सुकमा में DRG और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़, 2–3 नक्सलियों के मारे जाने की खबर, ऑपरेशन जारी

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के गोलापल्ली इलाके में DRG जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने कार्रवाई की।

author-image
Harrison Masih
New Update
sukma-naxal-encounter-drg-golapalli-search-operation the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Sukma. छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक बार फिर सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ छिड़ गई है। गोलापल्ली इलाके के जंगलों में DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) के जवानों और माओवादियों के बीच बुधवार सुबह से लगातार फायरिंग चल रही है।

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इस मुठभेड़ में 2 से 3 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है, जबकि कुछ अन्य के घायल होने की भी संभावना जताई जा रही है। हालांकि, पुलिस की ओर से अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

ये खबर भी पढ़ें... सुकमा नक्सल एनकाउंटर में बड़ी सफलता,5 लाख की इनामी महिला नक्सली ढेर

सूचना मिलते ही जंगल में उतरी DRG टीम

पुलिस को खुफिया इनपुट मिला था कि गोलापल्ली क्षेत्र में भारी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। इसी सूचना के आधार पर DRG के जवान सर्च ऑपरेशन के लिए जंगल की ओर रवाना हुए थे।

18 दिसंबर की सुबह जैसे ही जवान संदिग्ध इलाके में पहुंचे, पहले से घात लगाए बैठे नक्सलियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी।

दोनों ओर से जवाबी कार्रवाई

नक्सलियों की फायरिंग के बाद DRG जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की। इसके बाद से इलाके में रुक-रुककर गोलीबारी जारी है। सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है और अतिरिक्त बल भी मौके की ओर रवाना किया गया है।

जंगल में सघन सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें... Sukma Naxal encounter: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों को बड़ा झटका! 33 लाख के इनामी खूंखार इनामी नक्सल दंपति ने किया सरेंडर

ये खबर भी पढ़ें... CG Naxal encounter: बीजापुर और गढ़चिरौली में सुरक्षा बलों का बड़ा ऑपरेशन,4 नक्सलियों को मार गिराया

ACM कैडर के नक्सली के मारे जाने की आशंका

सूत्रों के मुताबिक, मारे गए नक्सलियों में एक एरिया कमेटी मेंबर (ACM) कैडर का नक्सली शामिल हो सकता है। इस कैडर पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित है। यदि इसकी पुष्टि होती है तो इसे सुरक्षाबलों के लिए बड़ी सफलता माना जाएगा।

हाल के महीनों में बढ़ी नक्सल विरोधी कार्रवाई

सुकमा और आसपास के इलाकों में पिछले कुछ महीनों से नक्सल विरोधी अभियान तेज किए गए हैं। सुरक्षाबल लगातार जंगलों में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं, जिससे नक्सलियों पर दबाव बढ़ा है।

3 दिसंबर को हुआ था बड़ा एनकाउंटर

इससे पहले 3 दिसंबर को दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर हुए बड़े एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया था। इस मुठभेड़ में नक्सल संगठन का डिविजनल कमेटी मेंबर (DVCM) वेल्ला मोडियम भी मारा गया था।

हालांकि, इस कार्रवाई में DRG के 3 जवान शहीद हो गए थे और 2 अन्य घायल हुए थे।

ये खबर भी पढ़ें... CG Naxal News: 48 लाख के इनामी 15 माओवादियों ने किया सरेंडर, 4 हार्डकोर नक्सली भी शामिल

16 नवंबर को भी मारे गए थे 3 नक्सली

वहीं 16 नवंबर 2025 को भेज्जी-चिंतागुफा के सीमावर्ती क्षेत्र में भी सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। तुमालपाड़ के जंगल में हुई इस मुठभेड़ में 3 नक्सली मारे गए थे। सर्चिंग के दौरान जवानों ने तीनों नक्सलियों के शव बरामद किए थे।

इलाके में अलर्ट, ऑपरेशन जारी

फिलहाल सुकमा के गोलापल्ली क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी है। मुठभेड़ स्थल के आसपास अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऑपरेशन पूरा होने के बाद ही स्थिति को लेकर आधिकारिक जानकारी साझा की जाएगी।

सुकमा CG Naxal News CG Naxal encounter सुकमा नक्सल एनकाउंटर Sukma Naxal encounter
Advertisment