गुरुग्राम में ट्रंप टावर ब्रांड के दूसरे प्रोजेक्ट ने रियल एस्टेट बाजार में इतिहास रच दिया है। स्मार्टवर्ल्ड डेवलपर्स और ट्रिबेका डेवलपर्स के संयुक्त सहयोग से बने इस अल्ट्रा-लग्जरी प्रोजेक्ट की सभी 298 यूनिट्स लॉन्च के पहले ही दिन बिक गईं, जिनकी कुल बुकिंग राशि 3,250 करोड़ रही। इनमें 125 करोड़ की पेंटहाउस यूनिट्स भी शामिल थीं। 8 करोड़ से 15 करोड़ की कीमत वाली इन प्रीमियम रेजिडेंशियल यूनिट्स की डिमांड ने भारत में ब्रांडेड लग्जरी रियल एस्टेट की बढ़ती स्वीकार्यता को स्पष्ट रूप से दर्शाया।
51 मंजिला इस टॉवर का निर्माण स्मार्टवर्ल्ड द्वारा किया जा रहा है, जबकि ट्रिबेका ने ब्रांड और मार्केटिंग की जिम्मेदारी संभाली है। ट्रंप टावर ब्रांड का यह दूसरा प्रोजेक्ट है, जबकि पहला दिल्ली-एनसीआर प्रोजेक्ट 2018 में लॉन्च हुआ था और अब डिलीवरी के लिए तैयार है। इस बेमिसाल बिक्री से यह भारत की सबसे बड़ी प्रीमियम डील्स में शामिल हो गया है।
ये खबर भी पढ़िए... मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जबलपुर को दी शिक्षा क्षेत्र की ऐतिहासिक सौगात
गुरुग्राम में ट्रंप टावर की शानदार वापसी
गुरुग्राम के प्रीमियम रियल एस्टेट बाजार में ट्रंप टावर ब्रांड की वापसी ने बड़ी हलचल मचा दी है। ट्रिबेका और स्मार्टवर्ल्ड डेवलपर्स के सहयोग से यह नया प्रोजेक्ट लॉन्च होते ही लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब रहा। लॉन्च के पहले दिन ही 3,250 करोड़ की रिकॉर्ड बुकिंग हुई, जो भारत में लग्जरी प्रॉपर्टी बाजार में एक नया मील का पत्थर साबित हुआ।
ये खबर भी पढ़िए... पाकिस्तान हाई कमीशन के अफसर को तुरंत भारत छोड़ने का आदेश: जानें क्या है वजह
लॉन्च के पहले दिन बिके सभी फ्लैट
इस प्रोजेक्ट में कुल 298 फ्लैट्स थे, जिनकी कीमत 8 करोड़ से 15 करोड़ रुपए के बीच थी। इनमें अल्ट्रा-लग्जरी पेंटहाउसेस भी शामिल थीं जिनकी कुल कीमत ₹125 करोड़ रही। खास बात यह रही कि ये सभी यूनिट्स लॉन्च के पहले ही दिन बिक गईं, जो किसी भी लग्जरी रियल एस्टेट प्रोजेक्ट के लिए एक असाधारण उपलब्धि है।
ये खबर भी पढ़िए... विस उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने मंत्री विजय शाह और भूपेन्द्र सिंह पर उठाए सवाल
अल्ट्रा-लग्जरी सेगमेंट में बढ़ती मांग
इस बुकिंग ट्रेंड से स्पष्ट है कि भारत में अल्ट्रा-लग्जरी रियल एस्टेट की मांग लगातार बढ़ रही है। ट्रंप ब्रांड की विश्वसनीयता और डिजाइन व कंस्ट्रक्शन की अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता ने हाई-नेटवर्थ इंडिविजुअल्स को आकर्षित किया। इससे भारत में लग्जरी जीवनशैली की ओर झुकाव का भी संकेत मिलता है।
ये खबर भी पढ़िए... आखिर क्यों बढ़े रहे हैं एमपी में साल दर साल बढ़ रहे सिजेरियन ऑपरेशन
स्मार्टवर्ल्ड और ट्रिबेका का संयुक्त प्रयास
स्मार्टवर्ल्ड इस प्रोजेक्ट के निर्माण, कस्टमर सर्विस और हैंडलिंग की जिम्मेदारी निभा रहा है, जबकि ट्रंप ब्रांड की भारत में एंट्री करवाने वाली ट्रिबेका इसकी मार्केटिंग और रणनीति का संचालन कर रही है। ट्रिबेका के कल्पेश मेहता पिछले 13 वर्षों से ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन के भारत में प्रमुख भागीदार हैं।
भारत में ट्रंप ब्रांड की मजबूत मौजूदगी
भारत में अब तक कुल 5 ट्रंप-ब्रांडेड हाई-राइज रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट्स मौजूद हैं, जो मुंबई, पुणे, कोलकाता और गुरुग्राम में स्थित हैं। इससे पता चलता है कि ट्रंप ब्रांड को भारत के लग्जरी होम बायर्स के बीच व्यापक स्वीकार्यता मिल रही है।
डोनाल्ड ट्रम्प : hindi news | देश दुनिया न्यूज