/sootr/media/media_files/2025/09/11/cg-gariyaband-encounter-10-naxals-killed-the-sootr-2025-09-11-19-36-03.jpg)
Gariaband Naxal encounter:छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में गुरुवार सुबह से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में अब तक कम से कम 10 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। मारे गए नक्सलियों में 1 करोड़ के इनामी नक्सली मोडेम बालकृष्ण भी शामिल बताया जा रहा है।
मुठभेड़ कैसे शुरू हुई?
रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा ने बताया कि मैनपुर थाना क्षेत्र के घने जंगलों में सुरक्षाबल नक्सल विरोधी अभियान चला रहे थे। इस दौरान उनका सामना नक्सलियों से हो गया। देखते ही देखते दोनों ओर से भारी गोलीबारी शुरू हो गई। इस ऑपरेशन में एसटीएफ, कोबरा (सीआरपीएफ की कमांडो यूनिट) और राज्य पुलिस के जवान शामिल हैं।
गोलीबारी अब भी जारी
मुठभेड़ रुक-रुककर अब भी जारी है। एसपी निखिल राखेचा ने इसकी पुष्टि की है। सुरक्षाबलों को आशंका है कि जंगल में और भी नक्सली छिपे हुए हैं, जिन्हें घेरने का काम चल रहा है।
जनवरी ऑपरेशन
जनवरी 2025 में भी गरियाबंद जिले में लगभग 80 घंटे तक चला बड़ा नक्सल ऑपरेशन हुआ था। उस दौरान 16 नक्सली मारे गए थे, जिनमें से 12 पर कुल 3 करोड़ 16 लाख रुपए का इनाम घोषित था। इस ऑपरेशन में नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी का सदस्य चलपति उर्फ अप्पा राव मारा गया था, जिस पर 90 लाख का इनाम था।
इसके अलावा नुआपड़ा-गरियाबंद-धमतरी डिवीजन कमेटी का प्रमुख सत्यम गावड़े भी ढेर हुआ था। यह घटना ऐतिहासिक मानी गई क्योंकि पहली बार छत्तीसगढ़ में किसी मुठभेड़ में नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी का सदस्य मारा गया था। चलपति गरियाबंद के भालूडिग्गी इलाके से तीन राज्यों में नक्सल गतिविधियों का संचालन करता था।
गरियाबंद नक्सल एनकाउंटर की मुख्य बातें
|
इस बार की सफलता क्यों अहम है?
मारे गए 10 नक्सलियों में से कई बड़े इनामी शामिल बताए जा रहे हैं।1 करोड़ के इनामी मोडेम बालकृष्ण का मारा जाना सुरक्षा बलों के लिए बड़ी कामयाबी है। लगातार दो बड़े ऑपरेशनों से नक्सल संगठन को बड़ा नुकसान हुआ है। सुरक्षाबल इलाके में अभी सर्च ऑपरेशन जारी रखे हुए हैं। संभावना है कि मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या और बढ़ सकती है।
ये खबर भी पढ़ें... CG Naxal News: कांकेर में 8 लाख का इनामी नक्सली मासा ढेर,सर्चिंग ऑपरेशन जारी