Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में ऑपरेशन मॉनसून शुरू,सुरक्षाबलों ने छः नक्सलियों को किया ढेर

नारायणपुर में ऑपरेशन मॉनसून के तहत मुठभेड़ में छः नक्सली ढेर। पिछले 5 वर्षों में मानसून में 99 नक्सली ढेर किए जा चुके हैं।, 743 गिरफ्तार, 920 ने किया आत्मसमर्पण।

author-image
Harrison Masih
New Update
CG Operation Monsoon started security forces killed one Naxalite the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों ने बरसात के मौसम में भी नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। ‘ऑपरेशन मॉनसून’ नामक इस विशेष अभियान के तहत अबूझमाड़ के महाराष्ट्र बॉर्डर क्षेत्र में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें छः नक्सलियों को ढेर कर दिया गया है।

हालांकि इस मुठभेड़ की आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है, लेकिन पुलिस और सुरक्षाबलों की ओर से नक्सलियों के खिलाफ बड़ी रणनीतिक तैयारी के संकेत साफ दिखाई दे रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें... Bijapur Naxal Encounter: नेशनल पार्क में पुलिस-नक्सली मुठभेड़,एक माओवादी ढेर,सर्च ऑपरेशन जारी

विशेष प्रशिक्षण और उपकरणों के साथ तैनात जवान

ऑपरेशन से पहले जवानों को आंध्र प्रदेश में ग्रेहाउंड और मिजोरम के जंगलवार फेयर कॉलेज में विशेष प्रशिक्षण दिया गया। भारी बारिश, नदियों के तेज बहाव, कीचड़ और विषैले जीव-जंतुओं से लड़ने के लिए उन्हें विशेष रिवर क्रॉसिंग किट, मेडिकल किट, रस्सी, हुक और रेनकोट जैसे उपकरणों से लैस किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें... नक्सलियों के खतरनाक मंसूबे नाकाम, सुकमा में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

बीते 5 सालों में मानसून के दौरान 111 मुठभेड़

बस्तर पुलिस और नक्सलियों के बीच वर्ष 2020 से लेकर जुलाई 2025 तक मानसून के दौरान 111 बार मुठभेड़ हो चुकी हैं। इनमें 99 हार्डकोर नक्सली मारे गए हैं। साथ ही इस दौरान:

  • 743 नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई।
  • 920 नक्सलियों ने सरेंडर कर मुख्यधारा से जुड़ाव किया।
  • 179 हथियार और 295 IED भी जब्त किए गए।

मुश्किल हालात में भी जवान मुस्तैद

बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी ने स्पष्ट किया कि बारिश के मौसम में संचार व लॉजिस्टिक सपोर्ट में चुनौतियां बढ़ जाती हैं, लेकिन जवानों का हौसला कमजोर नहीं होता। सुरक्षाबलों का लक्ष्य बस्तर को नक्सल हिंसा से मुक्त कर विकास की ओर ले जाना है।

 

ये खबर भी पढ़ें... Narayanpur Naxal Surrender: 37 लाख के इनामी 22 नक्सलियों ने किया सरेंडर,8 महिलाएं भी शामिल

 

1. ऑपरेशन मॉनसून शुरू
नारायणपुर जिले में अबूझमाड़ के जंगलों में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, छः नक्सली ढेर।

2. विशेष ट्रेनिंग से लैस जवान
जवानों को मिजोरम और कांकेर के जंगल वारफेयर कॉलेज में ट्रेनिंग दी गई, नदी-नालों और बारिश में ऑपरेशन के लिए तैयार।

3. बीते 5 साल में बड़ी सफलता
2020 से 2025 तक मानसून में 111 मुठभेड़, 99 हार्डकोर नक्सली मारे गए, 743 गिरफ्तार, 920 ने किया आत्मसमर्पण।

4. बारिश में भी ऑपरेशन तेज
जवानों के पास रिवर क्रॉसिंग किट और स्पेशल मेडिकल किट, भारी बारिश और विषैले जीवों से निपटने की पूरी तैयारी।

5. बस्तर पुलिस का संकल्प
आईजी सुंदरराज पी ने कहा— बरसात बाधा नहीं, लक्ष्य है बस्तर को नक्सल मुक्त कर शांति और विकास की दिशा में ले जाना।

 

ये खबर भी पढ़ें... Naxal Surrender: बीजापुर में कमजोर पड़ा लाल आतंक, 13 इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर

कांग्रेस के समर्थन और गांवों में बढ़ती पकड़

स्पेशल फोर्स की गतिविधियों से नक्सल प्रभावित इलाकों में दबाव बना है। माओवादी नेताओं की गिरफ्तारी और बढ़ती मुठभेड़ों से उनका नेटवर्क कमजोर होता जा रहा है। ऑपरेशन मॉनसून ने जंगलों में नक्सलियों के लिए तनाव की स्थिति पैदा कर दी है।

बरसात के मौसम में भी सुरक्षाबलों की रणनीति और साहस से छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियानों को गति मिली है। ‘ऑपरेशन मॉनसून’ के तहत सुरक्षाबल न सिर्फ मुठभेड़ कर रहे हैं, बल्कि नक्सल गढ़ों में उनकी पकड़ भी कमजोर कर रहे हैं। आने वाले दिनों में इस ऑपरेशन से नक्सल हिंसा के और कमजोर होने की उम्मीद जताई जा रही है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

छत्तीसगढ़ ऑपरेशन मॉनसून | अबूझमाड़ नक्सल एनकाउंटर | नारायणपुर नक्सल ऑपरेशन | Chhattisgarh Operation Monsoon | Abujhmad Naxal Encounter | Narayanpur Naxal Operation | CG Naxal News

CG Naxal News छत्तीसगढ़ ऑपरेशन मॉनसून अबूझमाड़ नक्सल एनकाउंटर नारायणपुर नक्सल ऑपरेशन Chhattisgarh Operation Monsoon Abujhmad Naxal Encounter Narayanpur Naxal Operation