अब AI तकनीक के जरिए एंटी नक्सल ऑपरेशन की तैयारी... 43 मोस्ट वांटेड नक्सलियों की लिस्ट जारी

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद खत्म करने का लक्ष्य तय किया है। शीर्ष अधिकारियों ने नक्सलियों के खिलाफ इंटेलिजेंस-बेस्ड ऑपरेशन चलाने पर सहमति जताई।

author-image
Harrison Masih
New Update
ai-tech-naxal-operations-end-naxalism-2026 the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

AI technology naxal operation: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद के खात्मे का लक्ष्य तय किया है। इसके बाद छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, ओडिशा और तेलंगाना में नक्सल ऑपरेशन को तेज कर दिया गया है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अब AI टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर नक्सलियों पर सटीक कार्रवाई की जाए। इस बीच माड़वी हिड़मा समेत 43 नक्सलियों को मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें... Naxal Surrender: सुकमा में 33 लाख के इनामी 20 नक्सलियों का सरेंडर, 9 महिलाएं भी शामिल

नया रायपुर में हुई हाईलेवल मीटिंग

शुक्रवार को नया रायपुर के एक निजी रिसॉर्ट में करीब साढ़े 3 घंटे लंबी बैठक हुई। बैठक में केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, IB चीफ तपन कुमार डेका, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, ओडिशा और तेलंगाना के DGP, CRPF, BSF, ITBP, IB, NIA और गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

बैठक में नक्सल ऑपरेशनों को इंटेलिजेंस बेस्ड बनाने और राज्यों के बीच बेहतर समन्वय के लिए एक मजबूत नेटवर्क विकसित करने पर जोर दिया गया।

ये खबर भी पढ़ें... CG Naxal News: 37 लाख के इनामी 22 नक्सलियों ने किया सरेंडर,8 महिलाएं भी शामिल

AI और टेक्नोलॉजी से नक्सलियों को घेरने की रणनीति

अधिकारियों के अनुसार, ऑपरेशनों को पूरी तरह AI-आधारित इंटेलिजेंस सिस्टम से चलाया जाएगा। इसके लिए जंगल और सीमावर्ती इलाकों में छिपे नक्सलियों को ट्रैक करने के लिए हाईटेक इक्विपमेंट और तकनीक का उपयोग होगा।

इसके साथ ही, नक्सल प्रभावित राज्यों को एक दूसरे के साथ गोपनीय जानकारी साझा करने और एनकाउंटर के दौरान बॉर्डर सील करने के निर्देश दिए गए हैं।

जवानों को हाईटेक ट्रेनिंग

सूत्रों के मुताबिक, जवानों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर क्राइम, नार्को-टेररिज्म, फील्ड क्राफ्ट, आतंकरोधी रणनीति, मानवाधिकार और कानून-व्यवस्था में विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्हें अत्याधुनिक उपकरण भी उपलब्ध कराए जाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें... Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में ऑपरेशन मॉनसून शुरू,सुरक्षाबलों ने छः नक्सलियों को किया ढेर

43 मोस्ट वांटेड नक्सलियों की लिस्ट

नक्सलियों के खात्मे के लिए 43 मोस्ट वांटेड नक्सली लीडर्स की लिस्ट जारी हुई है:

  • छत्तीसगढ़: 25 नक्सली
  • तेलंगाना: 4 नक्सली
  • आंध्रप्रदेश: 5 नक्सली
  • कर्नाटक: 2 नक्सली
  • ओडिशा: 3 नक्सली
  • झारखंड: 4 नक्सली

इस सूची में मुपल्ला लक्ष्मण राव, मलोजुल्ला, मिशिर बेसरा, माड़वी हिड़मा और थिप्पारी तिरुपति जैसे कुख्यात नक्सली शामिल हैं।

AI आधारित नक्सल ऑपरेशन के 5 मुख्य पॉइंट्स:

  1. मार्च 2026 तक नक्सलवाद खत्म:
    केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद पूरी तरह खत्म करने का संकल्प लिया।

  2. AI तकनीक का इस्तेमाल:
    नक्सलियों की गतिविधियों पर नजर रखने और उन्हें ट्रैक करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक का उपयोग होगा।

  3. 43 मोस्ट वांटेड नक्सलियों की लिस्ट:
    फोर्स का अगला टारगेट माड़वी हिड़मा समेत 43 मोस्ट वांटेड नक्सली लीडर्स हैं।

  4. इंटेलिजेंस-बेस्ड ऑपरेशन:
    नक्सल प्रभावित राज्यों के बीच समन्वय बढ़ाने और गोपनीय सूचनाओं के आदान-प्रदान से एंटी नक्सल ऑपरेशन को इंटेलिजेंस-बेस्ड बनाया जाएगा।

  5. जवानों का हाईटेक प्रशिक्षण:
    जवानों को AI, साइबर क्राइम, फील्ड क्राफ्ट, और आधुनिक युद्ध तकनीकों का प्रशिक्षण देकर हाईटेक इक्विपमेंट मुहैया कराया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें... Naxal surrender: खत्म होने की कगार पर माओवाद, बीजापुर के 8 नक्सलियों ने किया सरेंडर

ऑपरेशन की बड़ी बातें:

  • 2026 तक नक्सलवाद खत्म करने का लक्ष्य।
  • राज्यों के बीच बेहतर कोऑर्डिनेशन पर जोर।
  • AI तकनीक और इंटेलिजेंस नेटवर्क से कार्रवाई।
  • जवानों को आधुनिक ट्रेनिंग और उपकरण।
  • 43 मोस्ट वांटेड नक्सलियों की पहचान।

FAQ

AI आधारित नक्सल ऑपरेशन क्या है?
AI आधारित नक्सल ऑपरेशन एक नई रणनीति है, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इंटेलिजेंस रिपोर्ट्स और हाईटेक इक्विपमेंट का इस्तेमाल कर नक्सलियों को ट्रैक और खत्म करने की योजना बनाई गई है।
नक्सल ऑपरेशन में AI का इस्तेमाल कैसे होगा?
AI तकनीक का उपयोग नक्सलियों के मूवमेंट को ट्रैक करने, डाटा एनालिसिस करने, ड्रोन निगरानी बढ़ाने और बॉर्डर क्षेत्रों में रीयल-टाइम ऑपरेशन को सफल बनाने के लिए किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद कब खत्म होगा?
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 31 मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ समेत देशभर से नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म करने का लक्ष्य तय किया है।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

CG Naxal News AI आधारित नक्सल ऑपरेशन मार्च 2026 तक नक्सलवाद खत्म AI technology naxal operation एंटी नक्सल ऑपरेशन