Naxal Encounter: बीजापुर और गढ़चिरौली में सुरक्षा बलों का बड़ा ऑपरेशन,4 नक्सलियों को मार गिराया

सुरक्षा बलों ने बड़े ऑपरेशन के तहत 4 नक्सलियों को मार गिराया, जिसमें बीजापुर के गंगालूर इलाके में 2 नक्सली और गढ़चिरौली के गट्टा जाबिया में 2 महिला नक्सली शामिल हैं।

author-image
Harrison Masih
New Update
cg-maharashtra-border-bijapur-encounter-4-naxalities-killed the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

CG Naxal encounter:छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र सीमा और में बीजापुर सुरक्षा बलों ने बुधवार को बड़ी सफलता हासिल की। जवानों ने एक ही दिन में 4 नक्सलियों को मार गिराया, जिसमें बीजापुर के गंगालूर इलाके में 2 नक्सलियों के अलावा गढ़चिरौली जिले में 2 महिला नक्सलियों को भी ढेर किया गया। सुरक्षा बलों ने इन मुठभेड़ों के दौरान नक्सलियों के शव बरामद किए और भारी मात्रा में नक्सली सामग्री भी जब्त की।

इन ऑपरेशनों में शामिल जवानों ने खुफिया इनपुट के आधार पर यह कार्रवाई की, जो कि नक्सली संगठन के खिलाफ जारी सुरक्षा अभियान का हिस्सा है।

ये खबर भी पढ़ें... Gariaband Naxal encounter: 1 करोड़ के इनामी समेत 10 नक्सली ढेर, फायरिंग जारी

बीजापुर नक्सल एनकाउंटर: 2 नक्सलियों की मौत

बीजापुर के गंगालूर इलाके में बुधवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। खुफिया जानकारी के आधार पर डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा बटालियन के जवानों ने सर्चिंग अभियान शुरू किया। दोपहर करीब 3 बजे घात लगाए बैठे नक्सलियों ने जवानों पर गोलीबारी शुरू की।

जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलीबारी की, जिसमें 2 नक्सली मारे गए। मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने मौके से एक 303 राइफल, एक बीजीएल लॉन्चर और विस्फोटक सामग्री बरामद की। फिलहाल, मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है और ऑपरेशन अभी भी जारी है।

ये खबर भी पढ़ें... Naxal encounter: कांकेर में 8 लाख का इनामी नक्सली मासा ढेर,सर्चिंग ऑपरेशन जारी

कांकेर-महाराष्ट्र सीमा पर मुठभेड़: 2 महिला नक्सलियों की मौत

वहीं, छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले और महाराष्ट्र की सीमा पर गढ़चिरौली के गट्टा जाबिया में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच एक और मुठभेड़ हुई। इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने दो महिला नक्सलियों को मार गिराया। बताया जा रहा है कि सी60 और सीआरपीएफ के जवान नक्सल ऑपरेशन पर निकले थे।

मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों ने घात लगाकर गोलीबारी की, लेकिन जवाबी गोलीबारी में सुरक्षा बलों ने दो महिला नक्सलियों को मार गिराया। मौके से एके47, राइफल और अन्य नक्सली सामग्री भी बरामद की गई। हालांकि, महिला नक्सलियों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है और सुरक्षा बलों ने सर्चिंग जारी रखी है।

ये खबर भी पढ़ें... CG Naxal News: खत्म होने की कगार पर माओवाद, बीजापुर के 8 नक्सलियों ने किया सरेंडर

नक्सली संगठन का बढ़ता दबाव

इस दौरान नक्सली लीडर अभय ने एक प्रेस नोट जारी किया था, जिसमें उसने कहा था कि वह सरकार के सामने सरेंडर करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर सरकार सच में बातचीत करना चाहती है, तो वह जेल में बंद नक्सली साथियों से राय लेने की अनुमति दे। इसके अलावा, अभय ने पुलिस से भी अपील की कि वह नक्सल संगठन पर दबाव न बनाए। इस बीच सुरक्षा बलों का दबाव लगातार नक्सलियों पर बढ़ता जा रहा है और सुरक्षा अभियान को तेज किया जा रहा है।

गरियाबंद में भी बड़ा ऑपरेशन

बीते 11 सितंबर को भी गरियाबंद जिले में सुरक्षा बलों ने एक बड़ी कार्रवाई की थी। इस एनकाउंटर में जवानों ने 5 करोड़ रूपए के इनामी 10 नक्सलियों को मार गिराया था। इनमें डेढ़ करोड़ का इनामी नक्सली मोडेम बालकृष्ण भी शामिल था, जो ओडिशा स्टेट कमेटी का सचिव था। यह एनकाउंटर मैनपुर थाना क्षेत्र के मटाल पहाड़ी में हुआ था, जहां सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की।

ये खबर भी पढ़ें... अब AI तकनीक के जरिए एंटी नक्सल ऑपरेशन की तैयारी... 43 मोस्ट वांटेड नक्सलियों की लिस्ट जारी

सुरक्षा अभियान जारी

छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र बॉर्डर पर सुरक्षा बलों का अभियान अभी भी जारी है। मुठभेड़ों में नक्सलियों की मौत और भारी मात्रा में नक्सली सामग्री की बरामदगी से सुरक्षा बलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है। हालांकि, नक्सलियों का विरोध अभी भी जारी है, और सुरक्षा बलों का लक्ष्य इन संगठनों को कुचलना है।

CG Naxal News बीजापुर बीजापुर नक्सल एनकाउंटर Naxal encounter CG Naxal encounter
Advertisment