Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, सरकार सख्त: इंडिगो एयरलाइंस कैंसिल टिकट का रिफंड करे पैसा; सूडान में किंडरगार्टन पर ड्रोन हमला: 33 बच्चों समेत 50 की मौत। साथ ही, देश-दुनिया की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
Top News

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

केंद्र सरकार की सख्ती: इंडिगो एयरलाइंस कैंसिल टिकट का रिफंड करे पैसा, अधिक किराया न वसूलने का आदेश

खबरें काम की | top news: NEW DELHI. इंडिगो एयरलाइंस की सेवाएं बाधित होने से हवाई किराए में उछाल आया है। इस बीच केंद्र सरकार ने विमानन कंपनियों को मनमाने किराया न वसूलने का निर्देश दिया है। सरकार ने एयरलाइंस को किराए की लिमिट का पालन करने को कहा है। इंडिगो को फ्लाइट कैंसिल होने पर फौरन रिफंड जारी करने का निर्देश दिया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सूडान में किंडरगार्टन पर ड्रोन हमला: 33 बच्चों समेत 50 लोगों की मौत, UNICEF ने की कड़ी आलोचना

सूडान के कालोगी शहर में एक किंडरगार्टन पर ड्रोन से हुए हमले में 50 लोग मारे गए, जिनमें 33 छोटे बच्चे शामिल थे। यह हमला सूडान की सिक्योरिटी फोर्सेज RSF द्वारा किया गया। जब पैरामेडिक्स घायल लोगों की मदद के लिए पहुंचे, तो उन पर भी दूसरा हमला किया गया। UNICEF ने इस घटना की कड़ी आलोचना करते हुए बच्चों के अधिकारों का उल्लंघन बताया और दोनों पक्षों से ऐसे हमले तुरंत रोकने की अपील की। फोन और नेटवर्क सर्विस बंद होने के कारण मरने वालों की संख्या अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं है।

भारत ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराया, जायसवाल की शतक और कुलदीप-प्रसिद्ध का शानदार प्रदर्शन

भारत ने साउथ अफ्रीका को तीसरे वनडे में 9 विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से जीत ली। विशाखापट्टनम में खेले गए मैच में साउथ अफ्रीका ने 270 रन बनाए, जिसके बाद भारत ने 40वें ओवर में सिर्फ एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतक जड़ा, वहीं विराट कोहली ने भी तेज पचास रन बनाकर टीम की जीत सुनिश्चित की। कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा ने 4-4 विकेट लेकर साउथ अफ्रीका को बड़ी मुश्किल में डाला।

भारत की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था पर मोदी का बयान: हिंदू रेट ऑफ ग्रोथ कहने वाले अब खामोश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दिल्ली में हिंदुस्तान टाइम्स के लीडरशीप समिट में कहा कि जब भारत की ग्रोथ रेट 2-3% थी, तब कुछ बुद्धिजीवियों ने इसे 'हिंदू रेट ऑफ ग्रोथ' कहा और इसका दोष हिंदू संस्कृति पर डाला। मोदी ने कहा कि अब जब भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बन चुका है, तो वही लोग इस टर्म का उल्लेख नहीं करते। उन्होंने भारत के आत्मविश्वास और विकास की कहानी का भी जिक्र किया।

साउथ अफ्रीका के हॉस्टल में गोलीबारी: 11 की मौत, 25 घायल, अवैध शराबखाने को लेकर विवाद

दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया के पास एक हॉस्टल में हुई गोलीबारी में 11 लोगों की मौत हो गई और 14 घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, शनिवार तड़के यह हमला उस वक्त हुआ जब कुछ लोग अवैध शराबखाने में शराब पी रहे थे। मृतकों में 3 साल का बच्चा, 12 साल का लड़का और 16 साल की लड़की शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि इस घटना का कारण अवैध शराबखाने को लेकर विवाद था, लेकिन हमले का मकसद अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।

पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर फिर गोलीबारी: 5 की मौत, 48 घंटे बाद शांति वार्ता के बावजूद संघर्ष

पाकिस्तान और अफगानिस्तान की चमन-स्पिन बोल्डक बॉर्डर पर शुक्रवार रात फिर गोलीबारी हुई, जिसमें 5 अफगानी नागरिक मारे गए और 4 घायल हो गए। दोनों देशों ने एक-दूसरे पर हमला शुरू करने का आरोप लगाया है। अफगान तालिबान ने पाकिस्तान पर पहले हमला करने का आरोप लगाया, जबकि पाकिस्तान ने बिना उकसावे के अफगान सेना द्वारा गोलीबारी शुरू करने का दावा किया। यह घटना 48 घंटे बाद हुई शांति वार्ता के बावजूद हुई, जो बेनतीजा रही थी।

बाबरी मस्जिद की तर्ज पर बंगाल में मस्जिद की नींव रखी, TMC विधायक का विवादित कदम

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में TMC से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने बाबरी मस्जिद की तर्ज पर मस्जिद की आधारशिला रखी। उन्होंने मौलवियों के साथ फीता काटकर औपचारिकता पूरी की। इस दौरान नारे-ए-तकबीर, अल्लाहु अकबर के उद्घोष किए गए। कार्यक्रम में 2 लाख से ज्यादा लोग शामिल हुए, जो विभिन्न साधनों से मस्जिद के लिए ईंट लेकर पहुंचे। सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच यह आयोजन हुआ, जबकि TMC ने कबीर को 4 दिसंबर को निलंबित कर दिया था।

पुतिन के भारत दौरे से क्या बदला? 19 डील और तेल सप्लाई का भरोसा, लेकिन रक्षा सौदे नहीं हुए

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने 27 घंटे के भारत दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय बातचीत की और बिजनेस फोरम को संबोधित किया। हालांकि, इस दौरे के दौरान कोई बड़ा रक्षा सौदा नहीं हुआ, जैसा कि पहले उम्मीद जताई जा रही थी। दोनों देशों के बीच 19 महत्वपूर्ण समझौतों पर सहमति बनी, जिनमें तेल सप्लाई की गारंटी समेत कई अहम क्षेत्रों में समझौते शामिल हैं। इसके बावजूद, SU-57 फाइटर जेट और S-400 डिफेंस सिस्टम की डील का ऐलान नहीं हुआ।

मौसम पूर्वानुमान (7 दिसंबर): मध्यप्रदेश में हल्की बारिश, हिमाचल-उत्तराखंड में बर्फबारी का अलर्ट

NATIONAL WEATHER. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मौसम पूर्वानुमान (weather forecast) में पूरे भारत का मौसम बदलेगा। 7 दिसंबर रविवार को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। वहीं, महाराष्ट्र, राजस्थान और मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

ब्रिटेन में खालिस्तान समर्थक बिजनेसमैन पर एक्शन: बैंक अकाउंट फ्रीज, बब्बर खालसा को मदद देने का शक

ब्रिटेन सरकार ने एंटी टेररिज्म कानून का इस्तेमाल करते हुए खालिस्तान समर्थक बिजनेसमैन गुरप्रीत सिंह रेहल के सभी बैंक खाते फ्रीज कर दिए हैं। रेहल पर भारत में सक्रिय खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा को आर्थिक मदद देने का शक है। इसके अलावा, ब्रिटिश सरकार ने 'बब्बर अकाली लहर' नामक एक ग्रुप पर भी बैन लगा दिया है, जो बब्बर खालसा के लिए प्रचार और फंड जुटाने का काम कर रहा था। सरकार ने रेहल को किसी भी कंपनी में डायरेक्टर बनने से भी रोक दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौसम पूर्वानुमान इंडिगो एयरलाइंस top news अर्थव्यवस्था बाबरी मस्जिद खबरें काम की
Advertisment