेरी कब्र खुदेगी' का मुद्दा उठाया। राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने इसे शर्मनाक बताते हुए राहुल गांधी और सोनिया गांधी से माफी की मांग की।
मोदी सरकार मनरेगा की जगह लाएगी विकसित भारत-जी राम जी नई योजना, अब मजदूरों को 125 दिन मिलेगा काम
बता दें कि मनरेगा हर साल ग्रामीण परिवारों को 100 दिनों के वेतन रोजगार की कानूनी गारंटी देता है। नए कानून में राज्य सरकारों को ज्यादा खर्च करना होगा। यह मौजूदा काम के दिनों की संख्या को 100 से बढ़ाकर 125 करेगा। इसका मकसद विकसित भारत @2047 के राष्ट्रीय विजन के साथ तालमेल बैठाते हुए एक ग्रामीण विकास ढांचा स्थापित करना है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों को घेरा
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में सोमवार शाम सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के आतंकियों को घेर लिया है और दोनों पक्षों के बीच लगातार गोलीबारी हो रही है। मुठभेड़ में सुरक्षाबल आतंकियों को ढेर करने की कोशिश में जुटे हुए हैं। इस दौरान इलाके को घेर लिया गया है और ऑपरेशन जारी है।
मौसम पूर्वानुमान (16 दिसंबर) : मध्यप्रदेश समेत उत्तर भारत में बढ़ेगी सर्दी, पहाड़ पर बर्फबारी की आशंका
16 दिसंबर को भारत के मौसम में विविधताएं देखी जा सकती हैं। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, देशभर में तापमान में गिरावट होगी। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार विशेषकर उत्तर भारत और मध्य भारत में ठंड का असर बढ़ेगा। पहाड़ी इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सौम्या चौरसिया के पीए जयचंद कोशले के खिलाफ 1 हजार पन्नों की चार्जशीट,मेडम तक पहुंचाता था वसूली का पैसा
Raipur. कोल लेवी वसूली केस में केंद्रीय जेल रायपुर में बंद सौम्या चौरसिया के पीए जयचंद कोशले के खिलाफ एसीबी-ईओडब्ल्यू ने कोर्ट में 1 हजार पन्नों का अभियोग पत्र दाखिल किया। जयचंद कोशले उर्फ जय सौम्या चैरसिया के अधीनस्थ रहकर तत्कालीन मुख्यमत्री सचिवालय में निज सहायक था। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
इंडिगो संकट: सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई से किया इनकार, हाईकोर्ट जाने का दिया निर्देश
इंडिगो की हजारों फ्लाइट कैंसिल होने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया। CJI सूर्यकांत की बेंच ने याचिकाकर्ता से दिल्ली हाईकोर्ट जाने को कहा और यह भी बताया कि वहां समाधान न मिलने पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो सकती है। इंडिगो के वकील मुकुल रोहतगी ने DGCA द्वारा एक एक्सपर्ट कमेटी बनाने की जानकारी दी, जो समस्याओं की जांच कर रही है।
PM मोदी ने जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला से मुलाकात की, द्विपक्षीय बातचीत की तैयारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला से हुसैनिया महल में मुलाकात की। पीएम मोदी का यह दौरा जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला के निमंत्रण पर हो रहा है। स्वागत के बाद, दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक शुरू होने वाली है। यह यात्रा भारत और जॉर्डन के राजनयिक संबंधों के 75 साल पूरे होने के अवसर पर हो रही है। मोदी 7 साल बाद जॉर्डन पहुंचे हैं, और यहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
केरल माकपा नेता का विवादित बयान: महिलाएं पतियों के साथ सोने और बच्चे पैदा करने के लिए
केरल के माकपा नेता सैयद अली मजीद का एक विवादित बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने महिलाओं को चुनावी परेड में न उतारने की बात की और कहा कि वे केवल पतियों के साथ सोने और बच्चे पैदा करने के लिए होती हैं। यह बयान उन्होंने मलप्पुरम में एक सभा के दौरान दिया, जब नगर निकाय चुनाव में माकपा की हार के बाद वह बोल रहे थे। मजीद के इस बयान ने समाज में गुस्सा और विरोध पैदा किया है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us