एग्जाम सेंटर पर हिजाब उतारने को लेकर विवाद, छात्राओं ने छोड़ी 10वीं की परीक्षा

हिजाब हमेशा से चर्चाओं में रहा है। कभी इसे लेकर समर्थन होता है तो कभी विरोध। अब एक बार फिर से हिजाब विवाद सामने आया है। एक स्कूल में परीक्षा देने गई छात्राओं से हिजाब उतारने को कहा गया, पर छात्राओं ने मना कर दिया।

Advertisment
author-image
Raj Singh
New Update
Hijab controversy
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भारत में NEET, JEE और UPSC जैसी प्रमुख परीक्षाओं में हिजाब विवाद सुर्खियों में रहा है। अब यूपी बोर्ड की परीक्षा में भी इसी तरह का मामला सामने आया है। सोमवार ( 24 फरवरी ) को यूपी बोर्ड परीक्षा के पहले दिन जौनपुर स्थित सर्वोदय इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर हिजाब हटाने को लेकर छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी। इस घटना ने इलाके में हलचल मचा दी है।

परीक्षा केंद्र पर विवाद

दरअसल, सर्वोदय इंटर कॉलेज के परीक्षा केंद्र पर सुबह मॉडर्न कान्वेंट स्कूल के हाई स्कूल के छात्र हिंदी परीक्षा देने पहुंचे थे। परीक्षा केंद्र पर प्रवेश करते समय, सभी परीक्षार्थियों की चेकिंग की जा रही थी। छात्राओं के हिजाब में प्रवेश करने पर जांच कर रहे शिक्षकों ने उन्हें हिजाब उतारने का आदेश दिया। हिजाब उतारने की मांग पर छात्राओं ने विरोध किया। उन्होंने हिजाब उतारने से साफ इनकार कर दिया और प्रवेश न मिलने पर अपने पेरेंट्स को इसकी जानकारी दी। इसके बाद, बिना परीक्षा दिए वे घर लौट गईं।

ये भी खबर पढें... हिजाब विवाद में अल-कायदा की एंट्री, मुस्कान के लिए जवाहिरी ने पढ़ी कविता

पेरेंट्स का आरोप

वहीं इस पूरे मामले को लेकर छात्राओं के पेरेंट्स ने आरोप लगाया कि छात्राओं से कहा गया था कि वे हिजाब उतारें, जबकि उनके चेहरे पहले से खुले थे। इसके बावजूद, परीक्षा में बैठने का अवसर नहीं दिया गया। इस कारण दस छात्राएं परीक्षा से नहीं दे पाईं।

ये भी खबर पढें... हिजाब विवाद पर भोपाल काजी बोले- जैसी धार्मिक मान्यता, वैसे कपड़े पहनने की आजादी

स्कूल प्रबंधन का बयान

मॉडर्न कान्वेंट स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. आबिद ने कहा कि किसी भी गाइडलाइन में हिजाब हटाने का निर्देश नहीं है। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र पर ऐसा निर्देश दिया गया था, जिसके कारण छात्राएं परीक्षा छोड़ने को मजबूर हुईं। वहीं, सर्वोदय इंटर कॉलेज के व्यवस्थापक दिनेश कुमार गुप्त ने हिजाब उतारने के आरोप को नकारते हुए कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ था।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

 

उत्तर प्रदेश समाचार हिजाब विवाद उत्तर प्रदेश यूपी एग्जाम छात्रा जौनपुर जौनपुर न्यूज