Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, कैबिनेट में फैसला, पुणे मेट्रो और मैग्नेट इंडस्ट्री में बड़ा निवेश; संविधान दिवस: पीएम का अधिकारों के साथ कर्तव्य निभाने का संदेश। साथ ही देश-दुनिया की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
top news 26 november

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कैबिनेट मीटिंग में 4 महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट को मंजूरी, पुणे मेट्रो और मैग्नेट इंडस्ट्री में बड़ा निवेश

खबरें काम की | top newsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट मीटिंग में बुधवार को चार प्रमुख प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि पुणे मेट्रो के विस्तार के लिए 9858 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। इसके अलावा, रेयर अर्थ परमानेंट मैग्नेट बनाने वाली इंडस्ट्री के लिए 7280 करोड़ रुपये की योजना बनाई गई है, जो इलेक्ट्रिक व्हीकल, डिफेंस और एयरोस्पेस उद्योग के लिए महत्वपूर्ण है।

हांगकांग में 35 मंजिला इमारतों में लगी आग, 13 की मौत, 15 घायल

हांगकांग के उत्तरी ताई पो जिले में बुधवार को 35 मंजिला रिहायशी इमारतों में आग लग गई, जिससे 13 लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग 8 इमारतों तक फैल गई, और अब तक सिर्फ एक इमारत में आग पर काबू पाया जा सका है। हादसे के पीछे बांस से बने मचान को जिम्मेदार माना जा रहा है, जिससे आग तेजी से फैल गई। यह घटना निर्माण कार्य में बांस के इस्तेमाल से जुड़ी एक गंभीर समस्या को उजागर करती है।

मौसम पूर्वानुमान (27 नवंबर) : मध्यप्रदेश में शीतलहर, उत्तर भारत में भारी बारिश और हिमपात की चेतावनी

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मौसम पूर्वानुमान (Weather Forecast) के अनुसार 27 नवंबर 2025 को भारत में मौसम में बड़े बदलाव होने की संभावना है। उत्तर भारत में ठंड बढ़ेगी और हिमपात की चेतावनी है। वहीं, दक्षिण भारत में बारिश का पूर्वानुमान है। मध्य प्रदेश में 27 नवंबर को मौसम ठंडा रहेगा। खासकर, उज्जैन, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में तापमान में गिरावट आएगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

संविधान दिवस पर पीएम मोदी का देश के नाम खत – अधिकारों के साथ कर्तव्य निभाने का संदेश

New Delhi. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान दिवस पर देशवासियों को एक पत्र लिखा है। उन्होंने अपने पत्र में कहा कि संविधान हमें अधिकार और कर्तव्य दोनों सौंपता है। इन कर्तव्यों को निभाना हर भारतीय नागरिक की जिम्मेदारी होती है। आजादी और समानता ही हमारे संविधान की असली आत्मा हैं। इन्हें जिंदा रखने की ताकत आम जनता के व्यवहार में दिखती है। नागरिक दायित्व निभाकर ही अपने लोकतंत्र को मजबूत बनाएंगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

बस्तर में 24 घंटे में 69 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 2 करोड़ का था इनाम, DGP कॉन्फ्रेंस से पहले सरकार की बड़ी सफलता

BASTAR.बस्तर में 24 घंटे के भीतर कुल 69 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। इसमें 41 नक्सली बीजापुर में और 28 नक्सली नारायणपुर में शामिल हैं। इन सभी नक्सलियों पर भारी-भरकम इनाम घोषित था, जो कुल मिलाकर 2 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का था। इस सामुहिक सरेंडर को रायपुर में DGP-IG कॉन्फ्रेंस से पहले सरकार की बड़ी सफलता माना जा रहा है।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें....

सुप्रीम कोर्ट में SIR पर सुनवाई, चुनाव आयोग का आरोप– राजनीतिक पार्टियां बना रही हैं डर का माहौल

सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को SIR (सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों का पहचान) प्रक्रिया के खिलाफ तमिलनाडु, बंगाल और केरल की याचिकाओं पर सुनवाई हुई। इस दौरान चुनाव आयोग ने कहा कि राजनीतिक दल जानबूझकर इस प्रक्रिया को लेकर डर का माहौल बना रहे हैं। कोर्ट ने केंद्र और राज्य चुनाव आयोग से 1 दिसंबर तक जवाब देने को कहा, और अगली सुनवाई 2 दिसंबर को तय की गई है।

संविधान दिवस पर राष्ट्रपति का बड़ा बयान, संविधान 9 नई भाषाओं में जारी

संसद के सेंट्रल हॉल में बुधवार को 150वां संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संविधान को 9 नई भाषाओं—मलयालम, मराठी, नेपाली, पंजाबी, बोडो, कश्मीरी, तेलुगु, ओडिया और असमिया में जारी किया। राष्ट्रपति ने तीन तलाक खत्म करने को ऐतिहासिक कदम बताया और GST के जरिए देश की आर्थिक एकता को मजबूत करने की बात की। 

भारत को मिली कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी, अहमदाबाद में होंगे गेम्स

भारत को 2030 में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स की मेज़बानी मिल गई है। बुधवार को स्कॉटलैंड के ग्लासगो में कॉमनवेल्थ स्पोर्ट्स एग्जीक्यूटिव बोर्ड की बैठक के बाद, IOA की अध्यक्ष पीटी ऊषा ने ऑफिशियल डॉक्यूमेंट पर हस्ताक्षर किए। अहमदाबाद को होस्ट सिटी घोषित किया गया है। इस इवेंट से भारत की ओलिंपिक 2036 की दावेदारी को भी मजबूती मिलेगी। 15 साल बाद भारत फिर से इन गेम्स की मेज़बानी करेगा, और इससे भारतीय खेलों को नई ऊंचाइयां मिल सकती हैं।

कॉमेडियन कुणाल कामरा की टी-शर्ट पर विवाद, भाजपा ने की आपत्ति

कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वह एक टी-शर्ट पहने नजर आ रहे हैं। इस टी-शर्ट पर एक कुत्ते की फोटो और ‘RSS’ जैसा शब्द छपा हुआ है, जिससे विवाद खड़ा हो गया है। भाजपा ने इस पर आपत्ति जताई है। कामरा ने इसे सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया और कहा कि यह किसी कॉमेडी क्लब की तस्वीर नहीं है।

इमरान खान की मौत की अफवाहें सोशल मीडिया पर वायरल, बहनों ने पुलिस पर बदसलूकी का आरोप

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बहनें अलीमा खान, नोरीन नियाजी और डॉ. उज्मा खान मंगलवार रात रावलपिंडी की अडियाला जेल के बाहर धरने पर बैठ गईं, क्योंकि वे एक साल से इमरान से मुलाकात नहीं कर पा रही थीं। उन्होंने पंजाब पुलिस पर मारपीट और बदसलूकी का आरोप लगाया। इस बीच, सोशल मीडिया पर इमरान खान की मौत की अफवाहें भी फैल गईं, लेकिन पाकिस्तान सरकार ने इस पर चुप्पी साध रखी है।

सुप्रीम कोर्ट पीएम मोदी केंद्रीय कैबिनेट मीटिंग इमरान खान top news संविधान दिवस खबरें काम की
Advertisment