नई संसद में वक्ताओं का टोटा , जानें क्यों मेडन स्पीच देने का मौका दे रहे सभापति

आपने देखा होगा कि संसद में सदस्य अक्सर कम समय देने को लेकर शिकायत करते हैं। वे कहते है कि उन्हें अपनी बात रखने के लिए पर्याप्त समय नहीं दिया जाता लेकिन शुक्रवार को राज्यसभा में इसके उलट नजारा देखने को मिला।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
New Delhi Rajya Sabha proceedings opposition walkout lack speakers
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

NEW DELHI.  संसद के चालू सत्र के पांचवे दिन उच्च सदन राज्यसभा में एक अलग ही नजारा देखने को मिला। राज्यसभा में वक्ताओं का टोटा नजर आया और अपनी स्पीच पूरी कर चुके वक्ता से पीठासीन ने कहा- अपनी बात पूरी कहें, जिसे सुनकर वक्ता चौंके, और फिर पीठासीन ने दोहराया कि अपनी बात पूरी कहें, और भी कुछ कहना चाहें तो। 

राज्यसभा में क्या कुछ हुआ... 

दरअसल हुआ ये कि बीजेपी के महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल सुखदेवराव बोंडे सदन में अपनी बात रख रहे थे, बीजेपी सांसद ने अपनी बात पूरी करने के बाद जैसे ही कहा कि अपने शब्दों को विराम देता हूं, जय हिंद जय भारत... आसन से पीठासीन घनश्याम तिवाड़ी ने कहा अपनी बात पूरी कहें, सांसद अनिल बोंडे को जब समझ नहीं आया तब पीठासीन ने फिर दोहराया अपनी बात पूरी कहें, और भी कुछ कहना चाहें तो।

हंस पड़े सभापति जगदीप धनखड़

पीठासीन के इतना कहने के बाद बीजेपी सांसद बोंडे ने फिर से बोलना शुरू किया। हालांकि, जल्द ही बीजेपी सांसद बोंडे ने कहा कि वह अपनी बात अब पूरी करना चाहते हैं। जब उन्होंने कहा कि सम ऑफ करना चाहता हूं, तब तक आसन पर आ चुके सभापति जगदीप धनखड़ भी हंस पड़े। 

सांसद बोंडे से ठीक पहले बिहार से बीजेपी सांसद भीम सिंह अपनी बात रख रहे थे। तब आसन पर उपसभापति हरिवंश थे, हरिवंश ने भीम सिंह को टोका और कहा कि आपका समय पूरा हो गया है, अपनी बात पूरी करिए। भीम सिंह ने इस पर कहा- समय पूरा हो गया है तो मैं अपनी बात भी पूरी कर दे रहा हूं, भीम सिंह ने वहीं अपनी बात समाप्त कर दी।

ये खबर भी पढ़ें... दिल्ली और जबलपुर एयरपोर्ट हादसे को लेकर कांग्रेस का मोदी सरकार पर निशाना , प्रियंका गांधी ने पूछा- क्या PM लेंगे जिम्मेदारी?

मिलिंद देवड़ा के साथ भी ऐसा ही हुआ... 

कुछ ऐसा ही सांसद मिलिंद देवड़ा की स्पीच के दौरान भी देखने को मिला। मिलिंद देवड़ा ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि मैं अपना भाषण समाप्त करने के पहले, तब तक देवड़ा की नजर टाइम पर पड़ी, उन्होंने कहा- सॉरी सर मैं पहले ही 22 मिनट ले चुका हूं, इस पर पीठासीन सभापति जगदीप धनखड़ ने उनसे अपना भाषण जारी रखने के लिए कहा और बोले- ये मेडेन स्पीच है, फिर मिलिंद देवड़ा ने अपना भाषण पूरा किया।

ये खबर भी पढ़ें... Chhattisgarh : एसीबी ने 4 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को रंगे हाथ पकड़ा , किसान से इसलिए मांगी थी घूस

विपक्ष का हंगामा, दो बार स्थगित हुई कार्यवाही

दरअसल, विपक्षी सांसदों ने राज्यसभा से वॉकआउट कर दिया है, बीजेपी सांसद डॉक्टर सुधांशु त्रिवेदी ने विपक्ष के हंगामे के बीच राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू की। विपक्ष के हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी। सुधांशु त्रिवेदी की स्पीच के दौरान ही विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और अन्य विपक्षी नेता वेल में आ गए।

संसदीय इतिहास का सबसे दागी दिन

सभापति ने इसे संसदीय इतिहास का सबसे दागी दिन बताया। खड़गे ने सदन के बाहर कहा कि सभापति ने अनदेखा किया, सभापति ने सदन की कार्यवाही शुरू होने पर खड़गे के बयान और आचरण को पीड़ादायक बताते हुए कहा कि जो कदम उठाने चाहिए, उठाए जा रहे हैं, हमारा ऑफिस एक्शन में है।

ये खबर भी पढ़ें... Chhattisgarh : बिल्डिंग की 8वीं मंजिल से महिला ने लगाई छलांग , सिर फटने से हुई मौत

विपक्षी सांसदों ने किया वॉकआउट

विपक्षी सांसदों ने इसके बाद वॉकआउट कर दिया। विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, राजीव शुक्ला समेत विपक्ष के तमाम नेता जिन्हें राज्यसभा में बोलना था, उनके मौजूद नहीं होने से समय की अधिकता हो गई। गौरतलब है कि वक्ताओं की संख्या के आधार पर ही समय आवंटित किया जाता है कि किसे कितनी देर बोलने की इजाजत दी जाए। विपक्षी सांसदों के सदन में न होने से समय की अधिकता हो गई।

ये खबर भी पढ़ें... इंदौर के 7 पटवारियों की लापरवाही, कलेक्टर ने दो को किया सस्पेंड , बाकी के वेतन काटने के आदेश

राज्यसभा में वक्ताओं की कमी, राज्यसभा की कार्यवाही, जगदीप धनखड़, राज्यसभा सांसद, राज्यसभा न्यूज, नई दिल्ली न्यूज

राज्यसभा राज्यसभा की कार्यवाही राज्यसभा सांसद नई दिल्ली न्यूज जगदीप धनखड़