/sootr/media/media_files/2025/01/17/LE9nr2Ph56s1bUY64kmp.jpg)
trai-voice-only-recharge
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने पिछले महीने टेलीकॉम कंपनियों को वॉइस-ओनली प्लान लाने का आदेश दिया था। इसके तहत अब कंपनियों को 10 रुपए के टॉप-अप वाउचर लॉन्च करने होंगे और 90 दिनों की वैलिडिटी को बढ़ाकर 365 दिन करना होगा। यह फैसला देश के करीब 15 करोड़ 2G नेटवर्क यूजर्स और डुअल सिम ग्राहकों के लिए लाभदायक साबित होगा।
TRAI का बड़ा फैसला, आएंगे सस्ते रिचार्ज प्लान, ₹10 का भी रिचार्ज होगा
रिचार्ज प्लान में नए बदलाव
TRAI ने रिचार्ज प्लान में कई बड़े बदलाव किए हैं।
10 रुपए मूल्यवर्ग की सीमा समाप्त।
टेलीकॉम कंपनियां अब किसी भी कीमत का टॉप-अप वाउचर लॉन्च कर सकती हैं।
व्हाट्स एप पर किसान सम्मान निधि की फर्जी लिंक भेज शिक्षक के अकाउंट से उड़ाए 12 लाख
फिजिकल रिचार्ज के लिए कलर कोडिंग खत्म:
ऑनलाइन रिचार्ज की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए यह व्यवस्था समाप्त कर दी गई है।
STV की वैलिडिटी बढ़ी:
स्पेशल टैरिफ वाउचर (STV) की वैधता अब 90 दिनों से बढ़ाकर 365 दिन कर दी गई है।
लो... Jio लेकर आया अब ये मजेदार रिचार्ज प्लान, चुपके से घटा दिए 200 रुपए
वॉइस-ओनली प्लान कब तक लागू होगा?
TRAI ने 23 दिसंबर, 2024 को यह आदेश जारी किया था और कंपनियों को इसे लागू करने के लिए एक महीने का समय दिया गया था। उम्मीद की जा रही है कि जनवरी 2025 के अंत तक वॉइस-ओनली प्लान लॉन्च हो जाएंगे। इन प्लान्स के आने के बाद डेटा का उपयोग न करने वाले ग्राहकों को डेटा शुल्क नहीं चुकाना पड़ेगा।
सस्ते होंगे रिचार्ज प्लान्स!, TRAI लेकर आया कंपनियों के लिए नया प्रपोजलम
2G यूजर्स और डुअल सिम ग्राहकों को राहत
TRAI के इस फैसले से उन 15 करोड़ यूजर्स को सीधा फायदा होगा जो 2G नेटवर्क का उपयोग करते हैं। इसके अलावा, डुअल सिम उपयोग करने वाले ग्राहक भी सस्ते और लंबे समय तक चलने वाले प्लान का लाभ उठा सकेंगे।