बेंगलुरु के ट्रैफिक में फंस गई ट्रेन! वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे ने दी सफाई

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा। वीडियो में रेलवे फाटक खुला दिख रहा है। वाहनों की आवाजाही बनी हुई है, एक ट्रेन दूर खड़ी दिख रही है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि बेंगलुरु में ट्रैफिक जाम के चलते ट्रेन फंस गई है।

Advertisment
author-image
Sourabh Bhatnagar
New Update
traffic jam
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

अक्सर लोग ट्रैफिक जाम में फंसते हैं। खासकर बड़े शहरों में जाम हमेशा लोगों के लिए परेशानी बना रहता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा। वीडियो में रेलवे फाटक खुला दिख रहा है। वाहनों की आवाजाही बनी हुई है, एक ट्रेन दूर खड़ी दिख रही है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि बेंगलुरु ( Bengaluru ) में ट्रैफिक जाम के चलते ट्रेन फंस गई है। वीडियो सामने आने के बाद रेलवे ने इस पर बयान जारी किया है।

ये भी पढ़ें...बेशर्मी की हदें पार : राजा भोज की प्रतिमा के सामने तालाब में पेशाब करता दिखा युवक, वीडियो वायरल

फंसी ट्रेन का वीडियो वायरल

अमूमन ट्रेन के आने पर रेलवे फाटक बंद कर दिया जाता है जिससे कि ट्रैफिक रुक जाए और ट्रेन आसानी से वहां से निकल जाए। बेंगलुरु का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लग रहा है कि शहर के ट्रैफिक जाम के सामने ट्रेन ने भी अपने हथियार डाल दिए हैं। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि रेलवे फाटक पर ट्रैफिक अधिक होने के कारण ट्रेन को वहां से गुजरने के लिए इंतजार करना पड़ा। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में भी ये साफ देखा भी जा सकता है।

ये भी पढ़ें...राष्ट्रीय पक्षी मोर के साथ बर्बरता का वीडियो वायरल : सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं

रेलवे ने बताई सच्चाई

वीडियो के सामने आने के बाद रेलवे ने इस पर अपना बयान जारी किया है। साउथ वेस्टर्न रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रेन को तकनीकी समस्या के कारण मुन्नेकोल्लाला गेट के पास रोका गया था। ट्रेन ट्रैफिक में नहीं फंसी थी। उन्होंने बताया कि लोको पायलट को ट्रेन में तकनीकी समस्या आभास होने पर उसे वहीं रोक दिया गया। उन्होंने बताया कि यातायात प्रभावित न हो इसलिए रेलवे फाटक को खोल दिया गया था। आपको बता दें कि वीडियो में जो ट्रेन दिख रही थी, वह यशवंतपुर-कोचुवेली गरीब रथ एक्सप्रेस ( Yeshvantpur-Kochuveli Garib Rath ) है, जिसे तकनीकी समस्या के कारण रोका गया था।

गौरतलब है कि बेंगलुरु शहर ( Bengaluru traffic issue ) ट्रैफ‍िक जाम की वजह से अक्‍सर चर्चा में रहता है। हाल ही में X पर एक शख्‍स ने Google मैप्स का स्क्रीनशॉट शेयर कर बताया था क‍ि पूरे बेंगलुरु में एक ही वक्‍त कहां-कहां जाम लगा हुआ है।

thesootr links

  द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

वायरल वीडियो Hindi News हिंदी न्यूज बेंगलुरु ट्रैफिक जाम ट्रेन फंसी वीडियो वायरल यशवंतपुर-कोचुवेली गरीब रथ बेंगलुरु ट्रैफिक समस्या