ट्रेन रूट चेंज : खंडवा यार्ड रीमॉडलिंग और गेज परिवर्तन के चलते यात्री गाड़ियों का बदलेगा रूट

मध्य रेल के भुसावल मंडल के भुसावल-खंडवा खंड के बीच गेज परिवर्तन और खंडवा यार्ड रीमॉडलिंग कार्य के चलते कुछ यात्री गाड़ियों का रूट परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है।

Advertisment
author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ट्रेन रूट चैंज : मध्य रेल के भुसावल मंडल के भुसावल-खंडवा खंड के बीच गेज परिवर्तन और खंडवा यार्ड रीमॉडलिंग कार्य के चलते कुछ यात्री गाड़ियों का रूट परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है।

इन गाड़ियों का बदलेगा रूट...

1. गाड़ी संख्या 11057 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस 14 जुलाई से 21 जुलाई तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से परिवर्तित मार्ग वाया वसई रोड-सूरत-वडोदरा-रतलाम-भोपाल होते हुए जाएगी।

2. गाड़ी संख्या 11058 अमृतसर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस दिनांक 14 जुलाई से 21 जुलाई तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-रतलाम-वडोदरा-सूरत-वसई रोड होते हुए जाएगी।

3. गाड़ी संख्या 12361 आसनसोल-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस दिनांक 21 जुलाई को अपने प्रारंभिक स्टेशन से परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-नरखेड-बडनेरा-भुसावल होते हुए जाएगी।

4. गाड़ी संख्या 12485 नांदेड-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस दिनांक 22 जुलाई को अपने प्रारंभिक स्टेशन से परिवर्तित मार्ग वाया पूर्णा-अकोला-बडनेरा-नरखेड-इटारसी होते हुए जाएगी।

5. गाड़ी संख्या 12618 निजामुद्दीन-एर्नाकुलम एक्सप्रेस 22 जुलाई को अपने प्रारंभिक स्टेशन से परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-नरखेड-बडनेरा-भुसावल होते हुए जाएगी।

6. गाड़ी संख्या 12627 बैंगलोर-नयी दिल्ली एक्सप्रेस 21 जुलाई को अपने प्रारंभिक स्टेशन से परिवर्तित मार्ग वाया भुसावल-बडनेरा-नरखेड-इटारसी होते हुए जाएगी।

7. गाड़ी संख्या 12715 नांदेड-अमृतसर एक्सप्रेस 22 जुलाई को अपने प्रारंभिक स्टेशन से परिवर्तित मार्ग वाया पूर्णा-अकोला-बडनेरा-नरखेड-इटारसी होते हुए जाएगी।

8. गाड़ी संख्या 12753 नांदेड-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 16 जुलाई को अपने प्रारंभिक स्टेशन से परिवर्तित मार्ग वाया पूर्णा-अकोला-भुसावल-बडनेरा-नरखेड-इटारसी होते हुए जाएगी।

9. गाड़ी संख्या 12754 निजामुद्दीन-नांदेड एक्सप्रेस 17 जुलाई को अपने प्रारंभिक स्टेशन से परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-नरखेड-बडनेरा-अकोला-परभणी होते हुए जाएगी।

10. गाड़ी संख्या 12782 निजामुद्दीन-मैसूर एक्सप्रेस 22 जुलाई को अपने प्रारंभिक स्टेशन से परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-नरखेड-बडनेरा-भुसावल होते हुए जाएगी।

11. गाड़ी संख्या 17019 हिसार-हैदराबाद एक्सप्रेस 16 जुलाई को अपने प्रारंभिक स्टेशन से परिवर्तित मार्ग वाया रतलाम-वडोदरा-सूरत-जलगांव होते हुए जाएगी।

12. गाड़ी संख्या 17020 हैदराबाद-हिसार एक्सप्रेस 20 जुलाई को अपने प्रारंभिक स्टेशन से परिवर्तित मार्ग वाया जलगांव-सूरत-वडोदरा-रतलाम होते हुए जाएगी।

13. गाड़ी संख्या 19435 अहमदाबाद-आसनसोल एक्सप्रेस 18 जुलाई को अपने प्रारंभिक स्टेशन से परिवर्तित मार्ग वाया वसई रोड-सूरत-वडोदरा-रतलाम-भोपाल होते हुए जाएगी।

14. गाड़ी संख्या 19436 आसनसोल-अहमदाबाद एक्सप्रेस 20 जुलाई को अपने प्रारंभिक स्टेशन से परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-रतलाम-वडोदरा-सूरत-वसई रोड होते हुए जाएगी।

15. गाड़ी संख्या 19483 अहमदाबाद-बरोनी एक्सप्रेस 15 जुलाई 22 जुलाई तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से परिवर्तित मार्ग वाया सूरत-वडोदरा-रतलाम-भोपाल होते हुए जाएगी।

16. गाड़ी संख्या 19484 बरोनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस 14 जुलाई से 20 जुलाई तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-रतलाम-वडोदरा-सूरत होते हुए जाएगी।

17. गाड़ी संख्या 20104 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 21 जुलाई को अपने प्रारंभिक स्टेशन से परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-नरखेड-बडनेरा-भुसावल होते हुए जाएगी।

18. गाड़ी संख्या 22947 सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस 16 जुलाई और 20 जुलाई को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया वडोदरा-रतलाम-भोपाल होते हुए जाएगी।

19. गाड़ी संख्या 22948 भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस 15 जुलाई और 18 जुलाई को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-रतलाम-वडोदरा होते हुए जाएगी।

thesootr links

  द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

पश्चिम मध्य रेल ट्रेन रूट चैंज भुसावल-खंडवा खंड