/sootr/media/media_files/2025/12/18/top-news-2-2025-12-18-22-21-24.jpg)
Photograph: (thesootr)
पीएम मोदी को ओमान का सर्वोच्च सम्मान, भारत-ओमान के बीच महत्वपूर्ण व्यापार समझौते पर साइन
खबरें काम की | top news: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ओमान का दूसरा सर्वोच्च सम्मान 'ऑर्डर ऑफ ओमान' मिला है, जिसे सुल्तान हैथम बिन तारिक ने उन्हें प्रदान किया। इसके बाद दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय बैठक की, जिसमें भारत और ओमान के बीच एक महत्वपूर्ण व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर हुए। इस समझौते से भारत के टेक्सटाइल, जेम्स एंड ज्वैलरी, ऑटोमोबाइल जैसे उद्योगों को फायदा होगा। पीएम मोदी ने इसे दोनों देशों के साझा भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
शहबाज शरीफ का विवादित बयान- भारत को सिखाया ‘भूलने वाला’ सबक, 6 विमान गिराने का दावा
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुधवार को खैबर पख्तूनख्वा की एक यूनिवर्सिटी में भारत को ‘न कभी भूलने वाला सबक’ सिखाने की बात कही। उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान की सेना ने 87 घंटे तक चले संघर्ष में भारत के 6 लड़ाकू विमान गिराए, जिनमें तीन राफेल थे। शहबाज ने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले का पाकिस्तान पर आरोप गलत था, और इस घटना के बाद भारत ने पाकिस्तान पर सैन्य कार्रवाई की थी।
मौसम पूर्वानुमान (19 दिसंबर): मध्यप्रदेश सहित देश के अधिकतर भागों में बारिश का अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग ने 19 दिसंबर 2025 के मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया है। इस दिन भारत के कई हिस्सों में मौसम में परिवर्तन देखने को मिलेगा। उत्तर भारत में ठंडी हवा आ सकती हैं, जबकि दक्षिण भारत में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्य भी प्रभावित होंगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सुकमा में DRG और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़, 2–3 नक्सलियों के मारे जाने की खबर, ऑपरेशन जारी
Sukma. छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक बार फिर सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ छिड़ गई है। गोलापल्ली इलाके के जंगलों में DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) के जवानों और माओवादियों के बीच बुधवार सुबह से लगातार फायरिंग चल रही है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
मनरेगा से गांधी का नाम हटाना शर्मनाक: ममता बनर्जी की प्रतिक्रिया
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा योजना से महात्मा गांधी का नाम हटाने के फैसले पर कड़ी आपत्ति जताई। ममता ने ऐलान किया कि बंगाल की रोजगार गारंटी योजना ‘कर्मश्री’ का नाम बदलकर अब 'महात्मा गांधी कर्मश्री' रखा जाएगा। ममता ने इसे गांधी जी के सम्मान में एक महत्वपूर्ण कदम बताया और केंद्र सरकार के फैसले को शर्मनाक करार दिया। इस कदम से बंगाल की योजना महात्मा गांधी के नाम से जुड़ी रहेगी, जबकि केंद्र ने ‘VB-जी राम जी’ नाम प्रस्तावित किया।
लोकसभा में बवाल के बीच पास हुआ VB-G RAM G बिल, शिवराज ने गांधी के नाम को बताया चुनावी राजनीति
लोकसभा में बुधवार को विवादास्पद VB-G RAM G बिल पर जमकर हंगामा हुआ। विपक्ष ने बिल के विरोध में नारेबाजी की और कागज फाड़े। कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस दौरान बयान दिया कि मनरेगा का नाम महात्मा गांधी के नाम पर चुनावी फायदे के लिए जोड़ा गया था। शिवराज के इस बयान के बाद विपक्षी सांसदों ने इस बिल को वापस लेने की मांग की। बावजूद इसके, बिल ध्वनि मत से पास हो गया, और अब यह लोकसभा में पारित हो चुका है।
विजय की तमिलनाडु में पहली रैली: 35,000 लोग पहुंचे, समर्थक की हालत बिगड़ी
तमिल एक्टर विजय ने गुरुवार को तमिलनाडु के ईरोड में अपनी पहली पब्लिक रैली की। यह रैली 27 सितंबर को करूर में हुई भगदड़ के बाद आयोजित की गई थी, जिसमें 41 लोगों की मौत हो गई थी। विजय ने रैली में डीएमके और समस्याओं के रिश्ते पर टिप्पणी की, दोनों को अच्छे दोस्त बताया। रैली में करीब 35,000 लोग शामिल हुए, लेकिन एक समर्थक बेहोश होकर गिर पड़ा, जिससे कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गई। व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट के टायर फटे, कोचीन में सुरक्षित लैंडिंग, 160 यात्री सुरक्षित
एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX 398, जो जेद्दा से कोझिकोड जा रही थी, को गुरुवार को कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। फ्लाइट में 160 यात्री सवार थे। एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, फ्लाइट के दाहिने मेन लैंडिंग गियर और टायर फेल हो गए थे, जिस कारण इसे कोचीन डायवर्ट किया गया। लैंडिंग के बाद सभी यात्री और क्रू मेंबर्स सुरक्षित रहे। जांच में यह पुष्टि हुई कि केवल टायर फटे थे, लैंडिंग गियर में कोई समस्या नहीं थी।
राहुल गांधी का आरोप- अमेरिका के टैरिफ से भदोही के बुनकरों पर संकट, सरकार ने नहीं उठाए ठोस कदम
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को अमेरिका की ‘भारत-विरोधी’ टैरिफ नीति पर सरकार को घेरा। उनका कहना था कि इस नीति का देश के कई उद्योगों पर बुरा असर पड़ा है, विशेष रूप से भदोही के कालीन बुनकरों पर। उन्होंने सरकार से छोटे कारोबारों को समर्थन देने की मांग की और सोशल मीडिया पर भदोही के बुनकरों से हुई बातचीत का वीडियो शेयर किया। राहुल ने आरोप लगाया कि सरकार ने इस संकट से निपटने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us