Gariaband Naxal encounter: 1 करोड़ के इनामी समेत 10 नक्सली ढेर, फायरिंग जारी

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के घने जंगल गुरुवार सुबह रणभूमि में बदल गए। सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच घंटों चली मुठभेड़ में गोलियों की तड़तड़ाहट गूंज उठी। 10 नक्सलियों को ढेर कर दिया।

author-image
Harrison Masih
New Update
CG-gariyaband-encounter-10-naxals-killed the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Gariaband Naxal encounter:छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में गुरुवार सुबह से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में अब तक कम से कम 10 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। मारे गए नक्सलियों में 1 करोड़ के इनामी नक्सली मोडेम बालकृष्ण भी शामिल बताया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें... Narayanpur Naxal Surrender: 37 लाख के इनामी 22 नक्सलियों ने किया सरेंडर,8 महिलाएं भी शामिल

मुठभेड़ कैसे शुरू हुई?

रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा ने बताया कि मैनपुर थाना क्षेत्र के घने जंगलों में सुरक्षाबल नक्सल विरोधी अभियान चला रहे थे। इस दौरान उनका सामना नक्सलियों से हो गया। देखते ही देखते दोनों ओर से भारी गोलीबारी शुरू हो गई। इस ऑपरेशन में एसटीएफ, कोबरा (सीआरपीएफ की कमांडो यूनिट) और राज्य पुलिस के जवान शामिल हैं।

ये खबर भी पढ़ें... CG Naxal encounter: छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई,दो शीर्ष नक्सल कमांडर ढेर

गोलीबारी अब भी जारी

मुठभेड़ रुक-रुककर अब भी जारी है। एसपी निखिल राखेचा ने इसकी पुष्टि की है। सुरक्षाबलों को आशंका है कि जंगल में और भी नक्सली छिपे हुए हैं, जिन्हें घेरने का काम चल रहा है।

जनवरी ऑपरेशन

जनवरी 2025 में भी गरियाबंद जिले में लगभग 80 घंटे तक चला बड़ा नक्सल ऑपरेशन हुआ था। उस दौरान 16 नक्सली मारे गए थे, जिनमें से 12 पर कुल 3 करोड़ 16 लाख रुपए का इनाम घोषित था। इस ऑपरेशन में नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी का सदस्य चलपति उर्फ अप्पा राव मारा गया था, जिस पर 90 लाख का इनाम था।

इसके अलावा नुआपड़ा-गरियाबंद-धमतरी डिवीजन कमेटी का प्रमुख सत्यम गावड़े भी ढेर हुआ था। यह घटना ऐतिहासिक मानी गई क्योंकि पहली बार छत्तीसगढ़ में किसी मुठभेड़ में नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी का सदस्य मारा गया था। चलपति गरियाबंद के भालूडिग्गी इलाके से तीन राज्यों में नक्सल गतिविधियों का संचालन करता था।

ये खबर भी पढ़ें... Bijapur Naxal Encounter: नेशनल पार्क में पुलिस-नक्सली मुठभेड़,एक माओवादी ढेर,सर्च ऑपरेशन जारी

गरियाबंद नक्सल एनकाउंटर की मुख्य बातें

  1. भीषण मुठभेड़ – गरियाबंद जिले के मैनपुर थाना क्षेत्र के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच गुरुवार सुबह से मुठभेड़ जारी।

  2. 10 नक्सलियों की मौत – इस एनकाउंटर में कम से कम 10 नक्सलियों को मार गिराया गया, जिनमें 1 करोड़ के इनामी मोदेम बालकृष्ण भी शामिल हैं।

  3. सुरक्षाबलों की टीम – ऑपरेशन में STF, कोबरा (CRPF कमांडो) और राज्य पुलिस के जवान शामिल थे।

  4. सेंट्रल कमेटी का सदस्य मारा गया – मारे गए नक्सलियों में नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी के मेंबर चलपति उर्फ अप्पा राव भी शामिल हैं, जो तीन राज्यों में नक्सल गतिविधियों का संचालन करता था।

  5. इतिहास में पहली बार – यह पहला मौका है जब छत्तीसगढ़ में किसी मुठभेड़ में सेंट्रल कमेटी का सदस्य मारा गया।

इस बार की सफलता क्यों अहम है?

मारे गए 10 नक्सलियों में से कई बड़े इनामी शामिल बताए जा रहे हैं।1 करोड़ के इनामी मोडेम बालकृष्ण का मारा जाना सुरक्षा बलों के लिए बड़ी कामयाबी है। लगातार दो बड़े ऑपरेशनों से नक्सल संगठन को बड़ा नुकसान हुआ है। सुरक्षाबल इलाके में अभी सर्च ऑपरेशन जारी रखे हुए हैं। संभावना है कि मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या और बढ़ सकती है।

ये खबर भी पढ़ें... CG Naxal News: कांकेर में 8 लाख का इनामी नक्सली मासा ढेर,सर्चिंग ऑपरेशन जारी

FAQ

गरियाबंद नक्सल एनकाउंटर में कितने नक्सली मारे गए?
इस मुठभेड़ में कम से कम 10 नक्सली मारे गए, जिनमें 1 करोड़ के इनामी मोडेम बालकृष्ण और सेंट्रल कमेटी के सदस्य चलपति उर्फ अप्पा राव शामिल थे।
गरियाबंद नक्सल एनकाउंटर में कौन-कौन से सुरक्षा बल शामिल थे?
ऑपरेशन में STF, कोबरा (CRPF की कमांडो यूनिट) और छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस के जवान शामिल थे।
CG Naxal News Gariaband Naxal encounter गरियाबंद नक्सल एनकाउंटर CG Naxal encounter नक्सली मोडेम बालकृष्ण 10 नक्सलियों की मौत
Advertisment<>