/sootr/media/media_files/2025/10/15/top-news-15-october-2025-10-15-22-28-20.jpg)
Photograph: (THESOOTR)
फांसी के बजाय जहरीला इंजेक्शन नहीं दे सकते, केंद्र का सुप्रीम कोर्ट में रुख
खबरें काम की| top news: सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को केंद्र के रुख पर नाराजगी जताई। कोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल की गई थी, जिसमें मौत की सजा पाए दोषियों को फांसी के बजाय घातक इंजेक्शन का विकल्प देने की मांग की गई थी। याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि फांसी की सजा अमानवीय है, जबकि घातक इंजेक्शन तेज और सम्मानजनक तरीका है। हालांकि, सरकार ने इसे व्यावहारिक रूप से असंभव बताते हुए खारिज कर दिया।
कांकेर में 100 नक्सलियों ने किया सरेंडर,टॉप लीडर राजू सलाम समेत कई बड़े माओवादी लौटे मुख्यधारा में
Kanker. छत्तीसगढ़ के उत्तर बस्तर स्थित कांकेर जिले में नक्सलवाद के खात्मे की दिशा में बड़ी सफलता मिली है। बुधवार को करीब 100 नक्सलियों ने किया सरेंडर इनमें टॉप कमांडर राजू सलाम, प्रसाद और मीना जैसे कुख्यात माओवादी शामिल हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
ISRO के चांद मिशन का एलान: 2040 तक भारत भेजेगा मानव, गगनयान 2027 में लॉन्च
ISRO के प्रमुख वी. नारायणन ने बताया कि भारत 2040 तक चांद पर मानव मिशन भेजेगा। 2027 में भारत का पहला मानव मिशन ‘गगनयान’ लॉन्च होगा। 2035 तक भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन स्थापित करने और 2026 तक तीन बिना मानव वाले गगनयान मिशन लॉन्च करने की योजना है। पहला मिशन ‘व्योममित्रा’ के साथ दिसंबर 2025 में शुरू होगा। पीएम मोदी ने 2040 तक चंद्र मिशन का लक्ष्य निर्धारित किया है।
बच्चों के एंटीबायोटिक सिरप में मिले कीड़े, सैंपल लिए, जांच शुरू
ग्वालियर में बच्चों को दी जाने वाली एंटीबायोटिक सिरप एजीथ्रोमाइसिन में कीड़े मिलने का मामला सामने आया। एक महिला ने सिरप में काले कीड़े देखे और इसकी शिकायत की। इसके बाद ड्रग विभाग ने सिरप के वितरण पर रोक लगा दी और सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजे गए। इस सिरप की सप्लाई पूरे मध्य प्रदेश में की जाती है, जिसके बाद प्रदेश भर में इसकी जांच शुरू कर दी गई है।
पाकिस्तान ने काबुल पर बम गिराए, अफगानिस्तान ने पेशावर में ड्रोन हमला किया
पाकिस्तान ने बुधवार को काबुल और स्पिन बोल्डक में हवाई हमले किए, जिसमें दर्जनों लोग मारे गए। अफगानिस्तान ने इसका जवाब देते हुए पेशावर में एक ड्रोन हमला किया, जिसमें एक सीक्रेट प्लाजा को निशाना बनाया गया। इसके बाद दोनों देशों ने 48 घंटे के लिए सीजफायर पर सहमति जताई। पाकिस्तान ने कहा कि दोनों देश बातचीत के जरिए समस्याओं का हल निकालेंगे, जबकि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के मुद्दे पर संघर्ष जारी है।
हमास ने 8 लोगों को इजराइली जासूस बताकर सड़क पर मारा, वीडियो वायरल
गाजा में हमास ने 8 लोगों को इजराइली जासूस बताकर सड़क पर गोली मार दी। वायरल वीडियो में इन लोगों को आंखों पर पट्टी बांधकर बिठाया गया, और हमास के लड़ाकों ने उन्हें गोली मारी। इस दौरान 'अल्लाह-हू-अकबर' के नारे लगाए गए। इजराइली सेना के गाजा से पीछे हटने के बाद, हमास ने स्थानीय हथियारबंद गिरोहों पर हमला शुरू किया, जो राहत सामग्री लूटकर बेचने का आरोप झेल रहे हैं।
बिहार चुनाव: JDU की पहली लिस्ट में 57 कैंडिडेट्स, 4 विधायकों के टिकट काटे
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जदयू ने अपनी पहली कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की। इसमें 57 नाम शामिल हैं, जिनमें 3 बाहुबलियों को टिकट दिया गया है। मोकामा से अनंत सिंह, एकमा से धुमल सिंह और कुचाएकोट से अमरेंद्र पांडेय को मैदान में उतारा गया। लिस्ट में 10 अनुसूचित जाति के कैंडिडेट्स और 4 महिलाओं को भी टिकट मिला है। 18 विधायकों को रिपीट किया गया, जबकि 4 का टिकट काटा गया है। चुनाव 6 नवंबर को शुरू होंगे।
लद्दाख में हिंसा के बाद 22 दिन बाद प्रतिबंध हटे, स्थिति सामान्य
लद्दाख के लेह जिले में बुधवार को सभी प्रतिबंध हटा दिए गए। ये प्रतिबंध 22 दिन पहले राज्य के दर्जे की मांग को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन के बाद लागू किए गए थे। हिंसा में चार लोगों की मौत हुई थी और 80 से ज्यादा घायल हुए थे। 24 सितंबर को जिला प्रशासन ने बीएनएसएस की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू की थी, जिसमें पांच या उससे अधिक लोगों के एकत्र होने पर रोक लगाई गई थी।