/sootr/media/media_files/2025/08/13/cg-manpur-naxal-encounter-the-sootr-2025-08-13-19-57-25.jpg)
Manpur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बलों को एक और बड़ी सफलता मिली है। मानपुर इलाके के कारेकट्टा गांव से सटे बंडा पहाड़ और घने जंगलों में सुरक्षाबलों ने संयुक्त अभियान चलाकर दो बड़े नक्सली लीडरों को ढेर कर दिया।
ये खबर भी पढ़ें... बीजापुर नक्सल एनकाउंटर: मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
वर्षों से आतंक मचाने वाले लीडर मारे गए
अधिकारियों के अनुसार, इस मुठभेड़ में जोनल कमेटी लीडर विजय रेड्डी और डीवीसी कमांडर लोकेश सलामे मारे गए हैं। ये दोनों नक्सली कई वर्षों से क्षेत्र में सक्रिय थे और स्थानीय लोगों के बीच आतंक का माहौल बनाए हुए थे। बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई से आरकेबी डिवीजन के शीर्ष नेतृत्व को सीधा झटका लगा है।
आरकेबी डिवीजन को तगड़ा झटका
कार्रवाई से नक्सलियों के आरकेबी डिवीजन के शीर्ष नेतृत्व को बड़ा नुकसान हुआ है। यह डिवीजन इलाके में नक्सली गतिविधियों का प्रमुख केंद्र माना जाता था। विशेषज्ञों का मानना है कि इन नेताओं के मारे जाने से नक्सली नेटवर्क कमजोर होगा।
संयुक्त बलों की भागीदारी
इस ऑपरेशन में जिला पुलिस, जिला रिजर्व गार्ड (DRG) और केंद्रीय अर्धसैनिक बल आईटीबीपी के जवान शामिल थे। तीनों बलों ने समन्वय के साथ घेराबंदी की, जिससे नक्सलियों के भागने की कोई गुंजाइश नहीं बची।
मानपुर नक्सल एनकाउंटरदो नक्सल कमांडर मारे गए
मानपुर में सुरक्षाबलों की बड़ी नक्सल विरोधी सफलता
|
मानपुर नक्सली न्यूज | CG Naxal News
इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी
मुठभेड़ खत्म होने के बाद भी इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। सुरक्षाबल अन्य नक्सलियों की तलाश और हथियारों की बरामदगी पर ध्यान दे रहे हैं, ताकि भविष्य में किसी भी तरह की नक्सली गतिविधि को रोका जा सके।
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्सऔरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापनऔरक्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧