/sootr/media/media_files/2026/01/20/top-news-32-2026-01-20-21-13-22.jpg)
Photograph: (thesootr)
नितिन नबीन बने भाजपा के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष, बोले- "साधारण कार्यकर्ता को असाधारण सम्मान मिला
खबरें काम की | top news: नितिन नबीन ने मंगलवार को भाजपा के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला। उनका निर्वाचन एक साधारण कार्यकर्ता की असाधारण यात्रा का प्रतीक है। पीएम मोदी ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा के बाद उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया और कहा कि अब नितिन नबीन उनके बॉस हैं।
असम में कोकराझार हिंसा: भीड़ ने आग लगाई, हाइवे जाम, इंटरनेट बंद
असम के कोकराझार में बोडो समुदाय और आदिवासियों के बीच हिंसा के बाद घरों और पुलिस चौकी में आग लगाई गई। भीड़ ने नेशनल हाइवे जाम कर दिया। सोमवार रात मॉब लिंचिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। प्रशासन ने रैपिड एक्शन फोर्स तैनात कर इंटरनेट सेवा बंद कर दी।
अमेरिका में बर्फीले तूफान से 100 से ज्यादा गाड़ियां टकराईं, 30 से अधिक ट्रक फंसे
मिशिगन राज्य में बर्फीले तूफान के कारण 100 से ज्यादा गाड़ियां आपस में टकरा गईं। हादसे में 30 से ज्यादा ट्रक फंसे हैं, और कई वाहन सड़क से फिसल गए। पुलिस ने ट्रैफिक रोक दिया है, और राहत कार्य जारी है। अभी तक किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है।
अविमुक्तेश्वरानंद से प्रशासन ने मांगा शंकराचार्य होने का सबूत, जवाब- "यह सिर्फ शंकराचार्य ही तय कर सकते हैं"
प्रयागराज के माघ मेला प्रशासन ने शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद से शंकराचार्य होने का सबूत मांगा। अविमुक्तेश्वरानंद ने धरने पर बैठते हुए कहा, "शंकराचार्य कौन होगा, यह केवल शंकराचार्य ही तय कर सकते हैं, राष्ट्रपति भी नहीं।" वे 3 दिन से धरने पर हैं।
राजस्थान में आंधी-बारिश की चेतावनी, यूपी में कोहरा, उत्तराखंड में पारा माइनस 8°
राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर से 5 दिन बाद आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जिससे विजिबिलिटी 50 मीटर तक गिर गई है। यूपी के 10 शहरों में घना कोहरा, जबकि उत्तराखंड के औली में पारा माइनस 8° तक पहुंच गया है। अगले दिन बारिश और कोल्डवेव की संभावना।
आवारा कुत्तों के हमलों पर सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी, डॉग फीडर्स भी होंगे जिम्मेदार
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को आवारा कुत्तों के हमलों पर सख्त टिप्पणी की। कोर्ट ने कहा कि डॉग फीडर्स और स्थानीय प्रशासन दोनों की जिम्मेदारी तय की जा सकती है। कोर्ट ने चेतावनी दी कि उसकी टिप्पणियों को मजाक न समझा जाए, वह इस मामले में गंभीर हैं।
लंदन में चीन के सबसे बड़े दूतावास को मंजूरी, अमेरिकी नेताओं ने जताई जासूसी का खतरा
ब्रिटेन ने लंदन में चीन के सबसे बड़े दूतावास के निर्माण को मंजूरी दी। यह कदम चीन-ब्रिटेन रिश्तों में सुधार के बीच लिया गया, लेकिन अमेरिकी और ब्रिटिश नेताओं ने इसे जासूसी का खतरा बताया। यह दूतावास 55,000 वर्ग मीटर में बनेगा और यूरोप में चीन का सबसे बड़ा होगा।
डीजीपी रामचंद्र राव ने बंद केबिन में रची रासलीला, पुलिस विभाग में मचा हंगामा, हुए सस्पेंड
कर्नाटक के डीजीपी और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव को सस्पेंड कर दिया गया है। यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक कथित आपत्तिजनक वीडियो के बाद की गई है। रामचंद्र राव कर्नाटक में डीजीपी (सिविल राइट्स एन्फोर्समेंट) के पद पर तैनात थे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
अब मेडिकल PG में मिलेगा 50% आरक्षण, हाईकोर्ट ने बदला अपना पुराना आदेश
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने मेडिकल पोस्ट ग्रेजुएट (PG) कोर्स में प्रवेश को लेकर अपने पहले दिए गए आदेश में संशोधन करते हुए बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि राज्य के मेडिकल कॉलेजों से MBBS करने वाले छात्रों को संस्थागत कोटा के तहत 50 प्रतिशत आरक्षण देना वैधानिक है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us