/sootr/media/media_files/2025/12/21/under-19-asia-cup-final-2025-12-21-17-21-23.jpg)
Dubai. पाकिस्तान ने दूसरी बार अंडर-19 एशिया कप जीत लिया। टीम ने रविवार को भारत को 191 रन से हराया। दुबई के ICC एकेडमी में पाकिस्तान ने 348 रन का लक्ष्य रखा। समीर मिन्हास ने 172 रन की शानदार पारी खेली। भारत 26.1 ओवर में 159 रन बनाकर ऑलआउट हो गया। ओपनर वैभव सूर्यवंशी 26 रन पर आउट हुए। दीपेश देवेंद्रन ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से अली रजा ने 4 विकेट लिए। मोहम्मद सय्याम, हुजैफा अहसान और अब्दुल सुभान को 2-2 विकेट मिले।
भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। पाकिस्तान ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 347 रन बनाए। समीर मिन्हास ने 172 रन की पारी खेली। अहमद हुसैन ने 56 रन बनाए। भारत की ओर से दीपेश देवेंद्रन ने 3 विकेट लिए। खिलन पटेल और हेनिल पटेल को 2-2 विकेट मिले। कनिष्क चौहान ने एक विकेट लिया।
भारत ने जीता टॉस
अंडर-19 एशिया कप 2025 का फाइनल 21 दिसंबर को दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 347 रन बनाए। समीर मिन्हास ने 172 रन की शानदार पारी खेली।
भारत की खराब शुरूआत
भारत ने 9 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 68 रन बनाए। अभिज्ञान कुंडू और वेदांत त्रिवेदी क्रीज पर हैं। विहान मल्होत्रा 7, वैभव सूर्यवंशी 26, आरोन जॉर्ज 16 और आयुष म्हात्रे 2 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान के लिए अली रजा ने 2 विकेट लिए। अब्दुल सुभान और मोहम्मद सय्याम को 1-1 विकेट मिला।
पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में बांग्लादेश को हराकर फाइनल में पहुंची। भारत ने बारिश से प्रभावित सेमीफाइनल में श्रीलंका को हराया। इस मैच में दीपेश देवेंद्रन ने तीन विकेट लिए। हेनिल पटेल और खिलन पटेल को दो-दो विकेट मिले। कनिष्क चौहान को एक सफलता मिली।
MP Weather Update : प्रदेश में ठंड और घने कोहरे का डबल अटैक, कई शहरों में पारा गिरा
RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान : संघ को BJP के चश्मे से देखना बंद करें
ऐसे है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत: आयुष महात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, एरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, खिलन पटेल, दीपेश देवेंद्रेन, किशन कुमार सिंह, हेनिल पटेल।
पाकिस्तान: उस्मान खान, समीर मिन्हास, अहमद हुसैन, फरहान यूसुफ (कप्तान), हमजा जहूर (विकेटकीपर), हुजैफा अहसान, निकाब शफीक, अब्दुल सुभान, मोहम्मद सैय्याम, मोहम्मद शयान और अली रजा।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us