Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, बांग्लादेश में हिंसा : उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में आगजनी; भारत में सबसे ज्यादा लाइक किए गए 10 ट्वीट्स में 8 पीएम मोदी के। साथ ही, देश-दुनिया की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
top news  (3)

Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बांग्लादेश में हिंसा का नया दौर: उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में आगजनी और भारत भागने का दावा

खबरें काम की | top newsबांग्लादेश में शेख हसीना के विरोधी नेता उस्मान हादी की मौत के बाद हिंसा एक बार फिर भड़क गई है। हादी का शव ढाका पहुंचने के बाद आंदोलनकारी हिंसक हो गए और उदिची संस्था के कार्यालय में आग लगा दी। आरोपियों का दावा है कि मुख्य आरोपी फैसल करीम भारत भाग चुका है, जिसके बाद भारतीय सेना ने सीमा पर अलर्ट जारी किया है। ईस्टर्न कमांड प्रमुख ने बांग्लादेश सीमा का दौरा किया और हालात पर नजर रखी।

भारत में सबसे ज्यादा लाइक किए गए 10 ट्वीट्स में 8 मोदी के, पुतिन को गीता भेंट करने वाला ट्वीट वायरल

पिछले 30 दिनों में भारत में X (पूर्व ट्विटर) पर सबसे ज्यादा लाइक किए गए 10 ट्वीट्स में से 8 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अकाउंट से थे। इनमें सबसे ज्यादा एंगेजमेंट मोदी के उस ट्वीट को मिला, जिसमें उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को भगवद गीता भेंट की थी। इस पोस्ट की रीच 67 लाख रही और इसे 2.31 लाख लाइक मिले। X के नए फीचर के अनुसार, मोदी के ट्वीट्स ने टॉप 10 में जगह बनाई, जिसमें अन्य किसी राजनेता का पोस्ट शामिल नहीं है।

नागपुर में पानी की टंकी गिरने से हादसा: 6 मजदूरों की मौत, 4 घायल

महाराष्ट्र के नागपुर में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक फैक्ट्री में पानी की टंकी गिर गई, जिससे 6 मजदूरों की मौत हो गई और 4 अन्य घायल हो गए। यह हादसा MIDC बुटीबोरी इलाके में सोलर पैनल बनाने वाली फैक्ट्री अवाडा इलेक्ट्रो प्राइवेट लिमिटेड में हुआ। टंकी गिरने से 10 मजदूर मलबे में दब गए, जिनमें से तीन की मौके पर और तीन की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं।

संसद का शीतकालीन सत्र: 8 बिल पास, कांग्रेस का आरोप, टैगोर और गांधी का अपमान

संसद के शीतकालीन सत्र का समापन शुक्रवार को हुआ, जिसमें केंद्र सरकार ने 12 में से 8 बिल पास किए। कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि सत्र की शुरुआत रवींद्रनाथ टैगोर के अपमान से और अंत महात्मा गांधी के अपमान के साथ हुआ। उनका कहना था कि पीएम मोदी की रणनीति थी, जो आधुनिक भारत के निर्माताओं का अपमान करना था। रमेश ने वंदे मातरम् और MGNREGA से जुड़ी चर्चा को भी आलोचना का कारण बताया।

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: सौम्या चौरसिया 14 दिन की ED रिमांड पर, 115 करोड़ की अवैध कमाई का खुलासा

Raipur. छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में ED ने सौम्या चौरसिया को गिरफ्त्तार किया है। ईडी ने आज उन्हें रायपुर स्थित PMLA स्पेशल कोर्ट में पेश किया। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपसचिव रहीं सौम्या चौरसिया को PMLA कोर्ट ने 14 दिन की ED रिमांड पर भेज दिया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें... 

भारत में वोटर लिस्ट में बड़े बदलाव: तमिलनाडु, गुजरात और राजस्थान में लाखों नाम कटे

चुनाव आयोग ने शुक्रवार को तमिलनाडु और गुजरात की स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी की, जिसमें लाखों मतदाताओं के नाम काटे गए हैं। तमिलनाडु में 97 लाख, जबकि गुजरात में 73 लाख नाम हटाए गए हैं। राजस्थान और पश्चिम बंगाल में भी 1 करोड़ से ज्यादा नाम लिस्ट से कटे हैं। इन बदलावों के बाद कुल वोटर्स की संख्या में गिरावट आई है। यदि किसी का नाम लिस्ट में नहीं है, तो वह 18 जनवरी तक आपत्ति उठा सकता है।

संसद के सत्र के आखिरी दिन का हंगामा: सांसदों का धरना और पीएम-प्रियंका की चाय पर चर्चा

संसद के शुक्रवार को समाप्त हुए सत्र में VB-G RAM G बिल के पास होने के बाद संसद की सीढ़ियों पर विपक्षी सांसदों ने रातभर धरना दिया। इस दौरान वे 'हम होंगे कामयाब' गीत गाते रहे। सत्र के समापन के बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के चेंबर में पीएम मोदी और प्रियंका गांधी समेत कई बड़े नेताओं के बीच चाय पर हलकी-फुल्की चर्चा हुई। इस चर्चा में नेताओं के ठहाकों और हंसी-मजाक का माहौल रहा।

मौसम पूर्वानुमान (20 दिसंबर): मध्यप्रदेश समेत देश भर में शीतलहर और कोहरे का अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 20 दिसंबर 2025 का मौसम पूर्वानुमान (Weather forecast) जारी किया है। देश के कुछ स्थानों पर हल्की से मूसलधार बारिश और ठंडी हवा चलने की संभावना है। महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली सहित कई राज्यों में बारिश हो सकती है। विशेष ध्यान उन क्षेत्रों में रखा जाएगा जहां तेज हवाएँ और आंधी-तूफान की संभावना है। IMD ने इन सभी क्षेत्रों के लिए अलर्ट भी जारी किए हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

पुतिन का शांति का प्रस्ताव: यूक्रेन को NATO से दूर रहने की चेतावनी, संपत्ति जब्ती पर कड़ी प्रतिक्रिया

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपनी सालाना प्रेस कॉन्फ्रेंस में यूक्रेन युद्ध पर अपनी पुरानी दलीलें दोहराईं। उन्होंने कहा कि शांति तभी संभव है जब यूक्रेन NATO में शामिल होने की जिद छोड़ दे। यूरोपीय संघ द्वारा रूस की संपत्ति जब्त करने पर पुतिन ने इसे चोरी नहीं, बल्कि डकैती करार दिया। यह उनका 22वां सालाना संवाद था, जिसमें उन्होंने सरकार की योजनाओं और देश के बड़े मुद्दों पर भी अपनी राय रखी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौसम पूर्वानुमान संसद का शीतकालीन सत्र सौम्या चौरसिया छत्तीसगढ़ शराब घोटाला top news यूक्रेन बांग्लादेश में हिंसा खबरें काम की
Advertisment