अक्सर लोग ट्रैफिक जाम में फंसते हैं। खासकर बड़े शहरों में जाम हमेशा लोगों के लिए परेशानी बना रहता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा। वीडियो में रेलवे फाटक खुला दिख रहा है। वाहनों की आवाजाही बनी हुई है, एक ट्रेन दूर खड़ी दिख रही है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि बेंगलुरु ( Bengaluru ) में ट्रैफिक जाम के चलते ट्रेन फंस गई है। वीडियो सामने आने के बाद रेलवे ने इस पर बयान जारी किया है।
फंसी ट्रेन का वीडियो वायरल
अमूमन ट्रेन के आने पर रेलवे फाटक बंद कर दिया जाता है जिससे कि ट्रैफिक रुक जाए और ट्रेन आसानी से वहां से निकल जाए। बेंगलुरु का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लग रहा है कि शहर के ट्रैफिक जाम के सामने ट्रेन ने भी अपने हथियार डाल दिए हैं। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि रेलवे फाटक पर ट्रैफिक अधिक होने के कारण ट्रेन को वहां से गुजरने के लिए इंतजार करना पड़ा। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में भी ये साफ देखा भी जा सकता है।
Train stuck in BluruTraffic(Munnekolala LevelCrossing near ORR)!! Funny.But true.We need to hasten #BluruSubRailProject which will result in ELIMINATION of 26 LEVEL CROSSINGs across City @VSOMANNA_BJP.Pls ensure war-footing work,esp on Corridor1.We need to ACT FAST @CMofKarnataka pic.twitter.com/Pi6mVkrdPG
— Rajkumar Dugar (@rajdugar) September 25, 2024
ये भी पढ़ें...राष्ट्रीय पक्षी मोर के साथ बर्बरता का वीडियो वायरल : सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं
रेलवे ने बताई सच्चाई
वीडियो के सामने आने के बाद रेलवे ने इस पर अपना बयान जारी किया है। साउथ वेस्टर्न रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रेन को तकनीकी समस्या के कारण मुन्नेकोल्लाला गेट के पास रोका गया था। ट्रेन ट्रैफिक में नहीं फंसी थी। उन्होंने बताया कि लोको पायलट को ट्रेन में तकनीकी समस्या आभास होने पर उसे वहीं रोक दिया गया। उन्होंने बताया कि यातायात प्रभावित न हो इसलिए रेलवे फाटक को खोल दिया गया था। आपको बता दें कि वीडियो में जो ट्रेन दिख रही थी, वह यशवंतपुर-कोचुवेली गरीब रथ एक्सप्रेस ( Yeshvantpur-Kochuveli Garib Rath ) है, जिसे तकनीकी समस्या के कारण रोका गया था।
गौरतलब है कि बेंगलुरु शहर ( Bengaluru traffic issue ) ट्रैफिक जाम की वजह से अक्सर चर्चा में रहता है। हाल ही में X पर एक शख्स ने Google मैप्स का स्क्रीनशॉट शेयर कर बताया था कि पूरे बेंगलुरु में एक ही वक्त कहां-कहां जाम लगा हुआ है।
thesootr links
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें