यूपी में पोस्टमार्टम से पहले युवक को आया होश, डॉक्टरों के छूटे पसीने

यूपी के मेरठ में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिस युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित किया था, पोस्टमार्टम हाउस में वह अचानक कराहने लगा। यह देख वहां मौजूद स्टाफ घबरा गया और उसे दोबारा अस्पताल ले जाया गया।

Advertisment
author-image
Madhav Singh
New Update
merut medicle collage
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

यूपी के मेरठ में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक युवक को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि वह जिंदा था। जैसे ही पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही थी, तो युवक कराहने लगा। यह देख वहां मौजूद स्टाफ की चीखें निकल गईं। तुरंत ही उसे दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

क्या है पूरा मामला

बताते चलें कि यह पूरा मामला मेरठ के मेडिकल कॉलेज का है। सरूरपुर थाना इलाके के गोटका गांव का रहने वाला शगुन शर्मा अपने रिश्तेदार के साथ बाइक से बहन की शादी के कार्ड बांटने जा रहा था, तभी सरधना के अटेरना पुल के पास एक अज्ञात वाहन की टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पहले सरूरपुर अस्पताल और फिर मेडिकल के लिए रेफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद शव को मोर्चरी भेज दिया गया।

4 दिन पहले हुई मौत, बेटे के शव के साथ रह रहे थे दृष्टिहीन माता-पिता

युवक को दोबारा अस्पताल ले जाया गया

पोस्टमार्टम हाउस के बाद युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर्स की टीम भी मौके पर पहुंच गई और शगुन की जांच शुरू कर दी। सभी डॉक्टर्स परेशान थे कि जिसे मृत घोषित किया गया था वो जिंदा कैसे हो गया। जानकारी लगते ही कई डॉक्टर्स अस्पताल पहुंचे और जांच शुरू कर दी गई। 

रायपुर कलेक्टर के ADC ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखी ऐसी बातें

नहीं था किसी के पास कोई जवाब

इस मामले में युवक शगुन शर्मा को जिंदा देखकर डॉक्टर्स ही नहीं बल्कि पूरे स्टाफ को पसीना आ गया। किसी को समझ नहीं आ रहा था कि क्या हो रहा है। वहीं शगुन के परिजन बार-बार डॉक्टर्स से उसके स्वास्थ्य के बारे में पूछ रहे थे, लेकिन किसी के पास कोई जवाब नहीं था। 

स्टेशन से बाहर चाय पीने आए युवक को कहासुनी के बाद घोंपे चाकू, मौत

क्या कहा डॉक्टर ने 

डॉक्टरों की टीम ने युवक की दोबारा से ईसीजी कराई तो ब्लैंक प्लेटलाइन आई। मतलब हार्ट बीट नहीं चल रही थी। इस बारे में मेडिकल कॉलेज के एचओडी न्यूरो सर्जन डॉ.अखिल प्रकाश ने कहा कि शगुन जिस कंडीशन में आया था उसका ब्रेन डेड था। इसके बाद हार्ट बीट भी रुक गई थी। परिजनों की शंका दूर करने के लिए दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन शगुन मृत ही था। 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

यूपी क्राइम न्यूज Accident जिंदा युवक का पोस्टमार्टम मेरठ मेडीकल कॉलेज UP News पोस्टमार्टम के लिए भेजा पोस्टमार्टम रिपोर्ट