Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, बांग्लादेशी संसद में हादी के जनाजे के बाद हजारों की भीड़ का हमला; कांग्रेस ने वोट बैंक के लिए असम की डेमोग्राफी बदली: PM मोदी। साथ ही, देश-दुनिया की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
top news  (4)

Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बांग्लादेशी संसद में हादी के जनाजे के बाद हजारों की भीड़ का हमला, लूटपाट और तोड़फोड़

खबरें काम की | top newsबांग्लादेश हिंसा में उस्मान हादी के जनाजे में शामिल होने के बाद हुई एक अप्रत्याशित घटना में हजारों लोगों की भीड़ ने बांग्लादेश की संसद पर धावा बोल दिया। बैरिकेड तोड़कर संसद में घुसी इस भीड़ ने वहां लूटपाट और तोड़फोड़ की। हादी को बांग्लादेश के राष्ट्रीय कवि काजी नजरुल इस्लाम की कब्र के पास दफनाया गया था। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से हादी की हत्या में शामिल हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की है। 

पीएम मोदी ने गुवाहाटी में कहा, कांग्रेस ने वोट बैंक के लिए असम की डेमोग्राफी बदली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुवाहाटी में गोपीनाथ बोरदोलोई इंटरनेशनल एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन किया और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने असम के विकास और सुरक्षा से खिलवाड़ किया। वोट बैंक की राजनीति के चलते घुसपैठियों को छूट दी गई, जिससे असम की पहचान और सुरक्षा खतरे में पड़ी।

अमेरिका का बड़ा हमला: सीरिया में 70 ठिकानों पर 'ऑपरेशन हॉकआई' की कार्रवाई

अमेरिका ने शुक्रवार को सीरिया में आतंकी संगठन ISIS से जुड़े 70 ठिकानों पर जोरदार हवाई हमले किए, जो हालिया हमले में दो अमेरिकी सैनिकों और एक ट्रांसलेटर की मौत के बाद किए गए। इस ऑपरेशन को 'ऑपरेशन हॉकआई' नाम दिया गया, जिसका उद्देश्य आतंकियों के ठिकानों को तबाह करना था। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने इस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने अपना वादा पूरा किया। यह हमला अमेरिका के आयोवा राज्य से जुड़े सैनिकों की शहादत के बाद हुआ।

जम्मू-कश्मीर के रतले हाइड्रो प्रोजेक्ट पर काम कर रहे 29 मजदूरों का आतंकियों से लिंक, सुरक्षा पर खतरा

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में चिनाब नदी पर बन रहे रतले हाइड्रो प्रोजेक्ट पर खतरा मंडरा रहा है। जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा किए गए खुलासे के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट में काम कर रहे 29 मजदूरों का आतंकवादी संगठनों से लिंक है। इन मजदूरों की संदिग्ध गतिविधियां सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकती हैं। नेशनल हाइड्रो पावर कॉर्पोरेशन और जम्मू-कश्मीर सरकार द्वारा संयुक्त रूप से चलाए जा रहे इस प्रोजेक्ट की सुरक्षा अब और भी महत्वपूर्ण हो गई है। 

तोशाखाना केस में इमरान खान और बुशरा बीबी को 17 साल की सजा, ₹16.40 करोड़ जुर्माना

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को तोशाखाना केस-2 में 17-17 साल की सजा सुनाई गई है। विशेष अदालत ने शनिवार को यह फैसला सुनाते हुए दोनों पर ₹16.4 करोड़ का जुर्माना भी लगाया। मामला एक महंगी बुल्गारी घड़ी सेट से जुड़ा है, जिसे 2018 में सऊदी प्रिंस ने गिफ्ट किया था। इमरान ने घड़ी की कीमत को ₹5 लाख बताया, जबकि उसकी असली कीमत ₹2 करोड़ थी।

मौसम पूर्वानुमान (21 दिसंबर): मध्यप्रदेश समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

21 दिसंबर को भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पूरे भारत के मौसम पूर्वानुमान ( Weather Forecast) जारी किया है। उत्तर भारत में घना कोहरा और ठंडी हवा का असर रहेगा। बिहार, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, और राजस्थान में शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी। मध्य और पश्चिम भारत में बारिश की संभावना है, खासकर मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एफआरबीएम रिपोर्ट : कर्ज के बोझ तले दबी भजन सरकार, 6.76 लाख करोड़ कर्ज, केंद्र से सहायता भी कम मिली

Jaipur. राजस्थान सरकार पर कर्ज का बोझ लगातार बढ़ रहा है। सितंबर, 2025 तक राज्य सरकार पर 6 लाख 76 हजार 513.55 करोड़ रुपए का कर्ज हो गया है। वहीं अगले साल मार्च तक यह आंकड़ा बढ़कर 7.26 लाख करोड़ तक पहुंच सकता है।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

केरल में छत्तीसगढ़ के मजदूर की पीट-पीटकर हत्या, 80 से ज्यादा चोटों के निशान पाए गए

केरल के पलक्कड़ जिले में 17 दिसंबर को एक दुखद घटना घटी, जहां छत्तीसगढ़ के प्रवासी मजदूर रामनारायण बघेल (31) को बांग्लादेशी समझकर भीड़ ने बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला। पिटाई से उसके शरीर पर 80 से ज्यादा चोटें आईं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक के शरीर का कोई हिस्सा ऐसा नहीं था, जिस पर चोट के निशान न हों। यह घटना वालैयार पुलिस स्टेशन इलाके में हुई और इसके वीडियो ने सबको हैरान कर दिया।

असम में राजधानी एक्सप्रेस से टकराकर 7 हाथियों की मौत, एक घायल, ट्रेन पटरी से उतरी

असम के होजाई जिले में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब सैरंग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन हाथियों के झुंड से टकरा गई। इस दुर्घटना में सात हाथियों की मौत हो गई और एक हाथी का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा चांगजुराई गांव के पास घने कोहरे के कारण हुआ, जिससे ट्रेन के इंजन और पांच डिब्बे भी पटरी से उतर गए। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई यात्री घायल नहीं हुआ।

पीएम मोदी मौसम पूर्वानुमान इमरान खान top news बांग्लादेश हिंसा खबरें काम की एफआरबीएम रिपोर्ट
Advertisment