UGC NET Exam Date Announced : बीते दिनों रद्द हुई UGC NET परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान हो गया है। ये परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी।
इससे पहले परीक्षा को ऑफलाइन मोड पर OMR शीट के जरिए लिया गया था। 18 जून को परीक्षा होने के बाद अगले ही दिन 19 जून को इसे रद्द कर दिया गया था।
पेपर लीक के कारण रद्द हुई परीक्षा
18 जून को हुई नेट परीक्षा के संबंध में पेपर लीक के इनपुट प्राप्त हुए थे। साइबर क्राइम थ्रेट एनालिटिक्स यूनिट (NCTAU) ने UGC को इन पेपर लीक इनपुट की जानकारी दी थी। ऐसे में एनटीए द्वारा पेपर के अगले ही दिन 19 जून को इसके रद्द होने की घोषणा कर दी गई थी।
18 जून को नेट की परीक्षा 2 शिफ्ट में हुई थी। देशभर में 11 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने ये पेपर दिया था। यूजीसी नेट की परीक्षा 83 विषयों में होती है। यह परीक्षा शिक्षा संस्थानों में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने और पीएचडी कोर्स मे एडमिशन के लिए कराई जाती है।
ये खबर भी पढ़िए...
नई संसद में वक्ताओं का टोटा , जानें क्यों मेडन स्पीच देने का मौका दे रहे सभापति
तीन परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान
यूजीसी नेट 2024 के अलावा बीते दिनों कुछ और परीक्षाओं को स्थगित किया गया था। NTA ने अब इनकी भी नई तारीखों का ऐलान कर दिया है।
NCET 2024 की परीक्षा अब 10 जुलाई को होगी। Joint CSIR UGC NET 25 से 27 जुलाई के बीच आयोजित की जाएगी। जबकि UGC NET 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच होगी।
परीक्षाओं की नई तारीख-ये खबर भी पढ़िए...
UGC NET में हुए बड़े बदलाव, परीक्षा की तारीख बदली, इस बार से लागू होंगे ये नियम
कंप्यूटर बेस्ड होगी नेट की परीक्षा
यूजीसी नेट जून 2024 की परीक्षा इस बार कंप्यूटर बेस्ड होगी। इससे पहले भी यह परीक्षा ऑनलाइन ही होती आ रही थी। हालांकि 18 जून को यूजीसी नेट 2024 परीक्षा को ओएमआर शीट के माध्यम से ऑफलाइन तरीके से आयोजित किया गया था। जिसके कारण सभी विषयों के पेपर दो शिफ्ट में एक ही दिन हो गए थे।
पेपर लीक के इनपुट के चलते परीक्षा रद्द हुई। अब दोबारा होनी वाली परीक्षा फिर ऑनलाइन मोड में होगी। परीक्षार्थियों को कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम देना होगा।
ये खबर भी पढ़िए...
CSIR-UGC-NET की परीक्षा स्थगित, 25-27 जून के बीच होने थे एग्जाम