Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, दक्षिण अफ्रीका में ट्रक-स्कूल बस की टक्कर, 13 बच्चों की मौत; नितिन नबीन का बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना तय, रिजल्ट कल। देश-दुनिया की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
top news  (31)

Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

दक्षिण अफ्रीका में ट्रक और स्कूल बस की टक्कर, 13 बच्चों की दर्दनाक मौत

खबरें काम की | top newsदक्षिण अफ्रीका के गौतेंग प्रांत में सोमवार सुबह एक ट्रक और स्कूल बस के बीच हुई टक्कर में 13 बच्चों की मौत हो गई। हादसा जोहान्सबर्ग के दक्षिण-पश्चिम इलाके में हुआ, जब मिनीबस बच्चों को स्कूल ले जा रही थी। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है।

नितिन नबीन बने भाजपा के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष, दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में निर्विरोध चयन तय

भाजपा को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिलने जा रहा है। कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन का पार्टी के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चयन तय हो गया है। दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में हुई नामांकन प्रक्रिया में अमित शाह, जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

ट्रम्प ने नॉर्वे पीएम को लिखी चिट्ठी, नोबेल न मिलने पर शांति पर यकीन खोने की जताई नाराजगी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने नॉर्वे के पीएम को चिट्ठी लिखकर नोबेल शांति पुरस्कार न मिलने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि 8 युद्धों को रोकने के बावजूद नोबेल नहीं मिला, जिसके कारण अब शांति पर भरोसा नहीं रहा। उन्होंने ग्रीनलैंड पर कब्जे का विचार भी इसी वजह से बताया।

किश्तवाड़ में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुआ एक जवान, तलाशी अभियान जारी

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में रविवार को आतंकियों के साथ मुठभेड़ में 8 जवान घायल हो गए थे। एक जवान, हवलदार गजेंद्र सिंह, इलाज के दौरान शहीद हो गए। सोमवार को भी सेना ने तलाशी अभियान जारी रखा है, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद के 2-3 आतंकी छिपे होने की आशंका जताई गई है।

ऑक्सफैम की तारीफ: भारत की आरक्षण व्यवस्था कमजोरों को अवसर दे रही, अरबपति सत्ता पर कब्जा कर रहे

ब्रिटिश NGO ऑक्सफैम इंटरनेशनल ने भारतीय आरक्षण व्यवस्था की तारीफ की है। अपनी सालाना रिपोर्ट में ऑक्सफैम ने कहा कि भारत की आरक्षण नीति कमजोर वर्गों को राजनीतिक और सामाजिक रूप से सशक्त बना रही है। वहीं, दुनियाभर में अरबपति अपनी सत्ता पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं।

सोनमर्ग में -8.9°C पारा, यूपी में ओले गिरे; 9 राज्यों में मौसम बिगड़ने का अलर्ट

जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में पारा -8.9°C तक गिर चुका है, वहीं हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी जारी है। यूपी के अलीगढ़ में ओले गिरे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण 23 जनवरी से 9 राज्यों में मौसम और बिगड़ने की संभावना है, जिसमें बर्फबारी, बारिश और सर्दी बढ़ने का अनुमान है।

राहुल गांधी का आरोप: RSS-BJP देश को कुछ बिजनेसमैन के हाथों बेचने की साजिश कर रहे हैं

राहुल गांधी ने सोमवार को RSS और BJP पर हमला करते हुए कहा कि ये दोनों शक्तियां देश को कुछ बिजनेसमैन के हाथों बेचने की कोशिश कर रही हैं। केरल के कोच्चि में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ऐसा नहीं होने देगी और संविधान को बचाने के लिए हर संभव कदम उठाएगी।

सुप्रीम कोर्ट का निर्देश: बंगाल में 1.25 करोड़ वोटर्स के नाम सार्वजनिक करने का आदेश, पारदर्शिता जरूरी

सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल के 1.25 करोड़ वोटर्स की वोटर लिस्ट में गड़बड़ी को लेकर चुनाव आयोग को पारदर्शिता से जांच करने का निर्देश दिया। कोर्ट ने कहा कि यह प्रक्रिया ग्राम पंचायत भवन, ब्लॉक और वार्ड कार्यालयों में सार्वजनिक हो, ताकि आम लोग अपनी परेशानियों का समाधान कर सकें।

गरियाबंद नक्सल सरेंडर: 19 साल बाद घर लौटे 9 नक्सली, परिवार की भावुक अपील पर लिया फैसला

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित गरियाबंद जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। जिले में सक्रिय 9 नक्सलियों ने एक साथ आत्मसमर्पण कर दिया, जिससे इलाके में फैला एक बड़ा नक्सली नेटवर्क पूरी तरह खत्म हो गया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सुप्रीम कोर्ट डोनाल्ड ट्रम्प top news दक्षिण अफ्रीका खबरें काम की गरियाबंद नक्सल सरेंडर नितिन नबीन
Advertisment