Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव: 29 में 23 निगमों में बीजेपी+ आगे; PM मोदी का दावा: भारत दुनिया का तीसरा बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम। देश-दुनिया की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
top news  (29)

Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव: 29 में 23 निगमों में बीजेपी+ आगे

 खबरें काम की | top news: महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव में बीजेपी गठबंधन को 29 में से 23 निगमों में बढ़त मिली है। वहीं, BMC चुनाव में बीजेपी+ शिवसेना (शिंदे) गठबंधन 227 सीटों में से 116 सीटों पर आगे है। अन्य शहरों जैसे नागपुर, पुणे, और नासिक में भी बीजेपी गठबंधन का दबदबा है। मालेगांव में ओवैसी का असर साफ दिखाई दे रहा है।

पीएम मोदी का दावा: भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम, 10 साल में 2 लाख स्टार्टअप

पीएम मोदी ने शुक्रवार को कहा कि भारत आज दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम है। 10 साल पहले जहां देश में सिर्फ 500 स्टार्टअप थे, वहीं अब उनकी संख्या 2 लाख से ज्यादा हो गई है। इस सफर में 21 लाख लोगों को रोजगार मिला है। उन्होंने युवा इनोवेटर्स की सराहना की।

दिल्ली ब्लास्ट से जुड़ी अल फलाह यूनिवर्सिटी पर ED का बड़ा एक्शन, 140 करोड़ की संपत्ति अटैच

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को दिल्ली ब्लास्ट केस से जुड़ी अल फलाह यूनिवर्सिटी की 140 करोड़ रुपए की संपत्तियां अटैच की हैं। फरीदाबाद में स्थित यूनिवर्सिटी के चेयरमैन जवाद अहमद सिद्दीकी और उसके ट्रस्ट के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है। यह कार्रवाई PMLA के तहत की गई है।

कोहरे और ठंड की मार: यूपी में 24 गाड़ियां टकराईं, पुलवामा में तापमान -4.6°C, पंजाब में राष्ट्रपति का दौरा रद्द

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार रात का तापमान -4.6°C रिकॉर्ड किया गया, वहीं यूपी में कोहरे के कारण 24 गाड़ियां टकराईं, 1 की मौत और 40 घायल हुए। पंजाब में भी कोहरे के चलते राष्ट्रपति का दौरा रद्द हो गया। हरियाणा के हिसार में भी सर्दी का पिछले दो साल का रिकॉर्ड टूटा।

बंगाल में मुर्शिदाबाद में प्रदर्शनकारियों का हंगामा, महिला पत्रकार की पिटाई, हाईवे जाम

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में झारखंड में एक प्रवासी मजदूर की मौत के बाद हालात बिगड़ गए। बेलडांगा में प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक और हाईवे जाम कर दिया, जिससे रेल और सड़क संपर्क बाधित हो गया। विरोध के दौरान एक महिला पत्रकार से मारपीट भी हुई। सुवेंदु अधिकारी ने पत्थरबाजी का आरोप लगाया।

पाकिस्तान में 152 सांसदों-विधायकों की सदस्यता निलंबित, संपत्ति का विवरण न देने पर कार्रवाई

पाकिस्तान चुनाव आयोग ने 152 सांसदों और विधायकों की सदस्यता निलंबित कर दी है। ये कार्रवाई संपत्ति और देनदारियों का ब्योरा समय पर न देने पर की गई है। इनमें नेशनल असेंबली, सीनेट और प्रांतीय विधानसभाओं के सदस्य शामिल हैं। आयोग ने 15 जनवरी तक जानकारी न देने वालों को निलंबित करने की चेतावनी दी थी।

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव की आ गई तारीख, नोटिफिकेशन जारी

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया 19 जनवरी से शुरू हो रही है। पार्टी के केंद्रीय चुनाव अधिकारियों ने इस बारे में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक 19 जनवरी को नामांकन दाखिल किए जाएंगे। अगले दिन यानी 20 जनवरी को नए बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष का नाम आधिकारिक तौर पर घोषित किया जाएगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

कांग्रेस का आरोप: मोदी सरकार ने ट्रम्प के दबाव में चाबहार पोर्ट से कंट्रोल खोया, विदेश मंत्रालय ने किया खारिज

कांग्रेस ने पीएम मोदी पर आरोप लगाया कि उन्होंने ट्रम्प के दबाव में ईरान के चाबहार पोर्ट से कंट्रोल छोड़ दिया, जिसके कारण 1100 करोड़ रुपए बर्बाद हुए। विदेश मंत्रालय ने इसे नकारते हुए कहा कि चाबहार पोर्ट से जुड़ी योजनाएं जारी हैं और भारत अमेरिका से बातचीत कर रहा है।

UPA के बड़े कानूनों में बदलाव की तैयारी, मनरेगा के बाद शिक्षा और खाद्य सुरक्षा में सुधार

केंद्र सरकार यूपीए सरकार के समय बने शिक्षा का अधिकार और खाद्य सुरक्षा कानून में सुधार की तैयारी कर रही है। मनरेगा के बाद अब इन कानूनों में सुधार करने के लिए सरकार नियमों में बदलाव पर विचार कर रही है। उद्देश्य है कि योजनाओं का लाभ हर सही व्यक्ति तक पहुंचे।

हरकी पैड़ी पर ‘अहिन्दू प्रवेश निषेध’ के पोस्टर, हिंदू संगठन ने गैर-हिंदुओं की एंट्री पर जताई आपत्ति

हरिद्वार के हरकी पैड़ी में ‘अहिन्दू प्रवेश निषेध’ के पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें गैर हिंदुओं की एंट्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है। गंगा सभा ने इस पर रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि यह क्षेत्र सनातन आस्था का प्रमुख केंद्र है और यहां पवित्रता बनाए रखना जरूरी है।

पीएम मोदी पाकिस्तान चुनाव आयोग बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष पश्चिम बंगाल top news ठंड खबरें काम की अल फलाह यूनिवर्सिटी BMC चुनाव
Advertisment