/sootr/media/media_files/2025/12/16/top-news-2025-12-16-21-38-02.jpg)
Photograph: (thesootr)
नेशनल हेराल्ड केस में गांधी परिवार को राहत: ED चार्जशीट पर कोर्ट का सुनवाई से इंकार
खबरें काम की | top news: NEW Delhi. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 16 दिसंबर 2025 को एक बड़ा फैसला सुनाया। कोर्ट ने नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी (ED) द्वारा दाखिल की गई चार्जशीट पर सुनवाई से इनकार कर दिया। यह निर्णय कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के लिए एक बड़ी राहत बनकर आया है। कोर्ट ने साफ कह दिया है कि ED चाहे तो मामले में अपनी जांच जारी रख सकती है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
मेक्सिको में इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान प्लेन क्रैश: 7 की मौत, फैक्ट्री की छत से टकराया विमान
मेक्सिको में मंगलवार को एक दर्दनाक विमान हादसा हुआ, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग लापता हैं। यह दुर्घटना तब हुई जब एक प्राइवेट जेट अकापुल्को से तोलुका एयरपोर्ट जाते समय तकनीकी खराबी के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करने की कोशिश कर रहा था। लैंडिंग के दौरान विमान सैन मातेओ एटेंको इलाके में एक फैक्ट्री की छत से टकरा गया। इस हादसे के बाद जांच शुरू कर दी गई है, और बचाव कार्य जारी है।
VB-जी राम जी' बिल पर कांग्रेस का विरोध: प्रियंका ने सरकार की सनक पर तंज कसा, थरूर ने उठाया गांधीजी का मुद्दा
लोकसभा में मंगलवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 'VB-जी राम जी' बिल पेश किया, जिससे राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने इस बिल का विरोध करते हुए कहा कि सरकार को हर योजना का नाम बदलने की सनक है। उन्होंने विधेयक को बिना चर्चा के पास न करने की अपील की। शशि थरूर ने भी गांधीजी के नाम को बदलने की आलोचना की, और कहा कि राम का नाम बदनाम न किया जाए।
पहली बार इथियोपिया पहुंचे पीएम मोदी: अबी अहमद अली ने किया स्वागत, खुद कार चलाकर होटल ले गए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार शाम इथियोपिया के दो दिन के दौरे पर पहुंचे। जॉर्डन का दौरा पूरा करने के बाद वे अदीस अबाबा पहुंचे, जहां इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद अली ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। दोनों नेताओं ने एयरपोर्ट पर अनौपचारिक बातचीत की और पारंपरिक इथियोपियाई कॉफी का आनंद लिया। अहमद अली ने खुद कार चलाकर मोदी को होटल तक पहुंचाया और रास्ते में उन्हें साइंस म्यूजियम और मैत्री पार्क भी दिखाए। यह मोदी का इथियोपिया का पहला दौरा है।
बीजापुर में 84 लाख के इनामी 34 नक्सलियों ने किया सरेंडर; 7 महिलाएं भी शामिल
Bijapur. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। जिले में सक्रिय 34 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। सरेंडर करने वाले इन नक्सलियों पर कुल 84 लाख रुपए का इनाम घोषित था। आत्मसमर्पण करने वालों में 7 महिलाएं और 27 पुरुष शामिल हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत को हटाया, ननकीराम कर रहे थे विरोध, 4 कलेक्टर समेत 11 आईएएस का तबादला
रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने 11 आईएएस का तबादला किया है। इसमें 4 कलेक्टर भी इधर से उधर किए गए हैं। कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत को हटाकर सरगुजा भेजा गया है। कुणाल दुदावत को कोरबा का नया कलेक्टर बनाया गया है। अजीत वसंत के खिलाफ ननकीराम कंवर ने मोर्चा खोला था। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
कांग्रेस नेता चव्हाण का विवादित बयान: ऑपरेशन सिंदूर के पहले ही दिन भारत हारा
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने ऑपरेशन सिंदूर पर विवादित बयान दिया है। पुणे में मंगलवार को उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के पहले ही दिन भारत को हार का सामना करना पड़ा था। उनका कहना था कि भारतीय वायुसेना को पहले दिन ही ग्राउंडेड कर दिया गया था, और अगर कोई विमान उड़ता तो पाकिस्तान उसे मार गिराता। चव्हाण ने यह भी सवाल उठाया कि क्या हमें इतनी बड़ी सेना बनाए रखने की जरूरत है।
राहुल गांधी का तंज: मनरेगा खत्म करना गांधीजी का अपमान, प्रियंका ने सरकार को घेरा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि मनरेगा को खत्म करने की कोशिश महात्मा गांधी के विचारों का अपमान है। राहुल ने सोशल मीडिया पोस्ट में आरोप लगाया कि मोदी सरकार पिछले 10 सालों से मनरेगा को कमजोर कर रही है और अब इसे पूरी तरह समाप्त करने की योजना बना रही है। प्रियंका गांधी ने भी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि इसे नाम बदलने की सनक लगी हुई है, जो गरीबों के अधिकारों पर हमला है।
मौसम पूर्वानुमान (17 दिसंबर): मध्यप्रदेश सहित उत्तर भारत में शीतलहर का अलर्ट, दक्षिण में बारिश के आसार
NATIONAL WEATHER. 17 दिसंबर 2025 के भारतीय मौसम विभाग (IMD) के ताजा मौसम पूर्वानुमान (Weather Forecast) में पूरे भारत में मौसम के विभिन्न पहलुओं का उल्लेख किया गया है। एक ओर उत्तर भारत में ठंड का प्रभाव बढ़ेगा, वहीं दक्षिण और पश्चिम भारत में बारिश की संभावना जताई जा रही है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
भारत ने UN में पाकिस्तान को दी कड़ी चेतावनी: आतंकवाद का सेंटर, इमरान खान को जेल, सेना को खुली छूट
भारत ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में पाकिस्तान को कड़ी फटकार लगाई। भारत के राजदूत हरिश पर्वतनेनी ने कहा कि पाकिस्तान में चल रही राजनीतिक उथल-पुथल और आतंकवाद का सीधा संबंध है। उन्होंने बताया कि इमरान खान को जेल भेजा गया, उनकी पार्टी पर प्रतिबंध लगाया गया, और सेना ने संविधान को अपने हिसाब से मोड़ा। भारत ने इसे 'संवैधानिक तख्तापलट' बताया और पाकिस्तान को आतंकवाद का सेंटर करार दिया।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us